नाकाबंदी के दौरान नशा तस्कर से 1 किलो 542 ग्राम चरस बरामद ddnewsportal.com
नाकाबंदी के दौरान नशा तस्कर से 1 किलो 542 ग्राम चरस बरामद
हिमाचल प्रदेश के इस जिले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। आए दिन चरस, स्मैक और अवैध शराब के मामले सामने आ रहे है। अब कुल्लू जिले में पुलिस की एक टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक नशा तस्कर को 1 किलो 542 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के
मुताबिक हैड कांस्टेबल जगदीश चंद की अगुवाई में टीम ने निरमंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडिलांज के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1 किलो 542 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान बालक राम पुत्र धहुलू राम निवासी गांव घाटू तहसील निरमंड के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मामले मे आगामी कारवाई की जा रही है।