HP Weather Update: हिमाचल को सूखे से मिल सकती है निजात! इस दिन से मौसम बदलने के आसार... ddnewsportal.com
HP Weather Update: हिमाचल को सूखे से मिल सकती है निजात! इस दिन से मौसम बदलने के आसार...
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहा ड्राई स्पैल टूट सकता है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों के बाद मौसम में परिवर्तन हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 11 से 15 जनवरी तक भले ही धूप खिली रहे, लेकिन 16 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने वाला है। इसके प्रभाव से ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू और शिमला के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी की प्रबल संभावना है। यदि यह पूर्वानुमान सटीक बैठता है, तो तीन महीने से प्यासी धरती और फसलों को नई जान मिल सकती है।

उधर, विभाग ने 15 जनवरी तक घने कोहरे का 'अलर्ट' जारी किया है और अगले 24 घंटों में शीतलहर और तेज होने की आशंका जताई है।
हिमाचल प्रदेश इस समय कुदरत के दोहरे वार से जूझ रहा है। एक तरफ पहाड़ हड्डियों को कंपा देने वाली शीतलहर की चपेट में हैं, तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में घना कोहरा जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा है। सूखे और कड़ाके की ठंड के बीच अब सबकी निगाहें आसमान पर टिकी हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी की उम्मीद जताई है। प्रदेश में बीते तीन

महीनों से मानसून के बाद की बारिश और बर्फबारी न होने के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं। बारिश न होने से राज्य में सूखे जैसे हालात हैं। गेहूं की बुवाई और सेब के बगीचों के लिए जरूरी नमी गायब है, जिससे बागवान और किसान परेशान हैं।