Sirmaur: एथलेटिक्स और क्राॅस कंट्री में नेशनल-स्टेट खेलने का मौका, पढ़ें, पाँवटा साहिब में कब होंगे ट्रायल... ddnewsportal.com

Sirmaur: एथलेटिक्स और क्राॅस कंट्री में नेशनल-स्टेट खेलने का मौका, पढ़ें, पाँवटा साहिब में कब होंगे ट्रायल... ddnewsportal.com

Sirmaur: एथलेटिक्स और क्राॅस कंट्री में नेशनल-स्टेट खेलने का मौका, पढ़ें, पाँवटा साहिब में कब होंगे ट्रायल...

सिरमौर जिला के एथलीटों को स्टेट और नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलने जा रहा है। सिरमौर जिला एथलेटिक एसोसिएशन क्रॉस कंट्री के ट्रायल और नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट का जिला स्तरीय कंपटीशन करवाने जा रही है। 

आयोजकों विजय कुमार यादव और जाफर अली ने बताया कि क्रॉस कंट्री के ट्रायल चार ग्रुप में होंगे। पुरुष और महिला 10 किलोमीटर दौड़, अंडर-20 बॉयज 8 किलोमीटर, अंडर- 20 गर्ल्स 6 किलोमीटर, अंडर-18 बॉयज 6 किलोमीटर, अंडर-18 गर्ल्स 4 किलोमीटर, अंडर-16 बॉयज 2 किलोमीटर और अंडर-16 गर्ल्स 2 किलोमीटर दौड़ शामिल है। सभी ग्रुप से चार खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने जाएंगे और राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री 14 दिसंबर को मंडी में होगी। सभी प्रतिभागी अपना एज प्रूफ, आईडी और फोटो लेकर आए। क्रॉस कंट्री के ट्रायल पाँवटा साहिब के बाय कुआं मैनकाइंड फैक्ट्री के पास 7 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से होंगे।

वहीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में अंडर-14 और अंडर-16 बॉयज एंड गर्ल्स की प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। यह प्रतियोगिता भी बाय कुआं ग्राउंड नियर मैनकाइंड फैक्ट्री में होगी। सभी प्रतिभागी अपना एज प्रूफ और आईडी लेकर पहुंचे। प्रतियोगिता का समय 11:00 से होगा। चयनित खिलाड़ी नेशनल में भाग लेंगे। प्रतियोगिता दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह या जनवरी 2026 में होगी। अभी तक डेट डिसाइड नहीं की गई है।

इस प्रतियोगिता के इवेंट इस प्रकार होंगे: अंडर-14 बॉयज एंड गर्ल्स के लिए 600 मीटर दौड़, 80 मीटर हर्डल, 600 मीटर, हाई जंप, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो आदि खेल होंगे। प्रतिभागी की उम्र मार्च 2026 तक 16 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।