HP Police News: स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने ऑफिसर्स को दिया आधुनिक जांच प्रशिक्षण, नये कानून से नई दिशा... ddnewsportal.com

HP Police News: स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने ऑफिसर्स को दिया आधुनिक जांच प्रशिक्षण, नये कानून से नई दिशा... ddnewsportal.com

HP Police News: स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने ऑफिसर्स को दिया आधुनिक जांच प्रशिक्षण, नये कानून से नई दिशा...

पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश अशोक तिवारी, आईपीएस के दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर प्रयासों से, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधक ब्यूरो, शिमला की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ब्यूरो के अन्वेषण अधिकारियों को नवीन संशोधित कानूनों — भारतीय न्याय संहिता, 2023; भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023; तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 — के प्रावधानों से व्यावहारिक रूप से अवगत कराना तथा उन्हें अन्वेषण के दौरान उनके प्रभावी उपयोग हेतु तैयार करना था। कार्यक्रम में ब्यूरो की विभिन्न इकाइयों से 26 अन्वेषण अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण सत्रों का संचालन प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा किया गया, जिसमें सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (CDTI), चंडीगढ़ के उप-पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा, संयुक्त निदेशक अभियोजन, संदीप अत्री, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, पालमपुर के वरिष्ठ प्रशिक्षकगण, तथा राज्य फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, जुन्गा के विशेषज्ञ आशीष मौहिला शामिल रहे, जिन्होंने डिजिटल अन्वेषण पर विशेष सत्र लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधक ब्यूरो, वीरेंद्र कालिया द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “नवीन कानूनों की समझ और उनका सही प्रयोग, पारदर्शी और निष्पक्ष अन्वेषण की आधारशिला है।”

प्रशिक्षण के समन्वयक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि ब्यूरो द्वारा अन्वेषण अधिकारियों की ज्ञान वृद्धि, प्रोफेशनलिज़्म और अन्वेषण की गुणवत्ता में सुधार हेतु इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।

यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारियों के लिए व्यावहारिक, इंटरैक्टिव और ज्ञानवर्धक रहा, जिससे उन्हें नवीन कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ आधुनिक अन्वेषण पद्धतियों की गहन जानकारी प्राप्त हुई।