Himachal Employees News: पाँवटा साहिब में अपनी मांगों को लेकर गरजे इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के कर्मचारी ddnewsportal.com

Himachal Employees News: पाँवटा साहिब में अपनी मांगों को लेकर गरजे इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के कर्मचारी  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में गरजे इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के कर्मचारी

कर्मचारी यूनियन के बैनर तले किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन, उठाई अपनी ये अहम मांगे...

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन और ज्वाइंट फ्रंट का सांकेतिक धरना प्रदर्शन भोजन अवकाश के दौरान विद्युत मंडल पांवटा साहिब के प्रांगण में किया गया। जिसमें राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष जनरेशन बिंग से भगवान दास और राज्य उपाध्यक्ष सुनील कुमार ट्रांसमिशन विंग से विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया है कि पूरे प्रदेश में बिजली बोर्ड में जो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करनी थी, उसको अभी तक बोर्ड मैनेजमेंट बहाल करने में असमर्थ रही है जो सरकार का राजनीतिक फैसला था। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो या तीन बार की है।


इसमें और भी विभिन्न मुद्दे हैं। जैसे कि संचार और प्रोजेक्ट जनरेशन बिंग को बिजली बोर्ड से तहस-नहस किए जाने पर बिजली बोर्ड की मैनेजमेंट साजिश कर रही है और 20 मई को हुई सर्विस कमेटी में टीमेट और हेल्पर पदोन्नति नियम पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। यूनियन इसका कड़ा विरोध करती है
और यूनियन सरकार से अनुरोध करती है कि स्मार्ट मीटर परियोजना पर पुनर्विचार करें और तत्काल प्रभाव से से रोका जाए। यदि इन मुद्दों पर कोई बातचीत नहीं होती तो यूनियन पूरे प्रदेश में अपने धरना प्रदर्शन को और तेज करेगी यूनियन सरकार से अनुरोध करती है भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए एक अधिकारी को सेवा विस्तार देकर के ऊर्जा क्षेत्र में मुख्यमंत्री

के सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है। यूनियन का आरोप है कि इस अधिकारी का बतौर अध्यक्ष बिजली बोर्ड का कार्यकाल बिजली बोर्ड के ढांचे वह कर्मचारियों के अहित में रहा है इसलिए यूनियन सरकार से मांग करती है कि इस सेवानिवृत्त कर्मचारी को सलाहकार पद से हटाया जाए और आउटसोर्स कर्मचारियों के

लिए एक स्थाई नीति बनाई जाए। आज संकेतिक धरना प्रदर्शन विद्युत मंडल पाँवटा साहिब के प्रांगण में किया गया विशेष रूप से इसमें पोंटा यूनिट के प्रधान निर्मल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इम्तियाज हाशमी और सचिव संजय कुमार, गिरिनगर यूनिट के प्रधान हंसराज और पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगत राम वर्मा, जे०ई० एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव मुकेश ठाकुर एंव आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ राजेश चौहान विशेष रूप से और कर्मचारी साथियों ने इस धरना प्रदर्शन में भाग लिया।