क्राइम- पति के बाद अब पत्नी को भी जेल की हवा ddnewsportal.com

क्राइम- पति के बाद अब पत्नी को भी जेल की हवा ddnewsportal.com

क्राइम- पति के बाद अब पत्नी को भी जेल की हवा

जानिये क्या है मामला, फैमिली कारोबार बनने लगा है ये गंदा धंधा...

हिमाचल प्रदेश में नशे की खपत इस कदर बढ़ने लग गई है कि अब लोग इसे पैसे के लालच मे फैमिली कारोबार बनाने लगे हैं। एक यदि जेल के अंदर चला जाता है तो परिवार का दूसरा सदस्य उसी काम मे जुट जाता है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश में सामने आया है जहां पति के जेल जाने के बाद पत्नी ने नशे का धंधा संभाल लिया। लेकिन कानून की नजरों से बचना मुश्किल है इसलिए महिला भी धर दबोची गई। दरअसल, कांगड़ा जिला के नूरपुर नारकोटिक्स सैल की टीम ने गश्त के दौरान एक महिला से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मामले की आगामी

जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला की पहचान प्रीति देवी निवासी चक नांगलिया, डाकघर कंदरोड़ी, तहसील इंदौरा के रूप में की गई है। बता दें कि उक्त महिला का पति पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में सजा काट रहा है। जानकारी के मुताबिक नूरपुर नारकोटिक्स सैल टीम पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग संगेहड़ पुल के पास गश्त पर थी। इस दौरान सामने से आ रही महिला ने पुलिस टीम को देखकर एक पॉलीथीन लिफाफा झाड़ियों में फैंक दिया। शक होने पर पुलिस ने महिला द्वारा फैंके लिफाफे को उठाकर जांच की तो उसमें 3.78 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर टीम ने महिला को हिरासत में ले लिया। डीएसपी नूरपुर सुरिन्द्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।