तरीका तो शातिराना था पर एसआईयु की नजरों से नही बच पाए नशा तस्कर ddnewsportal.com
6 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ दो गिरफ्तार
तरीका तो शातिराना था पर एसआईयु की नजरों से नही बच पाए नशा तस्कर,जानें कैसे आए गिरफ्त में...
हिमाचल मे अब हर दिन नशा कारोबारी और तस्कर पुलिस की गिरफ्त मे आ रहे है। एसआईयु और पुलिस की इस कार्रवाई से प्रदेश मे नशे पर कुछ हद तक लगाम लगी है। अब जिला कुल्लू की एसआईयू टीम ने चरस के सौदागरो के नये तरीके से वारदात को नाकामायाब कर 6 किलो 48 ग्राम चरस बरामद की है। जिला कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम गश्त व नाकाबंदी के लिए ईलाका लारजी, वन्जार रवाना थे। जब टीम गश्त हेतु फागु पुल मौजूद थी तो उस समय टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो कि भुलंग पधर जिली मंडी के निवासी है, जो निजी गाड़ियों को लेकर मण्डी से गुशैणी आए है तथा इन दोनों ने चरस खरीदी है। इस सूचना पर विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से तथा नये तरीके वारदात से अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों द्वारा जिस वाहन से चरस ली जा रही थी उसे योजनाबद्ध तरीके से दुर्घटनाग्रस्त दिखाकर तथा रिकवरी वैन को गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर मौके पर से गाड़ी लिफ्ट करने के लिए बुलाया। आरोपियों ने फिर उक्त गाड़ी में चरस की खेप डालकर गाड़ी को रिकवरी वैन में लोड़ करवाकर
दिया। चरस की खेप ठिकाने लगाने जा रहे आरोपी भी इस वाहन के साथ चल रहे थे। विशेष अन्वेषण शाखा की टीम की सूझबूझ के साथ आरोपियों की इस साजिश को नाकामयाब कर दिया। टीम ने रिकवरी वैन तलाशी ली तो उसमें रखे एक बैग के अंदर से चरस पाई गई, जिसका वनज कुल 6.048 किलोग्राम था। टीम ने आरोपी कुमार चन्द पुत्र चुहड़ा राम गांव भुलंग तहसील पधर जिला मंडी व सूरज मणी पुत्र कालु राम गांव ग्रामग तहसील पधर जिला मंडी हि.प्र. को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसपी कुल्लू गुरूदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।