Paonta Sahib: बांगरण बाढ़ पीड़ितों को स्टोन क्रेशरों की मानी गई सहायता राशि रिलीज का फार्मूला तय, सरकार से नहीं मिली कोई मदद ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बांगरण बाढ़ पीड़ितों को स्टोन क्रेशरों की मानी गई सहायता राशि रिलीज का फार्मूला तय, सरकार से नहीं मिली कोई मदद
पाँवटा साहिब के बांगरण गांव मे गिरि नदी में आई बाढ़ पीड़ितों के लिए स्टोन क्रेशरों द्वारा मानी गई मानवीय सहायता राशि को रिलीज़ कराने के लिए आखिरकार फार्मूला तय कर दिया गया। इसके लिए ग्रामीणों के साथ श्री पाँवटा साहिब विकास मंच की मैराथन बैठक हुई। जिसमें मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान भी शामिल रहे। इस कार्य के लिए ग्राम वासी पिछ्ले एक माह से कशमकश कर रहे थे। बैठक में यह तय किया गया कि इस राशि को प्राथमिकता के आधार पर नदी की सुरक्षा दीवार पर खर्च किया जाये। यदि विधायक द्वारा विधायक निधि से मंजूर 40 लाख रुपए से यह कार्य सम्पन्न हो जाता है तो उक्त राहत राशि को एक अकाउंट में ट्रांसफर करवा कर इसे ग्रामवासियो में इस प्रकार वितरित की जाएगी :

1. चार क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को डेढ़ लाख रू. प्रति परिवार
2. एक क्षतिग्रस्त गउशाला ओर दुकान मालिक को एक एक लाख रू.
3. भूमि कटाव वाला परिवार जिसके पास अब एक बीघा से कम जमीन बची है तथा एक अन्य परिवार जो बिल्कुल खतरे की जद में है उन्हें भी एक एक लाख रू.
4. शेष 5 लाख की राशि समस्त ग्राम वासियों में समान रुप से प्रति परिवार वितरित की जाएगी।
बैठक में इस बात का रोष प्रकट किया गया कि बाढ़ आपदा का इतना समय बीत जाने पर भी सरकार द्वारा पीडितों को कोई भी राहत राशि प्रदान न की गई है जबकि अन्य जिलों में इसके लिए बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैँ। इस बात की अपेक्षा की गई कि स्थानीय विधायक इस मुद्दे को वर्तमान विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाएंगे।

यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि DMFT फण्ड से 30 लाख तथा सांसद निधि से भी 30 लाख रू के लिए स्थानीय विधायक के माध्यम से सांसद सुरेश कश्यप से आग्रह किया जायेगा ताकि इस प्रकार कुल एक करोड़ रुपए से अगली जून से पहले नदी का काफ़ी हद तक तटिकरण हो सके। कार्य सम्पन्न होने पर श्री पांवटा साहिब विकास मंच सहित सम्पूर्ण फूलपुर पंचायत विधायक सुखराम चौधरी का स्वागत कार्यक्रम करेगी। सम्पूर्ण बांगरण वासियों ने इस पूरी मुहीम में साथ देने और राशि वितरण का फार्मूला तय करवाने में विकास मंच का आभार जताया। ग्राम वासियों से अपील की गई की इस ठंड के मौसम में बेघर लोगों को रहने के लिए एक एक दो कमरा उपलब्ध करवाया जाये। इसके लिए सभी ने सहमति जताई।
अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस नेक कार्य के लिए ईश्वर द्वारा माध्यम बनाये जाने के लिए बहुत कृतज्ञ हैं। यह आत्मसंतोष देने वाला क्षण है।