शिमला-सिरमौर में होली पर सड़क हादसों में 6 युवकों की मौत ddnewsportal.com

शिमला-सिरमौर में होली पर सड़क हादसों में 6 युवकों की मौत ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

हिमाचल में होली पर सड़क हादसों में 6 युवकों की मौत

शिमला और सिरमौर जिले में दुर्घटना, कईं घायल, पुलिस जुटी जांच में

हिमाचल प्रदेश होली पर सड़क हादसों से दहल गया। शिमला जिले में जहां सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई वहीं सिरमौर में हिट एंड रन के एक मामले में दो युवक अकाल मौत का शिकार हो गये। 
जानकारी के मुताबिक पहला हादसा शिमला जिला के बिजमल नेरवा मार्ग पर हुआ। यहां नेरवा से पांच किलोमीटर दूरी पर केदी के निकट हुई एक कार दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य को मामूली चोटें आईं हैं। कार कनाहाल से नेरवा की ओर आ रही थी। बाबली ढांक में अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर कार 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।


हादसे में अक्षय पुत्र ओम प्रकाश, आयु 18 वर्ष गांव भरटाओं, ऋतिक पुत्र संत राम आयु 18 वर्ष गांव पवान, आशीष पुत्र अमर सिंह आयु 19 वर्ष गांव शिरीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। लक्की आयु 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक अन्य सवार सौरभ आयु 20 वर्ष दोनों पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम कनाहल को मामूली चोटें आईं हैं।

स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी व घायलों को खाई से निकाल कर सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया। जहां पर लक्की की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को दस दस हजार रुपये की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की गई है। एसडीपीओ चौपाल राजकुमार ने दुर्घटना की पुष्टी की है।
वहीं, सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में होली पर 28 एक्सीडेंट सामने आए। इनमे एक घटना में हिट एंड रन मामले में धोलाकुंआ के दो युवकों की मौत हो गई।
 उपमंडल पांवटा साहिब के धौला कुआं में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में चल रहा है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय पेश आया जब यह लोग बाइक पर सवार होकर नाहन की तरफ जा रहे थे। जैसे ही यह लोग धौलाकुआं के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार रफ्तार ने इन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मारी है और मौके पर फरार हो गए हैं। हादसे में मृतकों की पहचान अजय पुत्र रणबीर उम्र 26 वर्ष निवासी भारापुर धौलाकुआं, मनदीप पुत्र कृष्ण लाल उम्र 25 स्थाई निवासी हरियाणा के तौर पर हुई है जोकि अविवाहित थे। जबकि घायलों की पहचान अमित कुमार (22) वर्ष पुत्र रमेश कुमार निवासी भारापुर, प्रदीप (24) पुत्र काकू निवासी भारापुरा धौलाकुआं के तौर पर हुई है जोकि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचाराधीन है।

वहीं सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में तैनात वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया कि होली के दिन आज अब तक लगभग 28 एक्सीडेंट केस आए। जिनमें से लगभग सभी का इलाज बिना रेफर किए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में किया जा रहा है। देर शाम आए इस सड़क दुर्घटना केस में दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य घायल हैं और सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है।