Sirmaur Crime News: माँ-बेटी पाँवटा साहिब के भगवानपुर में कर रही थी चिट्टे का धंधा, एक युवक भी पुलिस की गिरफ्त में ddnewsportal.com

Sirmaur Crime News: माँ-बेटी पाँवटा साहिब के भगवानपुर में कर रही थी चिट्टे का धंधा, एक युवक भी पुलिस की गिरफ्त में ddnewsportal.com

Sirmaur Crime News: माँ-बेटी पाँवटा साहिब के भगवानपुर में कर रही थी चिट्टे का धंधा, एक युवक भी पुलिस की गिरफ्त में

पाँवटा साहिब में चिट्टे का कारोबार अब गांवों तक पहुंचने लगा है। आलम ये है कि चंद पैसों  के लालच में महिलाएं भी इस धंधे में आ चुकी है। पुलिस द्वारा भगवानपुर गांव में माँ-बेटी को गिरफ्तार करना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। दरअसल, जिला सिरमौर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हूई कि दो महिला चिट्टा तस्कर शहीदा बेगम पत्नी युसुफ गांव भगवानपुर, पोस्ट ऑफिस पिपलीवाला,  तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर तथा उसकी बेटी हसीन फातिमा पत्नी अली जान निवासी गांव फेजपुर पोस्ट ऑफिस ताजेवाला तहसील छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा की रहने वाली है। जो गांव भगवानपुर मे  चिट्टा/ स्मैक बेचने का धंधा काफी समय से कर रही  है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान उक्त दोनों महिलाओं हसीन फातिमा तथा शहीदा  बेगम के कब्जे से 14.19 ग्राम चिट्टा/स्मैक मादक पदार्थ एवं करंसी नोट कुल 8500/- बरामद करने मे सफलता प्राप्त की। दोनों आरोपी महिलाओं को  गिरफ्तार कर उनके  ख़िलाफ़ पुलिस थाना माजरा मे ND&PS एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।


                      
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस को सूचना मिली कि एक चिट्टा तस्कर शाहरुख़ सुपुत्र स्वर्गीय गुलज़ार निवासी गांव भगवानपुर पोस्ट ऑफिस पिपलीवाला तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर का रहने वाला है, जो चिट्टा/ स्मैक बेचने का धंधा काफी समय से कर रहा है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति शाहरुख़ के  रिहाईशी मकान / कब्जे से 7.25 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा/स्मैक बरामद करने मे सफलता प्राप्त की। आरोपी को  गिरफ्तार कर उसके ख़िलाफ़ थाना माजरा मे ND&PS एक्ट के तहत  मुक़दमा दर्ज कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है । 


एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने क।आ कि उपरोक्त दोनों मामले के तीनों आरोपियों को गुरुवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जहां से उनको पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि यह ज्ञात किया जा सके की यह तस्कर चिट्टा/ स्मैक कहाँ से लेकर आते है तथा जिला मे किन-किन लोगों को बेचते है। नशे के ख़िलाफ़ सिरमौर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही भविष्य मे लगातार आगे भी जारी रहेगी।