काजू-बादाम खा के निकल जाते हैं मंत्री-नेता....... 20 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

काजू-बादाम खा के निकल जाते हैं मंत्री-नेता.......  20 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: सिविल अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन करते विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता।

काजू-बादाम खा के निकल जाते हैं मंत्री-नेता.......

20 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

नया वेतनमान, पीएम देंगे सौगात, दलाईलामा-भागवत मुलाकात, हाटी राज्यपाल के द्वार, डाॅ पुंडीर महामंत्री, रेडियोलोजिस्ट को प्रदर्शन, मामले लंबित नही, NSS शिविर, क्राइम/एक्सीडेंट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- काजू बादाम खा के निकल जाते मंत्री-नेता, भुगतना जनता को पड़ता है: सुनील

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के ये हालात है कि यहां पर कईं वर्षों से कुछ चिकित्सक डटे पड़े हैं जिस कारण स्वास्थ्य सेवाओं का हाल खराब है। वर्षों से यहां नौकरी कर रहे चिकित्सक मंत्रियों और नेताओं की काजू बादाम खिलाकर आवाभगत करते हैं, जिसके बाद नेता मंत्री तो निकल जाते हैं लेकिन कमियों के कारण भुगतान जनता को पड़ता है। यह बात पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे दर्जनों संस्थाओं के पदाधिकारियों मे से बाहती विकास युवा मंच सिरमौर के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल मे पिछले कईं वर्षों से रेडियोलोजिस्ट का पद रिक्त पड़ा है जिस कारण विशेषकर गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन को बार बार आग्रह किया लेकिन हेरत की बात है कि यहां से इतने वर्षों मे सिर्फ

एक बार इस मांग को उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। रिमाईंडर भेजने की भी जरूरत नही समझी और यहां से मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पतालों मे भेजा जाता है। यह सब नेता मंत्री भी जानते हैं लेकिन कुछ नही करते। यही कारण है कि अस्पताल प्रबंधन अकड़ मे रहता है।
दरअसल, आज सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर स्थानीय सामाजिक संस्थाओं ने व्यवस्था परिवर्तन मंच में बैनर तले धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी यहां के रामलीला मैदान में एकत्रित हुए जहां से रैली की शक्ल मे नारेबाजी करते हुए

जुलूस अस्पताल परिसर तक पंहुचा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर बाहती विकास युवा मंच अध्यक्ष सुनील चौधरी, गोकुल धाम सोसाइटी के सुशील तोमर और सुनील कुमार सहित हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंद्र सिंह आदि ने बताया कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में छः वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त है। यहां अल्ट्रासाउंड मशीन जंग खा रही है। इसका खामियाजा गरीब, जरूरतमंदों और ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग स्थानीय विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संज्ञान में कई बार इस समस्या को ला चुके हैं। लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। परिणाम स्वरूप लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। सुनील चौधरी ने कहा कि जब तक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नही होती यहां धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर उनके साथ इस दौरान बीडीसी सदस्य गुरविंदर सिंह, सुशील कुमार, प्रेस सचिव नरेश चौधरी, कानूनी सलाहकार हिमांशु परवाल, धर्मपाल, प्रदीप चौधरी, सुरेन्द्र पाल सहित बड़ी संख्या में युवा प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।

2- छह माह से अधिक समय से लंबित राजस्व मामलों को जल्द निपटाएं अधिकारी: गौतम

जिला सिरमौर में 6 माह से अधिक समय से लंबित सभी राजस्व मामलों को जल्द निपटाया जाए। यह आदेश उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में राजस्व अधिकारियों की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस बैठक में 1 जुलाई, 2021 से 30 सितम्बर, 2021 तक राजस्व कार्य कलापों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला में म्यूटेशन से सम्बन्धित सभी मामलों को 3 महीनो के भीतर निपटाएं और अधिकारियों को खानगी तकसीम के लिए लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राजस्व कर्मचारियों को शीघ्र ही ई-आफिस और राजस्व मामला प्रबन्धन प्रणाली का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि राजस्व सम्बन्धी मामलों के

निपटारे में तेजी आ सके। बैठक में मकान हीन व्यक्ति तथा परिवारों के आवेदनों व भूमिहीन पात्र व्यक्तियों को भूमि आवंटन के मामलों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई और अधिकारियों को सभी पात्र व्यक्तियों को जल्द से जल्द भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक में घुमन्तु गुर्जरों के प्रकरणों की नवीनतम स्थिति का भी जायजा लिया। इसके अतिरिक्त बैठक में डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत भू-अभिलेख का संगणकीकरण, दाखला जमाबंदी, पीएम किसान, मेघ निशानदेही आदि बारे भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस बैठक में उप मण्डलाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन, उपमण्डलाधिकारी पच्छाद डॉ शशांक गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी संगडाह विक्रम नेगी, उपमण्डलाधिकारी राजगढ सुरेन्द्र मोहन व जिला के सभी राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

3- लोक मित्र केन्द्र संचालक आधार कार्ड बनाने की सेवा देने के लिए इतकस तारीख तक करें आवेदन: उपायुक्त

सिरमौर जिला के लोक मित्र केन्द्र संचालक यदि आधार कार्ड बनाने व इनके अपडेशन की सेवाएं शुरू करना चाहते है तो वह उपायुक्त कार्यालय में 31 दिसम्बर, 2021 तक अपना नामांकन जमा करा सकते हैं। यह जानकारी

उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने कहा कि इस सेवा का लाभ लेने के लिए लोक मित्र केन्द्र संचालक के पास सीएससी आईडी, यूआईडीएआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए जिसे वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते है। केंद्र संचालक को सहमति फार्म, अपना आधार कार्ड व आधार परीक्षा प्रमाण पत्र आदि अपने दस्तावेज पूर्ण कर 31 दिसम्बर, 2021 तक जमा करने होंगे । 

4- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने संगड़ाह में लगाया विशेष जागरूकता शिविर।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सिरमौर द्वारा आज विकास खण्ड संगडाह के अंतर्गत आने वाले युवक मंडलों के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, माधवी सिंह ने युवक मंडल के सदस्यों को कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया व नशे से दूर रहने व यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं को एन० डी० पी० एस० एक्ट, एम० बी० एक्ट तथा अन्य अधिनियमों के बारे में जानकारी दी। इस शिविर में युवाओं को सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित

किया गया। माधवी सिंह ने युवक मंडलों से हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता लेने बारे आम जनता तक पहुंचाने बारे अनुरोध किया गया। इस शिविर में युवाओं को केन्द्रीय सरकार व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस शिविर में संगड़ाह खण्ड के 10 युवक मंडलों के सदस्यों तथा ग्राम पंचायतों के प्रधान व उप प्रधानों, नवयुवक मंडल कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस शिविर में कुल 140 लोगों ने भाग लिया।

5- पांवटा- डिग्री काॅलेज मे कैरियर मार्गदर्शन सह परामर्श सत्र का आयोजन।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा कैरियर मार्गदर्शन सह परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ वीना राठौर मुख्य अतिथि एवं इंदरप्रीत सिंह (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) मुख्य वक्ता रहे। प्राचार्या ने विद्यार्थियों को ऐसे कैरियर मार्गदर्शन सत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया एवं एलुमनाई एसोसिएशन

को कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। इंदरप्रीत ने बीसीए और पीजीडीसीए के छात्रों को "सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में करियर के अवसर" पर विशेष जानकारी दी। सत्र में आईटी नौकरियों, आईटी विभागों, नौकरी की भूमिकाओं और आईटी नौकरी तक पहुंचने के मार्ग के मिथकों को शामिल किया गया। उन्होंने एक व्यक्तिगत रोडमैप बनाने के लिए एक छात्र की विशेषताओं को उपलब्ध कैरियर विकल्पों से जोड़ा। उन्होंने संभावनाओं के साथ संरेखण में विकल्पों को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों पर कई विद्यार्थियों से व्यक्तिगत चर्चा की और उनका मार्गदर्शन किया। सत्र में लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

6- चंडीगढ़ मे किया किरनेश जंग ने चुनाव प्रचार।

पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने
आज चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों हेतु वार्ड नम्बर 3 से प्रचार शुरू किया। पांवटा साहिब के पूर्व विधायक ने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाते हुए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रवि कुमार ठाकुर के लिए जनता से मतदान की

अपील की। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष इक़बाल मोहम्मद, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन दलीप चौहान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव आशिक मोहम्मद, पांवटा साहिब कांग्रेस मजदूर नेता प्रदीप चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

7- टिंबी स्कूल मे मां सरस्वती मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा।

शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी में आज मां सरस्वती मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर अध्यापक अभिभावक संघ के प्रधान खजान सिंह व पूर्व एसएमसी प्रधान भाव सिंह चौहान के साथ दर्जनों अभिभावकों ने भाग लिया। पाठशाला परिसर में अध्यापकों एवं अभिभावकों के द्वारा मंदिर की स्थापना की गई है तथा आज विधिवत तरीके से मां शारदा

की मूर्ति की प्रतिष्ठा की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कार्यवाहक प्रधानाचार्य तोताराम शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर हवन भी किया गया तथा मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी अभिभावकों के द्वारा पूर्णाहुति दी गई। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों एवं उपस्थित अभिभावकों को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा जारी को भी प्रोटोकॉल की दिशा निर्देश का पालन भी किया गया। प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि परिसर में मूर्ति प्रतिष्ठा के पीछे छात्रों में अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करना है ताकि सभी विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बने और विद्यालय में सकारात्मक वातावरण बना रहे।

8- सौर ऊर्जा सिंचाई योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए 90 प्रतिशत का दिया जा रहा है उपदान।

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में लोक संपर्क विभाग द्वारा वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए चलाए गए विशेष प्रचार प्रसार अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत गुरु वाला सिंह पुरा वह गोजर  अडायन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए योजनाओं की

जानकारी भी दी उन्होंने नाटक के माध्यम से बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर ,पावर टिलर ,व बीडर खरीदने पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है व सौर ऊर्जा सिंचाई योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए 90 प्रतिशत तथा 5 किसानों द्वारा सामूहिक रूप से लगाने पर शत-प्रतिशत  सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। कलाकारों ने विकास गीत विकास की राह पर चल रहा हिमाचल बढ़ रहा हिमाचल से विधवा पुनर्विवाह के लिए ₹51000  दिए जाने, हिमकेयर ,मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, व सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने के लिए जागरूक  किया।

एनएसएस शिविर समाचार-

1- बनकला स्कूल में श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर नाहन ने दी नये वेरिएंट की जानकारी

जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला में एनएसएस यूनिट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित शिविर में श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर, नाहन के मानसिक रोग विभाग की मनोरोग विशेषज्ञ डॉ मैथिली शेखर को छात्र छात्रों के साथ चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया। इस शिविर में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ मैथिली शेखर ने छात्रों को कोविड की तीसरे वेरिएंट ओमिक्राॅन के विषय में जानकारी दी। साथ ही छात्र छात्राओं को किशोरावस्था, ब्लड के प्रकार और मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया गया। पाठशाला द्वारा आयोजित एनएसएस कैंप में बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. मैथिली शेखर को दोबारा आमंत्रित किया गया है। इस से पहले भी बनकला स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य पर शिविर में डॉ. मैथिली शेखर को बुलाया गया था। शिविर में 59 प्रतिभागियों ने भाग लिया साथ ही प्रिंसिपल चमन लाल एवं स्टाफ भी

उपस्थित रहे। डॉ. मैथिली शेखर ने बच्चो को मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के गुर सिखाये। उन्होंने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है और आज के प्रतियोगिता भरे समय में बच्चों पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बहुत दवाब रहता है। जिस कारण बच्चों को बहुत सी मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ता है। मानसिक रोग जैसे चिड़चिड़ापन, भय, स्ट्रेस, अकेलापन आदि रोगों से बच्चे जाने अनजाने पीड़ित रहते है। ऐसे में बच्चो पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों को कुछ भी छुपाना नहीं चाहिए। खुलकर अपने शिक्षकों या अभिभावकों से बातचीत करनी चाहिए। अपनी परेशानियों के प्रति सजग रहते हुए खुल कर सामने आकर बात करनी चाहिए। इस के साथ डॉ. मैथिली शेखर ने कोविड की तीसरी लहर के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बच्चो को कोविड के प्रति जागरूक रहना और लापरवाही न बरतने की सलाह दी।

2- मानपुर देवड़ा स्कूल मे एसएचओ ने दी नशे से दूर रहने की हिदायत।

पांवटा साहिब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा मे चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन विशेष अतिथि व स्त्रोत्र समन्वयक के रूप में पुरूवाला थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने शिरकत की। विद्यालय प्रधानाचार्य ज्ञान चंद चौधरी ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। उसके उपरान्त कार्यक्रम अधिकारी संजय शर्मा व नीलम तोमर ने एनएसएस टोपी पहना कर सम्मानित किया तथा शिविर के बारे में मुख्यातिथि को अवगत करवाया। वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुवात

की, जिसमे हारमोनियम पर शारीरिक प्रवक्ता मनीष टंडन ने स्वयंसेवियों का साथ दिया। विजय रघुवंशी ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला तथा स्वयं सेवियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवियों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की यदि कोई व्यक्ति नशे का सामान बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें तथा उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने स्वयंसेवियों को मोटर वाहन अधिनियम कि भी जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धन सदस्य विपिन शर्मा, प्रवक्ता जगबीर ठाकुर, राम पाल, मेहबूब सादत्त, बबीता, मनीष टंडन, प्रदीप, प्रोमिला, केवल शर्मा, चतर सिंह, रीना, बुध राम, रेणु, जगदेव, पूजा एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

3- शिवपूर स्कूल मे शुरू हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर।

पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर की एनएसएस इकाई द्वारा संचालित सात दिवसीय शिविर शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत शिवपुर के प्रधान सुरेंद्र सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश बेंजवाल ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वयंसेवीओं की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी विजय शर्मा व राधा देवी ने इस शिविर की विस्तृत रूपरेखा के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि

यह शिविर 18 दिसंबर 2021 से 24 दिसंबर 2021 तक विद्यालय कैंपस में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय परिसर व गोद लिए गांव शिवपुर में सौंदर्यीकरण, स्वच्छता संबंधी गतिविधियां व जागरूकता अभियान के अतिरिक्त स्वयंसेवीओं के बौद्धिक, मानसिक और सामाजिक विकास संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी पायल, हरमन कौर देवांशी, नितिजा आदि ने सुंदर स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि के अतिरिक्त ममता चौधरी, दीपचंद शर्मा, महेश शर्मा भुवनेश्वरी, गणेश शर्मा, राकेश इत्यादि समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक सदस्य मौजूद रहे।


(हिमाचल)

1- कैबिनेट- दो लाख कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के नए वेतनमान को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में करीब दो लाख कर्मचारियों के नए वेतनमान की सौगात दी गई है। कैबिनेट ने राज्य सरकार के लगभग दो लाख कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान देने का निर्णय लिया। कर्मचारियों को जनवरी 2022 का वेतन फरवरी में संशोधित वेतनमान के अनुसार दिया जाएगा। अनुबंध कर्मचारियों

का वेतन बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर सालाना 4000 करोड़ अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। राज्य सरकार कर्मचारियों को पहले ही करीब 5000 करोड़ रुपये अंतरिम राहत के तौर पर जारी कर चुकी है। संशोधित वेतनमान के बाद के लगभग 1,05,000 एनपीएस कर्मचारियों के उच्च निर्धारण के कारण एनपीएस के तहत छह साल के बकाया के रूप में सरकार के योगदान के रूप में 260 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस फैसले का 1.90 लाख पेंशनरों को भी लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त कैबिनेट मे अन्य कईं महत्वपूर्ण फैसले हुए।

ये रहे हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय-

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के लगभग दो लाख कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान प्रदान करने का निर्णय लिया गया। कर्मचारियों को जनवरी, 2022 का वेतन फरवरी, 2022 में संशोधित वेतनमान के अनुसार प्राप्त होगा। इससे राज्य के राजकोष पर प्रतिवर्ष चार हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पडे़गा। प्रदेश सरकार कर्मचारियों को एरियर के रूप में पूर्व में ही लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की अन्तरिम राहत प्रदान कर चुकी है। संशोधित वेतनमान के उपरान्त एक लाख पांच हजार एनपीएस कर्मचारियों के उच्च वेतन निर्धारण के चलते प्रदेश सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम के अन्तर्गत छः वर्ष के अंशदान के रूप में 260 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। बैठक में अनुबंध कमचारियों के वेतन में वृद्धि का भी निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती (विरासत मामले समाधान) योजना, 2021 को लागू करने को भी अपनी सहमति प्रदान की। इससे कर, फीस, ब्याज, जुर्माना इत्यादि के एरियर जो वसूली के लिए लम्बित हों अथवा अपीलीय फोरम में लम्बित हों अथवा विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत लम्बित कर निर्धारण के निष्पादन के परिणामस्वरूप भविष्य में जमा होने हों, का निपटारा हो सकेगा। इस योजना से ऐसे देय कर मामलों को भी उजागर किया जा सकेगा जिनका अभी तक आंकलन न किया गया हो तथा हिमाचल प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1954 के अन्तर्गत जिन मामलों में एरियर घोषित किया गया हो, उनका भी निपटारा किया जा सकेगा। इस योजना से ऐसे 1.68 लाख मामलों का निवारण किया जा सकेगा।

मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बस्सी को 15 बिस्तर के आयुर्वेदिक अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने और इस अस्पताल में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमंडल ने लोगों की सुविधा के दृष्टिगत कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के ठारू में नया पटवार वृत्त सृजित करने का भी निर्णय लिया।

मंत्रिमंडल ने शिमला जिला के चैपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में नया उप-मंडल (नागरिक) खोलने को भी अपनी स्वीकृति दी।

बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में निरीक्षक के तीन पद अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलाहन का नाम शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करने का भी निर्णय लिया।

बैठक में मंडी जिला के करसोग क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महोग, मंडी जिला के कमांद और कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र के गुशैणी में विज्ञान संकाय की कक्षाएं तथा सोलन जिला के अर्की क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल ने मंडी जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंजी, बग्गी, नगवाईं, सेरी कोठी और तल्याहड़ में विद्यार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत विज्ञान संकाय की कक्षाएं प्रारम्भ करने का निर्णय लिया।

बैठक में मंडी जिला के सुन्दरनगर क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला मझास, सिराज-2 के काऊ, सुन्दरनगर के जाम्हो जलौण, तिम्बरू और नालिनी और  करसोग क्षेत्र मशोग स्कूल को राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने और विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों के सृजन व भरने का भी निर्णय लिया।

मंत्रिमंडल ने मंडी जिला की ग्राम पंचायत जरल, ग्राम पंचायत बही सरही और ग्राम पंचायत कुफरीधार के कुफरीधार में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। इससे इन पंचायतों के लोगों को घर के समीप स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

बैठक में चम्बा जिला के जगत में लोगों की सुविधा के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सोलन जिला के उप-स्वास्थ्य केंद्र कनैर को स्तरोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने को भी स्वीकृति दी गई।

मंत्रिमंडल में कुल्लू जिला की ग्राम पंचायत रायसन के मझलीहार और ग्राम पंचायत देवघर के दोहलूनाला में उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं के पांच पद हिमाचल प्रदेश संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के माध्यम से नियमित आधार पर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में मंडी जिला की सुन्दरनगर तहसील के नेरी गांव में फल आधारित वाइन एवं साइडर फैक्टरी स्थापित करने के लिए मै. मयूर इंडस्ट्रीज को आशय पत्र (लेटर आॅफ इंटेंट) जारी करने को भी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमण्डल ने स्वर्ण जयंति ग्राम स्वरोजगार (परिवहन) योजना के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की जिससे बेरोजगार युवा इन रूटों पर रियायती कर दर पर 18 सीटर वाहन चला पाएंगे। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की बेहतर सुविधा तथा ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

मंत्रिमण्डल ने जिला चम्बा की उप-तहसील होली को तहसील में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।

बैठक में जिला मण्डी के बलद्वाड़ा तहसील के तहत ढलवाण में नई उप-तहसील खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।

मंत्रिमण्डल ने जिला कुल्लू की मनाली तहसील मंे मौजूदा पटवार सर्कलों को पुनः पुनर्गठित निर्माण कर छः नए पटवार सर्कल सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की। 

बैठक में जिला कांगड़ा के ज्वाली तहसील के मोहाल तथा मौजा पल्हौड़ा में 0-76-79 हेक्टेयर भूमि को एक रुपये के टोकन मूल्य पर निःशुल्क ईसीएचएस पाॅलीक्लिनिक के निर्माण के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के पक्ष में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया।

बैठक में जिला कांगड़ा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में ड्रोन उड़ान प्रशिक्षण स्कूल स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी प्रदान की तथा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने के लिए टर्म आॅफ इंगेजमेंट  को अन्तिम रूप देने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग को प्राधिकृत करने का निर्णय लिया।

मंत्रिमण्डल ने अग्निशमन विभाग में 18 नकारा घोषित वाहनों के स्थान पर 16 नए वाहन खरीदनेे को स्वीकृति प्रदान की, इसमें छः वाटर टैंडर, चार वाटर बाउजर, चार कम्बाइन्ड फोम और कार्बन डाइआॅक्साइड (सीओटू) टैंडर और दो अडवांस वाटर टैंडर शामिल हैं।

बैठक में जिला कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र के दूराह तथा कुशवा में राजकीय उच्च विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आवश्यक पदों के सृजन सहित स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।  

मंत्रिमण्डल ने जिला चम्बा के भरमौर क्षेत्र के निकन्ह तथा चम्बा क्षेत्र के कुरथला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में आवश्यक पदों के सृजन सहित स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।

बैठक में जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गांव गुदाना, सुनयाड़ी तथा शलैंया में आवश्यक पदों के सृजन सहित नई प्राथमिक पाठशाला खोलने की स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में जिला सोलन के लोहड़घाट में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत कर इस स्वास्थ्य संस्थान में विभिन्न श्रेणियों के पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमण्डल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गगल शिकोड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा जिला सिरमौर के पनोग, जड़ावा तथा चान्दनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा इन स्वास्थ्य संस्थानों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के  पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।

बैठक में जिला कांगड़ा के डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में सामान्य सर्जरी विभाग के तहत अलग से गुर्दा प्रत्यारोपण सेल स्थापित करने का निर्णय लिया।

मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के नेरचैक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में विभिन्न श्रेणियों के विभिन्न पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।

2- PM मोदी आयेंगे 11 हजार करोड़ रूपये की सौगात देने।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे। पीएम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के न्योते को स्वीकारते हुए प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर 27 दिसंबर को मंडी में होने वाले कार्यक्रम में दो घंटे रुकने की सहमति दे दी है। उम्मीद है कि पीएम का यह दौरा राज्य के लोगों के लिए कई सौगात वाला होगा। उस दिन 11 हजार करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम होंगे। हिमाचल दौरे और

राज्य के विकास की प्रगति को जानने के लिए पीएम ने सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नई दिल्ली बुलाया था। करीब आधा घंटा हुई मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति और विकास कार्यों पर चर्चा हुई है। पीएम अपने दौरे में हिमाचल के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। दिल्ली से लौटने के बाद प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके निमंत्रण को स्वीकार किया है और दो घंटे तक इस कार्यक्रम में रुकने की बात कही है। प्रदेश की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के बारे में भी पीएम के साथ चर्चा हुई है। सीएम ने कहा कि हिमाचल के लिए ये सभी प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण है और इससे विकास को गति मिलेगी। इन्वेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी तहत निवेश के प्रस्तावों को भी हरीझंडी दी जाएगी। 27 दिसंबर को जिन प्रोजेक्टों का शुभारंभ होगा उनमे 6700 करोड़ रुपये के रेणुका बांध का शिलान्यास, 210 मेगावाट के लुहरी फेज-1 और 66 मेगावाट की धौलासिद्ध परियोजना का शिलान्यास, राज्य की पावर पॉलिसी भी की जा सकती है घोषित, औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने और नई इकाइयां लगाने को लेकर कार्यक्रम शामिल है। पहले यह कार्यक्रम दिल्ली में होना था, लेकिन कोविड की वजह से लंबित था।

3- धर्मगुरु दलाईलामा से मिले मोहन भागवत।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने आज सुबह मैक्लोडगंज में धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की। करीब 35 मिनट की इस मुलाकात में दोनों के बीच तिब्बत मुद्दे को लेकर बातचीत हुई है। मुलाकात के बाद भागवत मैक्लोडंगज से सीधा गगल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अपना पांच दिवसीय दौरा खत्म कर वह स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए। दलाई लामा के निजी सचिव तेंजिन टाकला ने बताया कि धर्मगुरु ने डॉ. मोहन भागवत के समक्ष धार्मिक सद्भावना की बात पर जोर दिया। दलाई लामा ने कहा कि वह भारत में सबसे लंबे समय तक रहने वाले मेहमान बन गए हैं। भारत के लोगों और सरकार ने उनकी मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसके लिए वह सदैव आभारी रहेंगे। बैठक के दौरान निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने दलाई लामा और तिब्बत मुद्दे पर भारत की ओर से समर्थन देने पर आभार भी जताया।  इस

मुलाकात के दौरान आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार और निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग भी मौजूद रहे। इंद्रेश कुमार ने बताया कि दलाई लामा ने मुलाकात के दौरान भारत को धार्मिक सद्भावना का मॉडल बताया। भारत को इसे दुनिया को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने भी तिब्बत को भारत का गहरा समर्थन देने की बात कही है। वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए पेंपा सेरिंग ने कहा कि यह बहुत स्वाभाविक है कि जब मोहन भागवत धर्मशाला में हों तो वह दलाई लामा से मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि भागवत की यात्रा वास्तव में तब शुरू हुई, जब दलाई लामा ने 15 दिसंबर से लोगों से मिलना-जुलना शुरू किया। दलाई लामा सबसे पहले पेंपा सेरिंग से मिले थे। भागवत दूसरे ऐसे शख्स हैं, जिनसे दलाई लामा मिले।

4- डेंटल मेकेनिक की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 656 डेंटल मेकेनिक के 46 पदों को भरने के लिए ली लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने इन पदों को भरने के लिए जून 2018 में आवेदन मांगे थे। इसके बाद आयोग ने 28 मार्च 2019 को लिखित परीक्षा करवाई। परीक्षा में 236 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। मेरिट के आधार पर 102 अभ्यर्थियों का चयन 5 से 7 जनवरी तक होने वाली पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है। साथ ही आयोग ने पोस्ट कोड 923 जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती के लिए पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 27 दिसंबर को जेई सिविल की मूल्यांकन परीक्षा होगी।

5- हाटी पंहुचे राज्यपाल के द्वार, पीएम को भेजा ज्ञापन।

हाटी समीति के शिमला स्थित संगठन ने हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर से मुलाकात कर उनके मार्फत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को  खुमली प्रस्ताव भेजे। जिसमे ट्रांसगिरि क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने की मांग की गई है। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर के गिरिपार के हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करने के लिए सिरमौर हाटी विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा और महासचिव अतर सिंह तोमर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से शिमला में मिला।

मंच ने राज्यपाल के माध्यम से देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को खुमली प्रस्ताव का ज्ञापन दिया। इस प्रस्ताव में अभी तक हुई सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। मंच के सलाहकार डॉक्टर रमेश सिंगटा ने कहा कि पूरे गिरिपार की 144 पंचायतों में 25 दिसंबर से प्रस्ताव पारित करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे ताकि तीन लाख लोगों को हक मिल सके। शिमला में हाटी यूनिट ने आज इसकी शुरुआत कर दी है। इस प्रतिनिधिमंडल में कपिल चौहान, दलीप सिंगटा, मदन तोमर, अर्जून सिंह, सुरेश सिंगटा, विक्रम नेगी, फकीर चंद नेगी, मदन चौहान आदि मौजूद रहे।

6- पवन कुमार राज्य अध्यक्ष तो डाॅ मामराज पुंडीर चुने प्रांत  महामंत्री।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के आज चुनाव हुए। इसमे पवन कुमार को दूसरी बार शिक्षक महासंघ का प्रांताध्यक्ष बनाया गया है। डाॅ मामराज पुंडीर को राज्य महामंत्री का कार्यभार दिया गया है। शिमला के कुफरी स्थित होटल गलू में राज्य कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका वीर भगत ने निभाई। जबकि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की राज्य इकाई में पवन कुमार को दूसरी बार प्रांत अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई जबकि डॉ मामराज पुंडीर को राज्य महामंत्री नियुक्त किया गया। इसके साथ संगठन मंत्री विनोद सूद, कोषाध्यक्ष

यशवंत शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम और दर्शन लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर, उपाध्यक्ष रामकृष्ण मारकंडे, प्रवक्ता संवर्ग के उपाध्यक्ष नरेंद्र कपिला, टीजीटी प्रमुख अशोक कुमार, डीपीई प्रमुख सुरेंद्र कुमार, c&v प्रमुख तीर्थ आनंद, जेबीटी प्रमुख हेमराज विनोद और महिला विंग में उपाध्यक्ष ललिता वर्मा, सह संगठन मंत्री विष्णु शर्मा और नरेश शर्मा, महिला विंग की सचिव कृष्णा चंदेल, जबकि संवर्ग की सचिव ज्योति महाजन, कार्यालय सचिव प्रदीप कुमार व राजेंद्र कृष्ण, मीडिया प्रमुख शशि शर्मा, सह प्रमुख रविंद्र कुमार को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, उत्तरी क्षेत्र प्रमुख जगदीश चंद्र कौशिक, विशेष आमंत्रित सदस्य जगदीश चौहान समेत राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

क्राइम/एक्सीडेंट

1- हमीरपुर- बस स्टेंड पर ही उलझ पड़ी युवतियां, वीडियो वायरल।

युवतियों के आपस मे सरेआम उलझने के पिछले तीन माह मे हिमाचल मे कईं मामले सामने है। अब हमीरपुर बस अड्डे पर युवतियों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर बस अड्डे पर 3 युवतियां किसी बात को लेकर आपस में गुथमगुत्था हो गईं। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को जमकर गालियां निकालीं वहीं लात-घूंसे भी बरसाए। बस अड्डे पर युवतियों को लड़ता देख मौके पर काफी भीड़

एकत्रित हो गई। इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवतियों के बीच मारपीट क्यों हुई फिलहाल इसका तो पता नहीं चल पाया है। गोर हो कि हमीरपुर में पहले भी कॉलेज कैंपस व बस में युवतियों के बीच मारपीट के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और अब यह तीसरा वीडियो वायरल हुआ है। इसके साथ ही सोलन में भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया था। वहीं पुलिस के अनुसार युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

2- मामूली कहासुनी पर पर्यटक ने निकाल ली तलवार।

हिमाचल प्रदेश मे फिर पर्यटकों की बदसलूकी सामने आई है। हथियार लेकर हिमाचल पंहुच रहे पर्यटक स्थानों लोगों को डराने से नही चूक रहे। कुल्लू जिला के पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पर्यटकों ने मामूली कहासुनी पर तलवार निकाल ली। मामला सोलंगनाला का है। बीते शनिवार को कुछ पर्यटकों की वाहन चालक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर उन्होंने चालक की पिटाई कर दी जबकि एक पर्यटक ने गाड़ी से तलवार निकाल ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक दिनेश पुत्र मनु शर्मा निवासी बनोंन, डाकघर दृबल तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह शनिवार को सोलंगनाला में पर्यटकों को लेकर वापस आ रहा था तो स्कूल के पास अचानक 2 वाहन पजैरो ( सीएच 01 सीसी 8119) व होंडा सिटी कार (डीएल 3 एलबीए 1005) आए।

इस दौरान पजैरो के चालक ने वाहन चालक सागर नेगी को गाली दी, जिस पर चालक ने गाली न देने की बात कही। इसी बात पर होंडा सिटी गाड़ी में बैठे पर्यटकों ने छड़ी और तलवार निकाली और चालक की पिटाई कर दी, जिससे सागर नेगी को सिर पर चोटें आई हैं। सागर नेगी किन्नौर जिला से है तथा मनाली में पर्यटक वाहन चलाता है। पुलिस ने शिकायत पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54 व 59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए 6 पर्यटकों में एक हरियाणा का तथा 5 पंजाब के हैं। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

3- युवक में निगला विषाक्त पदार्थ, पांवटा सिविल अस्पताल से रैफर।

पांवटा साहिब में 44 वर्षीय व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया। व्यक्ति को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल लाया गया था जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात ओम प्रकाश पुत्र लेख राम निवासी बिलासपुर हिप्र को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। चिकित्सीय परीक्षण के दौरान पाया गया कि युवक ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया है। हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। पीड़ित की पत्नी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका पति ओम प्रकाश क्षय रोग (T.B) का रोगी है। पिछले 3 सालों से T.B की दवाई ले रहा है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-