Good News- पांवटा नगर क्षेत्र में 84 आवासहीन लोगों को मिलेगा आशियाना ddnewsportal.com

Good News- पांवटा नगर क्षेत्र में 84 आवासहीन लोगों को मिलेगा आशियाना ddnewsportal.com

Good News- पांवटा नगर क्षेत्र में 84 आवासहीन लोगों को मिलेगा आशियाना 

नगर परिषद के प्रयासों से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत मिली स्वीकृति, ऊर्जा मंत्री ने वितरित किए स्वीकृति पत्र।

पांवटा साहिब नगर परिषद क्षेत्र मे अब 84 परिवारों को आशियानें मिलेंगे। नगर परिषद पांवटा साहिब के प्रयासों से आज इन आवासहीन परिवारों को स्वीकृति पत्र मिल गये हैं। नगर परिषद परिसर मे आयोजित हुए कार्यक्रम मे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 84 आवासहीन लोगों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि पावटा

शहर में इससे पूर्व 193 आवासहीन लोगों को मकान निर्माण के लिए 94 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है सभी व्यक्तियों के पास रहने के लिए अपना आवास हो। जिसके लिए  प्रदेश के भूमिहीन लोगों को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 3 लाख 92 हजार लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं जबकि केवल पावटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में

8000 से अधिक लोगों को मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। इससे पूर्व नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर ने ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम विवेक महाजन, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह बेदी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल सैनी, भाजपा मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार, सुभाष चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, पूर्व चेयरपर्सन सीमा चौधरी, पार्षदगण सहित नप कर्मचारी जेई ललित गोयल, बारू राम शर्मा, मधुकर शर्मा, राजीव वर्मा आदि सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।