Shillai: पोकलेन मशीन की चपेट में आने से फ्लैगमैन की दर्दनाक मौत ddnewsportal.com

Shillai: पोकलेन मशीन की चपेट में आने से फ्लैगमैन की दर्दनाक मौत  ddnewsportal.com

Shillai: पोकलेन मशीन की चपेट में आने से फ्लैगमैन की दर्दनाक मौत

एनएच निर्माण कार्य के दौरान गंगटोली में पेश आया हादसा, पुलिस में मामला दर्ज 

बद्रीपुर-गुम्मा एनएच 707 पर शिलाई के पास गंगटोली में निर्माण कार्य के दौरान एक फ्लैगमैन की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। फ्लैगमैन पोकलेन मशीन की जद में इस कदर आ गया कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिलाई पुलिस के मुताबिक गिरजानन्द पुत्र हेत राम निवासी गांव सीणी डा0 प्रेसी तह0 पागना जिला मण्डी व उम्र 30 वर्ष की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है जिसमे शिकायत है कि एक मार्च को समय करीब 3.30 बजे दिन जब यह मशीन से रोड के साथ कटिंग के काम मे लगा था तथा

इसकी मशीन के साथ दूसरी ओर ऑपरेटर सुरजीत भी पोकलेन मशीन से कटिंग का काम कर रहा था। तथा फ्लेग मेन शीषपाल सडक पर आने जाने वाले वाहनों को समय समय पर रोक रहा था व सडक खुलने पर भेज रहा था। इसी दौरान एक पोकलेंड मशीन का ऑपरेटर दिनेश ट्रक मे मलबा/ पत्थर भरने के बाद मशीन को लेकर साईड मे लगाने के लिए अपनी मशीन साईड करने लगा। तो इसी दौरान मशीन की बकेट से फ्लेगमेन शीषपाल को टक्कर लगी तथा शीषपाल पीछे पड़े बड़े पत्थर व मशीन की बकेट के बीच प्रैस हो गया। जिससे शीषपाल का पेट फट गया व शरीर मे काफी चोटें आई व मौके पर ही शीषपाल की मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस ने भादसं की धारा 336, 304A के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की छानबीन काकू चौहान न0 13 द्वारा की जा रही है। मृतक का शव डैड हाऊस CHC  शिलाई मे रखा गया है। आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। अन्वेषण जारी है। डीएसपी पाँवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।