Paonta Sahib: सरकार का नकारात्मक रवैया पड़ रहा पेंशनर्ज पर भारी, बैठक कर इसलिए जताई नाराजगी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सरकार का नकारात्मक रवैया पड़ रहा पेंशनर्ज पर भारी, बैठक कर इसलिए जताई नाराजगी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सरकार का नकारात्मक रवैया पड़ रहा पेंशनर्ज पर भारी, बैठक कर इसलिए जताई नाराजगी...

पेंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन पाँवटा साहिब की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एसोसिएशन के महासचिव डॉ टी पी सिंह ने बताया कि बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
पेंशनर्ज प्रमुख मांगों के लिए भी इतने लम्बे समय से प्रयासरत हैं परंतु यह सरकार पूर्ण असंवेदनशील प्रतीत हो रही है। मंहगाई भत्ते की 4% की 42 माह का एरियर बकाया है तथा 11% की तीन किस्त की तो घोषणा भी नहीं की गई है। जनवरी 2026 से नया पेंशन संशोधन देय हो जाएगा तथा हमे जनवरी 2016 की देय राशि के लिए ही तरसाए जा रहे हैं। 2016 से जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत होने वाले पेंशनर्ज देय राशि के लिए मायूस हो गये हैं। 


चिकित्सा बिलों के लिए बजट के लिए बार बार आश्वासन ही मिल रहा है। इस कारण उपचार कराने में ही अत्यंत कठिनाई हो रही है। फिक्स चिकित्सा भत्ता पंजाब पद्दति पर 1000/- प्रति माह करना भी स्वप्न बन कर रह गया है। 
महालेखाकार शिमला कार्यालय भी पेंशन संशोधन के केस 8-9-22 के संदर्भ में भेजे गए हैं उन पर कुंडली मार कर बैठा है तथा इक्का दुक्का केस संशोधित कर रहा है। शायद सरकार ने ही उन्हें लटकाए रखने के लिए कहा हुआ है। दो वर्ष के भेजे केस भी पेंडिंग पडे हैं, यह बडे़ दुर्भाग्य का विषय है।


इसके अतिरिक्त संस्था ने बद्रीपुर चौक पर लाल बत्ती लगाने पर धन्यवाद किया तथा वाई पाइंट, परशुराम चौक व विश्व कर्मा चौक पर भी एसी व्यवस्था करने की मांग की। यमुना नदी के घटते जल स्तर पर चिंता प्रकट की गई। प्रशासन को इस विषय में प्रयास करना चाहिए। नगर परिषद के पार्क में एक चौकीदार का होना अति आवश्यक है क्योंकि बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को बन्दरों का डर हर समय स्वभाविक है तथा कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।
बैठक में डॉ विपन कालिया, डॉ टी पी सिंह, शान्ति स्वरूप गुप्ता, सुन्दर लाल मेहता, देवेंद्र सिंह सैनी, एन एस सैनी, बी एस नेगी, पी एन गुप्ता, डॉ राकेश बेदी, लखबीर सिंह, एन डी सरीन, अनीता दीवान, डॉ शैल सहगल, रजनीश शर्मा, अरूण शर्मा, के के चड्ढा, बी एस भटारा, जवाहर सिंह पाल, जितेन्द्र दत्त, मधु बेदी, प्रीतो देवी, वाई के जमवाल, सत्यपाल आदि मौजूद रहे।