नशा नही खेलों की और दो ध्यान- अरिकेश- ddnewsportal.com
नशा नही खेलों की और दो ध्यान
युवा कांग्रेस नेता अरिकेश जंग ने जामनीवाला पंचायत के युवाओं को किया प्रोत्साहित।
पांवटा साहिब के युवा नेता अरिकेश जंग ने जामनीवाला पंचायत के खारा गांव में युवाओं के साथ मुलाकात की। युवाओं ने अरिकेश जंग का जोरदार स्वागत किया ओर अपनी समस्याओ को युवा नेता के समक्ष रखा। साथ ही आने वाले समय में उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर सहयोग करने का वायदा किया। वहीं अरिकेश जंग ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने को कहा और शिक्षा के साथ साथ खेलों की और अपना ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से एक तो शरीर स्वस्थ रहता है तथा दूसरे नशे जैसी बुराईयों की तरफ ध्यान नही जाता। उन्होंने कहा कि यदि युवा नशे की लत मे पड़ जाएं तो उसका कैरियर तो बर्बाद है ही साथ ही उसका पूरा परिवार भी परेशान रहता है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों
मजदूरों की पार्टी है। आम इंसान की पार्टी है। हमे पांवटा साहिब में कांग्रेस पार्टी को जीताना है ताकि गरीब आदमियों के काम हो सके। इस मौके पर राकेश प्रधान भांटावाली पंचायत, सोशल मीडिया इंचार्ज विवेक धीमान, पूर्व उप प्रधान जामनीवाल अजमेर सिंह, जसवंत कुमार, बंटी, समीर,अली, नव्य, आसिफ, साकिब, अमन सैनी, सन्नी, गुरमीत सिंह, पवित्र सिंह, राज, हरिनारायण, रामपाल, दीपक, मलकीत सिंह, सौरव धीमान, गौरव धीमान, जाकिर हुसैन, सलीम मोहमद आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं, श्री गुरु गोविद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगानी की प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ जिसमे सर्वसमती से पूर्व में रहे पंचायत प्रधान पृथ्वी चन्द को अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारणी इस प्रकार से चुनी गई। अध्यक्ष पृथ्वी चन्द, सदस्य हरजिंद्र कौर, रामपाल चौधरी, गुलाब सिंह, निर्मला
देवी, मलका देवी, सादिक, नीता देवी, रणजीत सिंह, जय प्रकाश, राधा देवी, अंजुम बेगम, दलीप सिंह, अजेश पवार, बीना कुमारी, मदन लाल, हेम बाला, सतपाल प्रवक्ता, पूनम मेहता TGT, गुरमीत सिंह चौधरी LT, निंद्रो देवी और तेल्लू राम चुने गये हैं।