हिमाचल: भारी मात्रा में चरस और चिट्टा बरामद ddnewsportal.com
हिमाचल: भारी मात्रा में चरस और चिट्टा बरामद
नशा माफिया के विरुद्ध छेड़े गये अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 आरोपी गिरफ्त में...
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ छेड़े गये अभियान के चलते नशा माफिया गिरफ्त में आ रहे है। बीते रविवार को पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। रिवालसर की बल्ह पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में 5 तस्करों से 28.33 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) और 1.207 किलो चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों मामलों में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बल्ह थाना में तैनात पीएसआई चेतन अन्य पुलिस कर्मियों के साथ डडौर के पास गश्त पर थे। इस दौरान सफीक उर्फ इस्माइल (20) निवासी गांव वडौन तहसील पधर जिला मंडी तथा उसके एक अन्य साथी दीपक पुत्र दयालु राम (23) निवासी गांव व तहसील पधर से 469 ग्राम चरस बरामद हुई।
दूसरे मामले में मुख्य आरक्षी रामचंद्र की अगुवाई में पुलिस दल ने नागचला फोरलेन के पास सुरेंद्र कुमार (25) पुत्र होशियार सिंह निवासी गांव बजगैहड़ा डाकघर पालम बिहार जिला गुड़गांव हरियाणा से 738 ग्राम चरस पक ड़ी है।
वहीं, तीसरे मामले में मुख्य आरक्षी रजत पवार की अगुवाई में पुलिस टीम ने बगला के पास अंकुश (21) पुत्र रोहतास गांव मकान नंबर 197 रोहतक हरियाणा व महेश (23) पुत्र राज निवासी गांव और डाकघर भाली आनंदपुर रोहतक हरियाणा से 28.33 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने पांचों तस्करों को एनपीडीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस अब उनसे यह पता लगाएगी कि वे यह चरस और चिट्टा कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे तथा इस धंधे में उनके प्रदेश में कहां-कहां और किसके साथ तार जुड़े हुए हैं। तीनों मामलों की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।