क्राइम: घर में दी दबिश तो मिली नशे की बड़ी खेप ddnewsportal.com
क्राइम: घर में दी दबिश तो मिली नशे की बड़ी खेप
पुलिस ने नशा तस्कर किया काबू, घर से चला रहा था नशे का धंधा
हिमाचल प्रदेश में आए दिन केमिकल नशे की बरामदगी बताती है कि प्रदेश में नशे की जड़े गहरी होती जा रही है। रोजाना प्रदेश के अलग अलग स्थानों ने नशे के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन पूरी तरह से नशा माफिया पर लगाम नही लग पा रही है। अब पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा की टीम ने मंगलवार शाम को गश्त के दौरान तमोता गांव में एक घर में दबिश देकर एक नशा तस्कर को चिट्टे की खेप सहित काबू किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम मिलवां पंचायत के गांव तमोता में गश्त पर थी तो सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने ही घर में चिट्टा बेचने का कारोबार कर रहा है। पुलिस टीम ने बताए गए घर में दबिश दी और मिलवां पंचायत प्रधान व उपप्रधान की मौजूदगी में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान घर से 7.79 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान कंस राज पुत्र चमन लाल निवासी तमोता, उलेहड़ियां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना इंदौरा में भी नशे की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।