पांचवीं-आठवीं की कक्षाएं....... 08 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

पांचवीं-आठवीं की कक्षाएं.......  08 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

पांचवीं-आठवीं की कक्षाएं.......

08 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

तो लग सकती है बंदिशें, चौंतड़ा को सौगातें, पंचायती राज संस्थाओं को करोड़ों, एसपी-पीएसओ बहाल, सहकारी सभाओं का ऑडिट, 800 करोड़ का प्लान, महासंघ का अधिवेशन, इनको मिलेगा पुरूस्कार और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- खेल और खिलाडियों पर न हो राजनीति- कुंजना सिंह।

जिला सिरमौर के माजरा मे हाॅकी के लिए 7.50 करोड़ रूपये से एस्ट्रोट्र्फ के निर्णय का वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुंजना सिह ने स्वागत किया है। कांग्रेस नेत्री कुंजना सिह माजरा हाकी प्रोत्साहन और विकास को हमेशा संघर्षशील रही हैं। कारीब दो दशक पूर्व तत्कालिन राज्य सरकार द्वारा हाकी खेल को हिप्र के

माजरा से बाहरी राज्य मे स्थानांतरित किए जाने की प्रबल आशंकाओ पर कांग्रेस नेत्री कुंजना सिह ने जमकर विरोध किया था। स्थानीय महिला हाकी खिलाडियो का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होने अपनी आवाज राज्य से केंद्र सरकारों के समक्ष जोर शोर से बुलंद की थी। परिणामस्वरुप माजरा हाकी का अस्तिस्व बरकरार रहा और आज माजरा का नाम अंतर्राष्ट्रिय ख्याति बटोर रहा है। कांग्रेस नेत्री कुंजना सिह ने समस्त विजेता खिलाडियो को बधाई देते हुए राज्य सरकार के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमे टोक्यो ओलम्पिक मे कांस्य पदक विजेता विजेता हाकी टीम के सदस्य चम्बा निवासी अरुण कुमार को एक करोड प्रोत्साहन राशी और डीएसपी पद का आॅफर दिया गया है। कांग्रेस नेत्री कुंजना सिह ने अंतर्राष्ट्रीय खेल को राजनीतिकरण से अलग एक मंच से प्रोत्साहन का ध्येय करार दिया। उन्होने कहा कि खेल और खिलाडी हमारे देश की अमूल्य पहचान है इसलिए इस विषय पर कदाचित राजनीति न करते हुए समस्त राजनैतिक दलो को एकजुटता से खेल और खिलाडियों का सम्मान करते हुए हौंसला अफजाही की जानी चाहिए ताकि भारत समुचे विश्व मे अपनी पुरानी साख को दोबारा कायम करने मे सफलता अर्जित कर सके।

2- गोल्ड मेडल जीत सैनिक नीरज चौपड़ा ने बढ़ाया देश का मान- भूतपूर्व सैनिक संगठन।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र ने टोक्यो ओलंपिक में सूबेदार नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी। साथ ही बताया कि 2021 टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए संघर्ष और चुनौतीपूर्ण रहा। जहां एक तरफ भारत की झोली में मेडल

आना शुरू हुए फिर भी भारत स्वर्ण पदक के लिए संघर्ष करता दिखा तभी एकाएक सेना के जांबाज सिपाही नीरज चोपड़ा ने भारतीय सेना की शौर्य गाधा को दोहराते हुए अपने भाले का अचूक निशाना सीधे स्वर्ण पदक पर दे मारा। भारतीय सेना के सुबेदार नीरज चोपड़ा, जो अब किसी परिचय के मोहताज नही है। गोल्ड मैडल जेवलिन थ्रो टोक्यो ओलंपिक 2021 जीतकर उन्होंने स्वर्ण पदक का सूखा खत्म कर दिया। आपको बताते चलें कि 11 साल की उम्र में इनका वजन 80 किलो था उम्र बढ़ने के साथ-साथ उन्होंने अपना वजन कम किया और खेल को अपना कैरियर चुना। देश और सेना के लिए दिल में जुनून लिए नीरज चोपड़ा खिलाड़ी के साथ साथ राजपूताना राइफल्स के वीर सैनिक बन गए। जिस हाथ से भाला फेंकते हैं वह एक बार टूट चूका है। फिर भी चोट से रिकवर करके पहले कॉमनवेल्थ, एशियाड में गोल्ड जीता और अब मात्र 23 साल की उम्र में अपने पहले ही ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत लाये। संगठन के सचिव नरेंद्र ठुंडू ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इसे कहते है रियल हीरो, जाबांज सेनिक, फाइटर, इंस्पायरिंग स्टोरी, हैण्डसम लुक्स, मस्कुलर रिप्ड बॉडी, जोरदार हेयर स्टाइल और चेहरे से टपकती एकाग्रता। हो भी क्यों ना, दुनिया के सबसे बड़े भाला फेंक जो हैं। ऐसे हैं हमारे स्वर्ण पदक विजेता व वीर सैनिक नीरज चोपड़ा। भूतपूर्व सैनिक संगठन ने याद दिलाया कि हिंदुस्तान योद्धाओं का देश रहा है। धनुर्धर, तलवारबाज, भाले फेंकने वाले, हर ओर पाए जाते थे। लेकिन आज हमारे खिलाड़ी विदेशों में ट्रेनिंग कर ये कलाएं सीख रहे हैं। वास्तव में ये हमारी प्राथमिकताओं के गलत चयन का प्रमाण है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर नीरज ये सब कर सकते हैं तो आपके बच्चे भी कर सकते हैं। खेल को एक प्रोफेशन और गंभीर कैरियर बनाईये। बच्चों की क्षमता पहचान कर उन्हें उचित खेलों में डालें। आज एक सोना मिला है कल सौ हीरे मिलेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने जोर देकर कहा कि मीडिया तथा मार्केटिंग के लोगों को सभी देशवासियों को यह दिखाना चाहिए कि असली हीरो कौन है। पहचानना सीखो, ताकि देश भी जाने की विजेता कैसे होते हैं।
सेना तथा देश को सूबेदार नीरज चोपड़ा पर गर्व है क्योंकि आज धरती पर 7 अरब मनुष्यों में ऐसा कोई नहीं है जो उस फाइबर ग्लास और धातु के बने भाले को सूबेदार नीरज चोपड़ा से ज्यादा दूर तक फेंक सकें। यह भारतीयों के लिए गौरव का क्षण है। आज के युवाओं को ऐसी प्रतिभाओं से सीखने की जरूरत है। संगठन ने सूबेदार नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू, रवी दहिया, पीवी सिंधु, बजरंग पूनिया, लोबनीना व भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी जिन्होंने दुनिया में हिंदुस्तान का मान बढ़ाया। संगठन में स्वर्ण पदक विजेता सूबेदार नीरज चोपड़ा को देश और हरियाणा सरकार द्वारा पुरस्कारों व प्रोत्साहन की घोषणा करने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस जश्न के मौके पर भूतपूर्व संगठन पांवटा-शिलाई की तरफ से कोर कमेटी से एस पी खेड़ा, सोम दत अत्रि, हरदेश कुमार बत्रा, करनैल सिंह, जीवन  सिंह, अध्यक्ष  विरेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेन्द्र सिंह ठुंडू, सह-सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरुगं, सह-कोषाध्यक्ष तिलक राज, सोशल मीडिया प्रभारी स्वर्ण जीत सिंह, दिनेश कुमार, सुखविंद्र सिंह व संगठन के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

3- ग्राम सभा मे विकास कार्यों पर हुई चर्चा।

कार्तिक तोमर-शिलाई/ शिलाई उपमंडल मुख्यालय की शिलाई ग्राम पंचायत के सभागार में ग्राम सभा बैठक आयोजित की गई। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत प्रधान शीला नेगी ने की। ग्राम सभा में पंचायत के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। पंचायत प्रधान शीला नेगी

ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सभा में त्रैमासिक आय व्यय का ब्यौरा,जल संग्रहण, पैंशन लगवाने के लिए, परिवार अलग करने के लिए, क्षय रोग मुक्त अभियान सहभागिता के बारे में, पंचायत के विकास कार्यों को लेकर तथा मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के भूमि की निशान देही, मोक्षधाम का निर्माण व रास्ता निर्माण तथा शिलाई बाजार में आवारा पशुओं के समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। ग्राम सभा में प्रधान, उपप्रधान, सचिव व पंचायत वार्ड सदस्य सहित पंचायत के बुद्धिजीवीओं व महिलाओं तथा युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

4- अली ब्रदर्स ने की कब्रिस्तान की सफाई।

पांवटा साहिब के रामपुर बंजारन ग्राम पंचायत के रामपुर भारापुर में अली ब्रदर्स फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ कब्रिस्तान की सफाई अभियान

चलाया। इस मौके पर मौजूद रहे फाउंडेशन के अध्यक्ष इन्तजार अली, एम ए खान मलिक, रूस्तम मलिक, आदिल मलिक, यासिम अली, गुलशन अंसारी, नदिम ख़ान, रमजान अली, अरमान मलिक व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपना सामाजिक कार्य में योगदान दिया। ऐसे सामाजिक कार्य आने वाले समय में में भी जोर-शोर से जारी रहेंगे।

5- स्वच्छ हिमाचल अभियान के अंतर्गत पांवटा साहिब में कल से विभिन्न गतिविधियां।

स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021 के तहत पांवटा उपमंडल में 9 से 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता  अभियान चलाया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक दिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। यह जानकारी एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने उपमंडल कार्यालय के सभागार में स्वच्छता अभियान के क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए

कि वे अपने-अपने कार्यालय के आसपास साफ-सफाई कर इस स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाए। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ़ सफाई को लेकर, शहरी स्थानीय निकाय, नगर पंचायत, पंचायती राज संस्थाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से उन सभी स्थलों की साफ-सफाई की जाएगी। उन्होंने नगर परिषद, खण्ड विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय परिसर, आवासीय परिसर, प्राकृतिक जल स्त्रोत, नदी नाले, तालाबों की सफाई, पानी के टेंकों की सफाई, औद्योगिक क्षेत्र व सड़कों के आस पास की सफाई करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, डी एफ़ ओ पांवटा साहिब, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

6- उपायुक्त नाहन चौगान से कल करेंगे स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 की शुरुआत।

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम कल प्रातः 11 बजे नाहन चौगान से स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 की शुरुआत करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जाएगा। कल जिला के सभी उप मण्डलों में उपमण्डलाधिकारियों की निगरानी में इस अभियान की शुरुआत होगी जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अतिरिक्त उपायुक्त

ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रथम दिन 9 अगस्त को ऐसे हॉटस्पॉट की पहचान की जाएगी जहां कूड़ा ज्यादा होता है और उनकी सफाई की जाएगी। इसके साथ ही साफ़ की गई जगह पर सौन्दर्यीयकरण के लिए पौधरोपण किया जाएगा। सफाई के दौरान गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा और पॉलिथीन अलग-अलग एकत्र किया जाएगा जिसे बाद में निष्पादन के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि नाहन में जो लोग इस अभियान में स्वैच्छा से जुड़ना चाहते हैं वह 9 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे चौगान पहुँच जाएं। सोनाक्षी सिंह तोमर ने जिलावासियों से इस अभियान में दिल से जुड़ने का आवहान किया है ताकि सिरमौर जिला को स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सके।


(हिमाचल)

1- संक्रमण नही रूका तो लगेगी बंदिशें- मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि यदि कोरोना के मामलों मे कमी नही आई तो सरकार बंदिशें लगाने को बिवश हो जाएगा। रविवार को जोगेन्द्रनगर के चौंतड़ा में आयोजित जनसभा में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में कुछ इजाफा हुआ है। यदि संक्रमण नहीं रुका तो फिर से सूबे में बंदिशें लगाई जा सकती हैं। लिहाजा, लोग कोविड नियमों की पालना करते हुए स्वयं और दूसरों को

सुरक्षित रखें। राज्य सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़ा प्रयास कर रही है। इस वायरस को नियंत्रित करने के लिए व्यावहारिक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विकासात्मक कार्यों पर सवाल उठाने वाले विपक्ष के नेताओं ने कोरोना संकट में भी राजनीतिक लाभ लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे नेताओं को जनता खुद जवाब देगी। 50 साल तक हिमाचल में सत्ता का सुख भोगने वाली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के अस्पतालों में महज पचास वेंटिलेटर की ही व्यवस्था की थी। इनमें भी आधे खराब थे। भाजपा सरकार ने महज एक साल में पांच सौ वेंटिलेटर स्थापित किए हैं। सात सौ और वेंटिलेटर स्वीकृत हो चुके हैं। प्रदेश भर में 12 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के बाद 28 और ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति मिली है। उज्ज्वला योजना में प्रदेश भर की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन मिले हैं। कोरोना काल में भी विकास की गति नहीं रुकी।

2- चौंतड़ा में 110 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला मण्डी के जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के चौंतड़ा में 110 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियाजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए हैं। मुख्यमंत्री ने चौंतड़ा में कड़कनाथ ब्रीड की हैचरी, 15 लाख रुपये की लागत से फनाहिया गल्लु सड़क की मैटलिंग व टायरिंग, 15 लाख रुपये की लागत से खनागर सड़क, तीन नई पंचायतों के पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रत्येक को 10 लाख रुपये, लडभड़ोल में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, क्षेत्र के पशु अस्पताल

भवन के लिए 50 लाख रुपये, पीपली ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, स्वास्थ्य उपकेन्द्र गोलवा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, पुलिस चैकी लड़भडोल को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने, मकरेड़ी में लोक निर्माण विभाग का उप मण्डल खोलने, सीआरएफ के अन्तर्गत कोटीपतन पुल के लिए 23 करोड़ रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौंतड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैंतड़ा में बहुउद्देशीय स्टेडियम के निर्माण और कन्या विद्यालय जोगिन्द्रनगर में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण और प्रेस क्लब भवन जोगिन्द्रनगर के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने जोगिन्द्रनगर में एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय का लोकार्पण किया और नए बस रूट जोगिन्द्रनगर से सीमास को झंडी दिखाई। उन्होंने नाबार्ड के अन्तर्गत 5.67 करोड़ रुपये लागत से निर्मित डोल रक्ताल चंगेड़ सड़क और पट्टा नाला पर पुल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने जोगिन्द्रनगर तहसील में 25.85 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना नेरी चिमणु, लांगणा, उठाऊ जलापूर्ति योजना कराग फागला, जलापूर्ति योजना कथोण, पंजालग, पेयजल आपूर्ति योजना खुड्डी रास, डुग, टोडल, गदयाड़ा, खडीहार जलापूर्ति योजना व जलापूर्ति योजना चतुर्भुजा बसाही, तहसील जोगिन्द्रनगर की ग्राम पंचायत ब्यूंह और नोहली की बस्तियों के लिए 9.99 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत टिकरी, मुशैहरा, भरयारा, चैंतड़ा और पडेन सैंथल में 6.52 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना और चैंतड़ा खण्ड में 7.19 करोड़ रुपये की सात सिंचाई योजनाओं के कल्स्टर का शिलान्यास किया। जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 14.52 करोड़ रुपये लागत से धेलु से भतेहर सड़क के उन्नयन कार्य और 12.72 करोड़ रुपये लागत से नाबार्ड के अन्तर्गत बगोड़ा बगला हार्ड रोपड़ी मोरदुग चांदनी सड़क की मैटलिंग, टायरिंग कार्य एवं शेष कार्यों का भूमि पूजन किया। उन्होंने 22.82 करोड़ रुपये की लागत से सीआरएफ के अन्तर्गत धर्मपुर-संधोल सड़क वाया सियूंह-लंगाणा पर कोठीपतन में ब्यास नदी पर फुटपाथ सहित 160 मीटर डब्बल लेन स्पैन पुल और 4.74 करोड़ रुपये लागत के सपारू लांघा घड़वां सड़क के कार्य का शिलान्यास किया।

3- पंचायती राज संस्थानों को 429 करोड़ रुपये- वीरेन्द्र कंवर।

हिमाचल प्रदेश के ग्राामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर कहा कि यह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रयासों के फलस्वरूप ही पंचायती राज संस्थानों के प्रभावी संचालन के लिए पंचायती राज संस्थानों के नव-निर्वाचित

सदस्यों को विभिन्न नियमों के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए इस प्रकार के सम्मेलन सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थानों को 429 करोड़ रुपये सीधे तौर पर प्रदान किए गए हैं जिससे इन संस्थाओं का सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायतों के तहत केवल मनरेगा के अन्तर्गत 950 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न मदों के अन्तर्गत प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों द्वारा गत एक वर्ष में 2000 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी, उपायुक्त मण्डी अरिंदम चैधरी और पुलिस अधीक्षक मण्डी शालिनी अग्निहोत्री भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

4- हिमाचल सरकार का ओलंपिक पदक विजेताओं को ऑफर।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश आने का आह्वान किया है। जारी वीडियो संदेश मे मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी ओलंपिक मेडल जीतने वाला खिलाड़ी यदि हिमाचल प्रदेश आना चाहता है तो उसका हार्दिक स्वागत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के एचपीटीडीसी होटल मे इन खिलाड़ियों को तीन दिन तक निशुल्क ठहरने का हम ऑफर करते हैं। वे आएं

और प्रदेश की हसीन वादियों के दीदार करें। वे इन होटल मे कहीं भी रूक सकते हैं। प्रदेश सरकार को उनके आवाभगत करने की खुशी होगी। इसलिए वह हिमाचल प्रदेश मे आकर पहाड़ की सुंदरता का रसपान करें। गोर हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी ओलंपिक मेडल विजेताओं को बधाई भी दी। विशेषकर जेवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को भी बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 वर्षों के बाद दूसरा गोल्ड मिला है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। समस्त देशवासियों के लिए आज का दिन बहुत एतिहासिक है क्योंकि भारत का ओलंपिक एथलेटिक्स में यह पहला मेडल है। जय राम ठाकुर ने कहा कि नीरज चोपड़ा की यह उपलब्धि युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान करेगी।

5- बहुचर्चित थप्पड़ मामला- एसपी और पीएसओ बहाल।

हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित थप्पड़ कांड के बाद से निलंबित चल रहे एसपी गौरव सिंह और पीएसओ बलवंत सिंह को सरकार ने बहाल कर दिया है। गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने बहाली के अलग-अलग आदेश जारी कर दिए हैं। तैनाती होने तक दोनों का मुख्यालय शिमला निर्धारित किया गया है।

गौरव को चार्जशीट कर जवाब मांगा गया है। जवाब के आधार पर ही उन्हें सजा देने या न देने का फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 23 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के सामने एसपी कुल्लू रहे गौरव सिंह, एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद और मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत सिंह भिड़ गए थे। एसपी गौरव ने बृजेश को थप्पड़ मार दिया और बलवंत ने एसपी को लातें मारी थीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिये देश दुनिया में वायरल हो गया था। प्रारंभिक जांच के बाद 25 जून को गौरव और बलवंत को निलंबित कर दिया गया था।

6- सभी सहकारी सभाओं का ऑडिट करवाना जरूरी। 

हिमाचल प्रदेश का सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि सभी सहकारी सभाओं का ऑडिट करवाना अनिवार्य है। इंपैनल किए जाने वाले ऑडिटरों से सभाएं ऑडिट करवा सकेंगी। सभाओं के पंजीकरण को भी जरूरी कर दिया गया है। नए नियमों को राजपत्र में अधिसूचित कर दिया गया

है। सभी हितधारकों से इसको लेकर सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। नियमों में संशोधन से सभाओं में होने वाली गड़बड़ियों पर विराम लग सकेगा। सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि इस संशोधन से सभाओं के कामकाज में पारदर्शिता आएगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऑडिटरों की कमी के चलते सभी सहकारी सभाओं का निर्धारित समय में ऑडिट नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सरकार ने ऑडिट करने की प्रक्रिया का दायरा बढ़ाते हुए स्वतंत्र ऑडिट की नई व्यवस्था की है। गोर हो कि प्रदेश में कई सभाओं में अनियमितताओं की जांच चल रही है। बीते शुक्रवार को भी विधानसभा के मानसून सत्र में ऊना की दि दयोली कृषि सेवा सहकारी सभा में हुई गड़बड़ियों से जुड़ा सवाल लगा था। इसके अलावा बिलासपुर की एक सभा में हुई हेराफेरी का मामला भी सुर्खियों में रहा है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने अब नए नियम तय कर दिए हैं। 

7- मुख्यमंत्री ने की हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अधिवेशन की अध्यक्षता।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला मण्डी के नेरचौक के समीप कांसा चौक में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा आयोजित 5वें प्रांत अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों की सभी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, क्योंकि लाॅकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बन्द रहे, परन्तु प्रदेश सरकार ने विभिन्न नवाचार कार्यक्रमों को शुरू कर यह सुनिश्चित किया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन प्रदान किए गए हैं ताकि वे आॅनलाइन कक्षाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों के 8600 से अधिक नए पदों और पदोन्नति के माध्यम से 6000 पदों को भरा गया है तथा इस अवधि के दौरान शिक्षा विभाग ने 16000 से अधिक अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को नियमित किया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान 14687 से अधिक पैरा, पीटीए और अनुबन्ध अध्यापकों  भी नियमित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य कई क्षेत्रों में अग्रणी है और शिक्षा क्षेत्र उनमें से एक है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय अध्यापकों के कठिन परिश्रम और समर्पण भाव को जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा में समुचित विस्तार कर चुका है और सरकार गुणात्मक शिक्षा और शैक्षणिक अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह सुनिश्चित किया है कि लाॅकडाउन के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए प्रदेश में अभिनव कार्यक्रम हर घर पाठशाला की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अध्यापकों के कल्याण के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें समय पर सभी वित्तीय लाभ प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश शिक्षा विभाग के एक लाख अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों के कठिन परिश्रम और समर्पण भाव के कारण शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ने गणमान्यों का स्वागत किया और अध्यापकों की विभिन्न मांगों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में कार्यरत 2555 एसएमसी अध्यापकों के नियमितिकरण के लिए नीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के संगठन मंत्री पवन मिश्रा ने शिक्षक संघ की विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र कल्याण शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए तभी भारत विश्व गुरू की छवि पुनः प्राप्त करेगा। इस मौके पर  जोगिन्द्रनगर के विधायक प्रकाश राणा, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चन्द शर्मा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, उपाध्यक्ष डाॅ. माम राज पुंडीर, प्रांत मीडिया प्रभारी दर्शन लाल तथा निदेशक उच्चतर शिक्षा डाॅ. अमरजीत शर्मा भी मौजूद रहे।

8- परसों कैबिनेट, पांचवी-आठवीं की नियमित कक्षाओं की उम्मीद कम।

हिमाचल प्रदेश में पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू होने के आसार कम हो गए हैं। दो अगस्त से 10वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के बाद पांचवीं-आठवीं के विद्यार्थियों के भी स्कूल खोलने की उम्मीद थी लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की संभावना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। 10 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल खोलने के फैसले की

समीक्षा होगी। विभागीय अधिकारियों ने स्कूल आने वाले विद्यार्थियों और संक्रमित हुए विद्यार्थियों व शिक्षकों का ब्योरा एकत्र करना शुरू कर दिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के साथ विद्यार्थियों के लिए दो अगस्त से स्कूल खोले गए हैं। जिस तरह से एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वह चिंता का विषय है। पिछले कुछ दिनों में स्कूल खुलने के बाद छात्रों और शिक्षकों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में 10 अगस्त को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में स्कूलों के संचालन को लेकर लिए गए निर्णय की समीक्षा की जाएगी। सरकार का प्रयास रहेगा कि कोरोना के खतरे से छात्रों को किस तरह से बचाया जाए और बिना स्कूल बंद किए उनकी पढ़ाई भी जारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों का एकत्र कर कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। 

9- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने को 800 करोड़ रुपये का प्लान।

हिमाचल प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 800 करोड़ रुपये का एक प्लान तैयार करने जा रही है। इस प्लान के तहत कोविड और ऐसी बीमारियों से स्थायी रूप से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने और अपग्रेड कर लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी। मुख्य सचिव राम

सुभग सिंह ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। बैठक में यह जानकारी सामने आई थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़े पैकेज की जरूरत होगी। इसी को देखते हुए अब एक पैकेज तैयार किया जाएगा, जिसे किसी केंद्रीय या बाहरी वित्तीय एजेंसी से पोषित कराने के लिए केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को एक प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है, ताकि हिमाचल के 80 फीसदी क्षेत्र में वर्तमान स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा सके। 

10- इनको मिलेगा हिमाचल गौरव, प्रेरणा और सिविल सेवा पुरूस्कार।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल गौरव पुरस्कार, प्रेरणा और राज्य स्तरीय सिविल सेवा पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 अगस्त को कोटली में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ये पुरस्कार देंगे। इनमे बिलासपुर के बकैण निवासी परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार, पर्वतारोहण क्षेत्र में नाम कमाने वाले और सेना मेडल से सम्मानित किन्नौर के सांगला निवासी सूबेदार मेजर बलवंत सिंह, बांस की छोटी-छोटी लकड़ियों के जरिये शीशे की बोतल के भीतर एफिल टावर समेत देश की नामी हस्तियों की

पेंटिंग बनाने वाले नादौन निवासी पद्मश्री करतार सिंह सोंखले और कोल बांध में डूब रहे शाकरा के मीन चंद को बचाने वाले मंडी के तत्तापानी निवासी राहुल रैना को हिमाचल गौरव पुरस्कार से नवाजा जाएगा। हिमाचल प्रदेश के कृषि निदेशक व पूर्व मे सिरमौर जिला के उपायुक्त रहे डॉ. आरके परूथी को प्रेरणास्रोत सम्मान दिया जाएगा। उन्हें यह सम्मान सिरमौर जिले में उपायुक्त रहने के दौरान प्लास्टिक के ईंट और शीहाट जैसे प्रयोगों के लिए सम्मानित किया जाएगा। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) और आईटी विभाग को संयुक्त रूप से सिविल सेवा अवार्ड दिया जाएगा। कोविड काल में दोनों विभागों के तत्कालीन विभागाध्यक्षों डॉ. निपुण जिंदल और आशुतोष गर्ग ने बेहतरीन काम किया था। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के सीईओ और बीडीओ गोहर रहे निशांत शर्मा को मनरेगा टूरिज्म के नए कांसेप्ट के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-