Crime News: पुलिस को देख दौड़ाया वाहन पहाड़ी से टकराया, तलाशी पर मिला अवैध शराब का जखीरा, सिरमौर का है मामला ddnewsportal.com

Crime News: पुलिस को देख दौड़ाया वाहन पहाड़ी से टकराया, तलाशी पर मिला अवैध शराब का जखीरा, सिरमौर का है मामला ddnewsportal.com

Crime News: पुलिस को देख दौड़ाया वाहन पहाड़ी से टकराया, तलाशी पर मिला अवैध शराब का जखीरा, सिरमौर का है मामला

जिला सिरमौर में पुलिस को देखकर एक वाहन चालक भागने की कोशिश कर रहा था। इसी प्रयास में उसकी गाड़ी पहाड़ी से जा टकराई। गाड़ी से पुलिस ने शराब और बीयर की पेटियां बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सदर नाहन की पुलिस टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में गश्त के दौरान खजुरना पुल के समीप मौजूद थी, तो उसी समय बिक्रमबाग की तरफ से एक गाडी न0 HP 93A 0171 खजुरनापुल की तरफ आई। उपरोक्त गाड़ी के चालक ने पुलिस टीम को सामने देखकर अपनी गाडी एकदम पीछे मोड़कर वापस भगा लिया। शक होने पर

पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया। उपरोक्त गाड़ी के चालक ने बिक्रमबाग की तरफ करीब 400 मीटर आगे अपनी गाड़ी को पहाड़ी के साथ टकरा दिया और अपनी गाड़ी को मौका पर ही छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त गाड़ी को मौके पर चैक किया तथा चैकिंग करने पर पुलिस टीम को गाड़ी की डिग्गी में भरी 14 पेटियां (168 बोतलें ) बीयर तथा 13 पेटियां (156 बोतलें) अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा गाडी के डैशबोर्ड के अंदर से कुल 5060/- रुपए तथा अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जिस पर उपरोक्त गाडी न0 HP-93A-0171 के अज्ञात चालक के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले में आगामी अन्वेषण कर रही है।