26 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

26 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

26 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा 

बिना रजिस्ट्रेशन नही, वायरल संदेश का सच, CWC मे मेनेजर, पांवटा को मिले अग्निहोत्री, राजधानी को ऑक्सीजन, मातृ एवं शिशु अस्पताल


1- हिमाचल आने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

हिमाचल प्रदेश में अब बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। उनके आगमन का विवरण, क्वारंटाइन आवश्यकता और संपर्क ट्रेसिंग के उद्देश्य से सभी संबंधितों के साथ सांझा किया जाएगा। हालांकि, जिला के अंदर और हिमाचल के भीतर आवाजाही को ऐसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई है। लेकिन कोई व्यक्ति अगर बाहरी राज्यों से आता है तो उसके पास 72 घंटे की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट है तो उस व्यक्ति को क्वारंटाइन की आवश्यकता नहीं होगी। लोगों को आरटीपीसीआर की 72 घंटे की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। इस निर्णय के

बाद आदेश जारी कर दिए गए हैं। अगर कोई बिना रिपोर्ट आता है तो उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। होम क्वारंटाइन व्यक्ति के पास 6 या 7 दिन में कोरोना टेस्ट करवाने का विकल्प होगा। अगर वह नेगेटिव आता है तो उसे क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं होगी। बैठक में ये निर्णय भी लिया गया कि बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों पर कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर से निगरानी रखी जाएगी। ऐसा कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोविड मामलों का पता लगाने व क्वारंटाइन करने के चलते किया जाएगा।


2- ये है ऑक्सीजन के वायरल संदेश का सच

पिछले दो दिन से सोशल प्लेटफार्म पर तिरुपति ग्रुप के नाम से “नो प्रॉफिट नो लॉस” पर ऑक्सीजन पोर्टेबल सीलेंडर देने का एक मैसेज धड़ाधड़ वायरल हो रहा हैं। जिसे लोग बिना जांचे परखे आगे फारवर्ड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल होने उपरांत यह सन्देश तिरुपति ग्रुप कर्मचारियों तक भी पहुंचा है। जिसके बाद इसे कंपनी प्रबन्धक से कन्फर्म किया। तिरुपति समूह कि माने तो यह मैसेज किसी शरारती तत्व द्वारा फैलाया गया है। कंपनी की और से इस तरह का कोई सन्देश जारी नही किया गया हैं। इस बारे में तिरुपति ग्रुप पांवटा निदेशक दीपक गोयल ने एक पत्र जारी कर इस मैसेज से कंपनी का कोई लेना देना न होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह एक फेक मैसेज हैं। जिसे किसी शरारती तत्व द्वारा फैलाया गया हैं। कंपनी की और से ऐसा कोई सन्देश जारी नहीं किया गया हैं।

3- रजत पुंडीर CWC मे सीनियर एसिस्टेंट मैनेजर

सिरमौर जिले के नैनाटिक्कर के रजत पुंडीर का सीडब्ल्यूसी यानि सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में जनरल केटेगरी मे चयन हुआ है। सामान्य कैटिगरी से हिमाचल प्रदेश से एकमात्र युवक का चयन हुआ है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत नैनाटिक्कर के ढंगयारी निवासी रजत पुंडीर पुत्र बालकिशन पुंडीर का चयन सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन में सीनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है। रजत पुंडीर के पिता बालकिशन पुंडीर भूतपूर्व सैनिक है, जो कि वर्तमान में जलशक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर हैं, माता वंदना पुंडीर ग्रहणी है। रजत के पिता बाल किशन पुंडीर ने बताया कि रजत ने पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई नैनेटिक्कर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुए है। उसके उपरांत जेएन इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर से बीटेक इलेक्ट्रिकल की। फिर नौनी विश्वविद्यालय से दो विषयों में डबल एमबीए की है। एमबीए फाइनेंस और एमबीए मार्केटिंग करने के उपरांत रजत ने तीन बैंकों में नौकरियां भी की। उसके बाद रजत पुंडीर का चयन डेवलोपमेन्ट ऑफिसर एलआईसी हुआ। उसके कुछ समय बाद उसका चयन एलआईसी की हाउसिंग फाइनेंस में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ। जहां पर उसने 1 वर्ष तक चंबा में नौकरी की, उसके उपरांत असिस्टेंट मैनेजर दिल्ली में कुछ समय नौकरी की। मगर रजत आगे भी निरंतर टेस्ट देता रहा। जिसके बाद हाल ही में उसका चयन केंद्र सरकार के सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन में सीनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ हैं।

4- राज्य के 28 तहसीलदार बदले, पांवटा को मिले वेद प्रकाश अग्निहोत्री

प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादले किए हैं।
इसमे पांवटा साहिब के नाम वेद प्रकाश अग्निहोत्री आए हैं। पहले भी कुछ माह पांवटा साहिब मे कार्य कर चुके अग्निहोत्री ने कुछ माह मे ही अपनी काबिलियत दर्शाई थी जिससे पांवटा साहिब के लोग उनके आने से खुश है। दूसरे यहां पर काम ज्यादा है और तहसीलदार का पद रिक्त होने से जनता भी परेशान थी। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ज्वायन कर लेंगे। 
वहीं, नए तबादला आदेशों के अनुसार सोलन में तैनात गुरमीत नेगी का तबादला सरकाघाट किया गया है। जबकि केलांग के तहसीलदार अनिल कुमार की सोलन लगाया गया है। इसी तरह से सुंदरनगर से हर्ष कुमार को बिलासपुर भेजा गया है। चच्योट गोहर से जय गोपाल शर्मा को घुमारवीं, थुनाग के सार्थक शर्मा को पालमपुर, पधर के हरी सिंह को फतेहपुर, लड बहरोल से प्रवीण कुमार को कांगड़ा भेजा गया है।
इसी तरह से सरकाघाट से दीनानाथ को ज्वालामुखी, भुंतर से दीक्षांत ठाकुर को डलहौजी, निचार से प्रेम सरिता को जुब्बल, कल्पा से विवेक नेगी को स्वारघाट, बंजार से विपिन कुमार को नालागढ़, बाली चौकी से हीरा चंद को कुल्लू, कोटली से जसपाल को धर्मपुर (मंडी), औट से रमेश सिंह से सिहुंता, ननखड़ी से वीणा ठाकुर को बड्सर लगाया गया है।
पालमपुर से वेद प्रकाश को पांवटा साहिब, कांगू से रोहित कंवर को लड बडोल, ज्वालामुखी से जगदीश चंद को सुंदरनगर, डलहौजी से राजेश कुमार को भुंतर, जुब्बल से चंद्र मोहन को निचार, स्वारघाट से हुसैन चंद को सन्धोल, नालागढ़ से ऋषभ शर्मा को थुनाग, सिहुंता से मुकुल अनिल शर्मा को औट, घुमारवीं से अजय कुमार सिंह को चच्योट गोहर, सुन्नी से देवपाल को निहरी, बिलासपुर से अमित कुमार से रक्कड़, धर्मपुर मंडी से नरेंद्र का तबादला नौहराधार के लिए किया गया है।

5- दिल्ली को हिमाचल की आॅक्सीजन

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आग्रह को स्वीकार करते हुए दिल्ली को आॅक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति करने को सहमति प्रदान की है। कोविड-19 महामारी के संकट के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आॅक्सीजन का भारी संकट चल रहा है। नई दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि दिल्ली में उत्पन्न स्थिति से हिमाचल प्रदेश काफी चिन्तित है और दिल्ली सरकार को हर सम्भव सहायता प्रदान करने में प्रदेश को प्रसन्नता होगी। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली सरकार के अधिकारी आॅक्सीजन की आपूर्ति का प्रबन्ध करने के लिए हिमाचल प्रदेश के उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक से सम्पर्क कर सकते हैं। अरविन्द केजरीवाल ने इस उदारता के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।   

6- सुंदरनगर को मातृ एवं शिशु अस्पताल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के सुंदरनगर में 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मातृ एवं शिशु अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिमला से सुंदरनगर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अस्पताल को वर्तमान राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष और तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने वर्ष 2017 में राज्य के लिए स्वीकृत किया था और पिछले तीन वर्षो के दौरान इस परियोजना के कार्य में तेजी लाने के उपरान्त आज जनता को समर्पित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि नेरचैक मेडिकल कालेज को कोविड-19 अस्पताल के रूप में समर्पित किया गया है और अतिरिक्त 100 बिस्तरों की क्षमता वाले प्री-फैब्रिकेटिड अस्पताल का कार्य भी कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा।