Himachal: पत्नी को फोन करने के बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम... ddnewsportal.com
Himachal: पत्नी को फोन करने के बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम...
राजधानी में सामने आया मामला, 5वीं मंजिल से...
हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या करने के मामलों में काफी बढ़ौतरी देखी जा रही है। कोरोना के बाद के राज्य में सुसाइड के आंकडें डराने वाले है। सिरमौर जिले में एक विवाहिता के मायके में सुसाइड करने के बाद राजधानी शिमला में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालूगंज थाने के तहत घोड़ा चौकी में युवक ने भवन की 5वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान रमन उर्फ सन्नी के तौर पर की गई है। घटना के दौरान युवक घर पर अकेला था। उसकी पत्नी मायके गई थी और माता-पिता जालंधर किसी काम के सिलसिले में गए हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार उक्त युवक ने सुसाइड करने से पहले अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। बात करने के बाद उसने मकान की छत से नीचे नाले में छलांग लगा दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला सुनील नेगी का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मृतक शिमला में टैक्सी चलाता था। वह पिछले काफी समय से कुछ परेशान चल रहा था।