Sirmaur: यहाँ कूड़ा उठाने की आड़ में चिट्टे का धंधा करने वाला युवक गिरफ्तार... ddnewsportal.com
Sirmaur: यहाँ कूड़ा उठाने की आड़ में चिट्टे का धंधा करने वाला युवक गिरफ्तार...
पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक हर्षत पुत्र नवीन कुमार निवासी मोहल्ला बाल्मीकी बस्ती नाहन, जो महिन्द्रा पिकअप नं. UA07P-7057 में कूड़ा उठाने का कार्य करता है, उसी गाड़ी की आड़ में चिट्टा/हेरोइन बेचने का धंधा करता है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पिकअप की तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति हर्षत के कब्जे से 0.62 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस थाना नाहन मे ND&PS एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

वहीं, बीते बुधवार को पुलिस थाना माजरा में ND&PA Act के दो अभियोग पंजीकृत हुए थे जिसमें एक केस में शाहरुख़ निवासी गांव भगवानपुर पोस्ट ऑफिस पिपलीवाला तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर के कब्जा से 7.25 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा/स्मैक बरामद किया गया था तथा दूसरे केस में शहीदा बेगम व उसकी बेटी हसीन फातिमा निवासी गांव फेजपुर पोस्ट ऑफिस ताजेवाला तहसील छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा के कब्जा

से 14.19 ग्राम चिट्टा/स्मैक मादक पदार्थ एवं करंसी नोट कुल 8500/- बरामद किया गया था । उपरोक्त तीनों आरोपियों को गुरुवार को माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से इन सभी का 05 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है तथा मामलों में पता लगाया जा रहा है कि यह तस्कर चिट्टा/ स्मैक कहाँ से लेकर आये थे तथा किन-किन लोगों को बेचने की फिराक में थे ताकि इस पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। नशे के ख़िलाफ़ सिरमौर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही भविषय मे भी लगातार जारी रहेगी।