Paonta Sahib: पति-पत्नी स्मैक के साथ गिरफ्तार, यमुनानगर से नशे की खेप लाकर कर रहे थे कारोबार ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पति-पत्नी स्मैक के साथ गिरफ्तार, यमुनानगर से नशे की खेप लाकर कर रहे थे कारोबार
पाँवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के अंतर्गत डिटेक्शन टीम ने एक महिला सहित उसके पति को स्मैक की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सिरमौर पुलिस द्वारा नशा माफिया के खात्मा के लिये गठित डिटेक्शन टीम गश्त व गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये कोलर, धोलाकुआं, माजरा आदि की तरफ रवाना थी, तो गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम फिरोज खान पुत्र सरवर अली निवासी गांव भगवानपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर व उसकी पत्नी रजीया यमुनानगर से भारी मात्रा में स्मैक/हेरोईन खरीदकर लाये है

तथा इस समय अपने घर अपने कमरे से दोनो भारी मात्रा में स्मैक/हेरोईन बेच रहे है। डिटेक्शन टीम ने फिरोज खान पुत्र सरवर अली उम्र 33 वर्ष व रजीया के कब्जे से 15.50 ग्राम स्मैक/हेरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की व उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस थाना माजरा में ND&PS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। रविवार को उपरोक्त दोनों

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया जहाँ से माननीय अदालत से अभियोग में गहन अनवेषण हेतु 03 दिन का पुलिस रिमाँड प्राप्त किया गया है। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि मामले मे आगामी अन्वेषण जारी है।