एकमात्र पटवारी के हवाले 252 रेवेन्यू विलेज ddnewsportal.com
सूरत-ए-हाल: एकमात्र पटवारी के हवाले 252 रेवेन्यू विलेज
पांवटा तहसील रिकार्ड कार्यालय में स्टाॅफ की कमी जनता पर भारी, रिकार्ड लेने को करना पड़ता है लंबा इंतजार।
वैसे तो सरकारी कार्यालयों में कोई न कोई पद रिक्त होता ही है लेकिन यदि एक ऑफिस मे चार लोगों का काम एक कर्मी को करना पड़े तो बिलंब के कारण लोगों को दिक्कतें आना लाजिमी है। ऐसा ही पांवटा साहिब के तहसील रिकार्ड कार्यालय में भी देखने को मिल रहा है। यहां के कार्यालय के तहत आने वाले 252 रेवेन्यू विलेज के रिकार्ड को एकमात्र पटवारी देख रहे हैं। अब जाहिर है कि काम के बोझ तले रिकार्ड देने मे समय भी लगेगा और लोगों को दिक्कतें भी आएगी। इतना कार्य बोझ एक अकैले के जिम्मे होने से लोगों को राजस्व का पुराने रिकार्ड्स लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।
जानकारी के मुताबिक पांवटा तहसील रिकार्ड कार्यालय के अंतर्गत शिलाई तहसील के 28, कमरऊ तहसील के 45, रोनहाट उप तहसील के 22 और पांवटा साहिब तहसील के 157 रेवेन्यू विलेज शामिल है। जिनका पुराना सारा रिकार्ड इस कार्यालय में रहता है। आए दिन लोगों को अपने राजस्व संबंधी कार्य के लिए मुसाफी, जाति और अन्य रिकार्ड की जरूरत पड़ती है। जिसके रौजाना सैंकड़ों आवेदन आते है। ऐसे मे एकमात्र पटवारी कितना
काम कर सकेगा इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है। ऐसे मे यहां पर स्टाफ़ की कमी दूर करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। यहां रिकार्ड लेने पंहुचने वाले लोगों का कहना है कि हालांकि पटवारी तो दिनभर काम मे लगे रहते हैं लेकिन अकैले कितना काम कर पायेंगे। कोई सहयोगी हो तो लोगों के काम जल्द हो सकते है। इस पर राजस्व विभाग और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। 1999 में पांवटा साहिब में शुरू हुए इस रिकार्ड कार्यालय में वैसे तो
कानूनगो, पटवारी, सीनियर एसिस्टेंट और बस्ता बरदार के पद स्वीकृत है। लेकिन वर्तमान में यहां मात्र एक पटवारी सारे काम कर रहे है। काम के इस बोझ के चलते विशेषकर शिलाई क्षेत्र की जनता यह मांग कर रही है कि तहसील स्तर पर रिकार्ड कार्यालय खोले जाएं ताकि लोगों को इतनी दूर न आना पड़े।
उधर, इस बारे तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में मामला है और उन्होंने उच्चाधिकारियों
को भी इस बारे अवगत करवाया है। उन्होंने माना कि उक्त कार्यालय में काम का बोझ है। इसलिए दुबारा से इस विषय को उपायुक्त सिरमौर के संज्ञान मे भी लाया जाएगा ताकि रिक्त पदों पर तैनाती हो सके। तहसील स्तर पर भी रिकार्ड रूम स्थापित करने का भी आग्रह किया जाएगा।