Paonta Sahib: बेलगाम ट्राले ने फिर बुझा दिया एक घर का चिराग, आखिरकार कब तक चलेगा ये सिलसिला... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बेलगाम ट्राले ने फिर बुझा दिया एक घर का चिराग, आखिरकार कब तक चलेगा ये सिलसिला... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बेलगाम ट्राले ने फिर बुझा दिया एक घर का चिराग, आखिरकार कब तक चलेगा ये सिलसिला...

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में बेलगाम ट्राले ने फिर एक घर का चिराग बुझा दिया। यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी सड़क पर दौड़ती बेलगाम मौत की चपेट में युवा आ चुके है लेकिन लगाम पता नहीं कब तक लगेगी। यहां के बांगरन रोड पर स्थित शिवपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद भारी बवाल हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बीती रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि करीब एक घंटे तक भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों का सब्र टूट गया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और बाइक चालक के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। देर रात करीब 10:30 बजे तक भी प्रदर्शन जारी रहा और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में बेलगाम दौड़ते ट्रालों के कारण आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते आज एक और जान चली गई। वहीं विधायक सुखराम चौधरी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।