Sirmour Crime News: अफीम की बड़ी खेप के साथ एक गिरफ्तार, उत्तराखंड से हिमाचल लाया जा रहा था नशे का जखीरा ddnewsportal.com

Sirmour Crime News: अफीम की बड़ी खेप के साथ एक गिरफ्तार, उत्तराखंड से हिमाचल लाया जा रहा था नशे का जखीरा ddnewsportal.com

Sirmour Crime News: अफीम की बड़ी खेप के साथ एक गिरफ्तार, उत्तराखंड से हिमाचल लाया जा रहा था नशे का जखीरा

सिरमौर पुलिस ने उत्तराखंड से हिमाचल लाया जा रहा नशे के जखीरे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से 58.35 ग्राम अफीम बरामद हुई है। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों, चिट्टा तस्करों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही कर रही है। नशे के

ख़िलाफ़ अभियान के तहत गुरुवार को जिला सिरमौर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम को गुप्त  सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम रमेश पुत्र खडकु निवासी कवाणु उतराखण्ड है, वह अपनी पीकअप न0 UK07CB4851 मे विकासनगर से पांवटा की तरफ भारी मात्रा मे अफीम ला रहा है। यदि गाडी को इसी

समय चैक किया जाये तो गाड़ी से भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। जिस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए गर्ल स्कूल पाँवटा साहिब NH रोड़ पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी पिक-अप न0 UK07CB4851 को रोक कर तलाशी ली गई। पिकअप की तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति रमेश कुमार के कब्जे से  58.35 ग्राम अफीम बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई है। उपरोक्त आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस थाना पांवटा साहिब मे ND&PS एक्ट के तहत  मुक़दमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर  मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।