हिमाचल: महिला के घर की तलाशी ली तो हैरान हो गई पुलिस ddnewsportal.com

हिमाचल: महिला के घर की तलाशी ली तो हैरान हो गई पुलिस ddnewsportal.com

हिमाचल: घर की तलाशी ली तो हैरान हो गई पुलिस 

यहां महिला कर रही थी घर से ये गंदा धंधा, पुलिस गिरफ्त में...

हिमाचल प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार में महिलाओं की संलिप्तता बढ़ती जा रही है। आए दिन बार्डर एरिया पर नशे के धंधे में जुड़ी महिलाओं को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। अब नया मामला प्रदेश के कांगड़ा जिला में सामने आया है जहां महिला के घर पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो केमिकल नशे की खेप देखकर हैरान रह गई। 

जिला पुलिस नूरपुर की चौकी रैहन की टीम ने शनिवार देर शाम सकोह भराल निवासी एक महिला से 45.63 ग्राम चरस बरामद की। चौकी प्रभारी नरेश कुमार की अगुवाई में हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल साहिल कुमार, महिला कांस्टेबल सुनीता की संयुक्त टीम ने शनिवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत रैहन के सकोह में भराल खड्ड के पास रानो पत्नी राजू के घर में दबिश दी। तलाशी अभियान के दौरान घर से 45.63 ग्राम चरस बरामद की गई। चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि इस दिशा में रानो पत्नी राजू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।