Bus Accident News: सिरमौर के बाद अब इस जिले में बस एक्सीडेंट, पांच घायल ddnewsportal.com

Bus Accident News: सिरमौर के बाद अब इस जिले में बस एक्सीडेंट, पांच घायल ddnewsportal.com

Bus Accident News: सिरमौर के बाद अब इस जिले में बस एक्सीडेंट, पांच घायल 

हिमाचल प्रदेश में फिर एक बस हादसा पेश आया है। गत दिनों सिरमौर जिला के हरिपुरधार बस हादसे को लोग भूल नहीं पाए है कि राज्य में एक निजी बस फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अबकी बार प्रदेश के मंडी जिलांतर्गत करसोग उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। आज सुबह यहाँ चरखड़ी के पास 'चेतन कोच' नामक एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के समय बस में चालक और परिचालक समेत कुल पांच लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि बस पूरी तरह सवारियों से भरी नहीं थी, अन्यथा बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और प्रशासन को सूचित किया।

इस दुर्घटना में बस में सवार 5 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर पांगणा अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हालांकि हादसे के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर सड़क की खराब हालत या तकनीकी खराबी को वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।