Paonta Sahib: 23 वर्षीय युवक का श*व संदिग्ध परिस्थितियों में नहर से बरामद, जांच में जुटी पुलिस ddnewsportal.com
Paonta Sahib: 23 वर्षीय युवक का श*व संदिग्ध परिस्थितियों में नहर से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत मेलियों गांव में पुलिस ने नहर से एक 23 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है। मृतक की पहचान मोमिन पुत्र समरेज निवासी मिश्रवाला के रूप में हुई है, जो मेलियों में फार्मासिस्ट का कार्य करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 3 बजे राहगीरों ने नहर में एक युवक का शव देखा और इसकी सूचना माजरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शवगृह भेजा। बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज नाहन भेज दिया गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि देर रात किसी ने उसे घर से बुलाया, जिसके बाद उसका शव नहर से बरामद हुआ। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि युवक की बाइक भी घटनास्थल के पास से ही बरामद हुई है, जिससे संदेह और गहरा गया है। परिजनों की मांग है कि मामले की गहनता से जांच की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही हैं। हालांकि प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना हुई घटित हो रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है कि युवक की मृत्यु दुर्घटना में हुई या किसी ने उसकी हत्या कर शव को नहर में फैंका। स्थिति जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी। उधर, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।