Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौ*त, एक महिला घायल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौ*त, एक महिला घायल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौ*त, एक महिला घायल 

पाँवटा साहिब के पुरुवाला पुलिस थाने के अंतर्गत बरोटीवाला क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई।  इस घटना में मोटरसाइकिल की टक्कर से एक महिला भी घायल हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव किशनकोट, पो0ओ0 राजबन, तह0 पांवटा साहिब ने ब्यान में बताया कि 10 जनवरी शनिवार को यह कम्पनी से छुट्टी करके मोटर साईकल पर अपने घर की तरफ आ रहा था तो जब यह बरोटीवाला में यमुना Construation के पास पहुंचा

तो एक महिला सडक पर चोटिल हालत में पड़ी थी जिसे एक मोटर साईकिल A/F रंग काला Hero Splender जो रामपुर घाट से हरिपुर टोहाना जा रहा था, से टक्कर लगी थी। मोटर साईकिल चालक सडक के साथ ही खेत मे गिरा पड़ा था जिसका नाम इसे संगत सिंह मालूम हुआ। जिसे उसके परिजन अपनी निजी गाड़ी मे अस्पताल ले गये थे तथा महिला भी मौका से जा चुकी थी। इस सड़क दुर्घटना में चालक संगत सिंह की मृत्यु हो  गई है। जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।