Paonta Sahib: सुक्खू सरकार में गरीब का होनहार बेटा भी पाएगा नौकरी- प्रदीप ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सुक्खू सरकार में गरीब का होनहार बेटा भी पाएगा नौकरी
कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर भंग करने के सरकार के फैसले का किया स्वागत, कहा ये भी...
अब हिमाचल प्रदेश मे आम आदमी से जुड़ी सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में गरीब परिवार का होनहार पढा लिखा युवा भी अपनी काबिलियत से नौकरी हासिल कर सकेगा। क्योंकि अब नौकरियों का सौदा नही होगा। यह बात पाँवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा राज्य
कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने के फैसले का वह स्वागत करते हैं। यह आयोग भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बन गया था। यहां पिसे देकर नौकरियां मिलती थी जिससे होनहार व काबिल युवा पिछड़ रहे थे। इसमें काफी समय से गलत काम चल रहे थे और युवा लड़कों के साथ एक मजाक हो रहा था। अब युवाओं को अपनी काबिलियत के हिसाब से नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को इस बात की ज्यादा मिर्ची लग रही है कि उनका यह गलत काम बंद हो रहा है। सुखविंदर सिंह सुक्खू अच्छे फैसले ले रहे हैं जो आम लोगों के फायदे के लिए है। अब गलत तरीके से भर्तियां बंद हो गई है। वह इस फैसले का स्वागत करते है।