Paonta Sahib: पातालेश्वर महादेव मंदिर में रहेगी महाशिवरात्रि की धूम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पातालेश्वर महादेव मंदिर में रहेगी महाशिवरात्रि की धूम  ddnewsportal.com
फोटो: शिवलिंग, पातालेश्वर महादेव मंदिर, पातलियों।

Paonta Sahib: पातालेश्वर महादेव मंदिर में रहेगी महाशिवरात्रि की धूम

दो दिवसीय मेले का भी होगा आयोजन, ये रहेगा विशेष...

पाँवटा साहिब के पातलियों पंचायत में स्थित सुप्रसिद्ध प्राचीन एवं ऐतिहासिक अति पौराणिक स्वयंभू श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का भव्य एवं अति विशाल पर्व एवं भव्य मेला 18 फरवरी दिन शनिवार 2023 को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। साथ ही 19 फरवरी दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से एक विशाल भंडारे का भी आयोजन भी किया जाएगा। मेला आयोजन को लेकर कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेला आयोजन के लिए और भंडारा आयोजन के लिए भिन्न-भिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया है। सफल आयोजन के लिए मंदिर कमेटी की एक बैठक हुई जिसमें मंदिर कमाटी अध्यक्ष दाता राम चौहान, लक्ष्मी अत्री, सुशील कपूर, विनय गोयल वीनू, विजय गोयल, गुरुचरण सिंह चौधरी, विक्रम सिंह, जवाहर सिंह, प्रचार मंत्री, विनय गोयल, बहादुर सिंह, पवित्र सिंह,

सुभाष जंग, हिमांशु गोयल, ग्राम पंचायत पातालियो प्रधान सज्जन सिंह चौहान, उप प्रधान दिलबाग सिंह, सरदार मोहन सिंह सहोता, बलजीत सिंह, मुनीश राठौर, जसवीर राठौर, भगवान सिंह चौहान, दुग्गल सिंह चौहान, कर्मवीर सिंह राठौर इत्यादि ने भाग लिया।   
मंदिर समिति ने सभी शिव भक्तों से हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना की है कि सभी समिति द्वारा बनाए गए नियमों एवं अनुशासन का श्रद्धापूर्वक पालन अवश्य करें। सभी शिवभक्त कृपया अपनी अपनी लाइन में रहकर ही शिव दर्शन करें। मेला परिसर में चोरो और जेब कतरों से भी सावधान रहें। किसी भी लावारिस समान वस्तु व्यक्ति इत्यादि की सूचना शिवभक्त कृपया मंदिर समिति को या फिर पुलिस को अवश्य दें। मेला परिसर में दुकान लगाने वाले 17 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार से पहले पहले मंदिर समिति के सदस्य सुभाष चंद से संपर्क कर लें। जिनका मोबाइल नंबर 9817269539 है। गोर हो कि पातालेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ता है।