Himachal Crime News: निगम की बस में बरामद हुई 1 किलो 704 ग्राम चरस, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज ddnewsportal.com

Himachal Crime News: निगम की बस में बरामद हुई 1 किलो 704 ग्राम चरस, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस से चरस दिल्ली भेजी जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने नाके पर इसे बरामद कर लिया। यह बड़ी खेप थी, किसने रखी थी ये अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक बीएसए थाना सुंदरनगर की टीम ने सोमवार शाम को नाके के दौरान शुकदेव वाटिका के निकट मनाली से दिल्ली जा रही निगम की बस में 1 किलो 704 ग्राम चरस बरामद की है। चरस एक बैग के अंदर रखे पैकेट में 17-18 नंबर सीट के ऊपर बने रैक में पाई गई है। लेकिन चरस किसकी है
इसको लेकर अभी कोई सुराग न लग पाया है। पुलिस ने बस में सवार यात्रियों से भी पूछताछ की है जिन्होंने बैग को लेकर अपनी अनभिज्ञता जताई है। पुलिस ने मौके पर चरस को कब्जे में लेकर सील कर दिया है और अज्ञात शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, एसपी साक्षी वर्मा ने परिवहन निगम की बस से चरस बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चरस किसकी है इसको लेकर जांच की जा रही है।