Himachal News: दो माह पहले युवक ने किया ऐसा काम कि अब जान से धोना पड़ा हाथ, जानिए क्या था मामला... ddnewsportal.com

Himachal News: दो माह पहले युवक ने किया ऐसा काम कि अब जान से धोना पड़ा हाथ, जानिए क्या था मामला... ddnewsportal.com

Himachal News: दो माह पहले युवक ने किया ऐसा काम कि अब जान से धोना पड़ा हाथ, जानिए क्या था मामला...

हिमाचल प्रदेश में करीब दो माह पूर्व युवक ने ऐसा गलत काम किया था जिसका खामियाजा उसे अपनी जान देकर धोना पड़ा। मामला राज्य के हमीरपुर जिले के बड़सर थाना के तहत का है। यहाँ पकड़े जाने के डर से चिट्टे की पुड़िया निगलने वाले जिला कांगड़ा के रक्कड़ निवासी आरोपी युवक की मौत हो गई है। बड़सर थाना पुलिस ने 25 जनवरी को आरोपी को 15 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा था लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम को चकमा देकर चिट्टे की पुड़िया निगल ली। इसके बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ गई और उसे एम्स बिलासपुर ले जाया गया।

यहां पर एक माह से अधिक समय तक युवक का उपचार चला। इसके बाद उसे घर भेज दिया, जहां युवक ने आखिरकार दम तोड़ दिया। एम्स बिलासपुर में युवक कई दिनों तक आईसीयू में भर्ती रहा था। यहां पर उपचार के दौरान डॉक्टर ने युवक के पेट से नशे की पुड़िया को निकाल लिया था लेकिन पुड़िया फट गई थी।
सिंथेटिक ड्रग के कारण युवक की किडनी समेत कई अंग बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। युवक का डायलिसिस भी किया गया था। डॉक्टर और परिजनों के प्रयासों के बावजूद युवक की जान नहीं बच पाई है।

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि युवक ने करीब 15 ग्राम चिट्टे की पुड़िया को निगल लिया था। एम्स बिलासपुर में आईसीयू में भर्ती रहा था। युवक के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस के मामले दर्ज थे। आरोपी की तबीयत में सुधार नहीं हुआ था, जिस वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था। युवक की मौत घर पर हुई है।