Paonta Sahib: एक सड़क हादसा जिसने सब कुछ ख़त्म कर दिया, बस अब उम्मीद जनता से, बचा लीजिए एक और जिंदगी ddnewsportal.com
Paonta Sahib: एक सड़क हादसा जिसने सब कुछ ख़त्म कर दिया, बस अब उम्मीद जनता से, बचा लीजिए एक और जिंदगी
वो पिछले 3 सालों से एक बेड पर है, ना वो उठ सकता ना करवट ले सकता है, हर पल उसकी तकलीफ बढ़ती जा रही है। ये दुखभरी दास्तान है हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर पांवटा साहिब के शौकत की। पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर शौकत एक दिन सहारनपुर रोड़ के रायपुर में पेट्रोल पंप के पास एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। सहारनपुर में ईलाज करवाया फिर घर की हालत देखकर दिन रात काम पर लग गया। टांगों में जो रोड लगी थी उसके नट बोल्ट तक खुल गए।

हालत गंभीर हो गई तो आनन फ़ानन में हरबरटपुर के मसीही अस्पताल में भर्ती करवाया गया, एक साल से वहीँ ईलाज और टांग के ऑपरेशन का सिलसिला चलता रहा।
एक पत्नी के हाथों की महंदी सूखी भी नहीं थी की सडक हादसे में पति की एक टांग कई हिस्सों में टूट गई, शादी होकर महज़ 6 महीने हुए की पति हादसे का शिकार हो गया, पिछले तीन सालों में शौकत के 12 ऑपरेशन हो चुके है। नौबत अब टांग कटवाने तक की आ चुकी है। Herbertpur के लेहमन हॉस्पिटल में पिछले एक साल से लगातार ईलाज चल रहा है।

डॉक्टर टीम ने कहा कि शौकत की हालत पहले ज्यादा चिंताजनक थी, खून तक में इन्फेक्शन था, हो सकता है की शौकत को पांव के साथ टांग तक खोनी पड़े। वहीँ शौकत की सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने सलाह दी की शौकत की किसी हायर हॉस्पिटल में दिखाया जाए, नहीं तो उन्हें टांग तक गँवानी पड़ सकती है। शौकत के परिवार के पास ईलाज के रूपए छोड़िये सिर पर कर्जा अलग से चढ़ गया है।
समाजसेवी प्रदीप चौहान ने कहा कि घर में कमाई का कोई जरिया नहीं दो छोटी भाई है और एक छोटी बहन है। आप सबसे गुजारिश है शौकत के ईलाज के लिए जो भी आप मदद कर पाएं मदद कीजिएगा। इसी बीच लोगों के सहयोग से मैक्स हॉस्पिटल मोहाली शौकत को ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर टीम ने एक ऑपरेशन का खर्चा लोगों में बताया है और करीब तीन ऑपरेशन होने है, शौकत को बचाने के लिए आपका सहयोग चाहिए। जिसमे आम जनता का सहयोग अपेक्षित है।
Name of account Holder : Mahraj Bano
Account No. 5299127543
Bank : Central Bank of India
Branch : Paonta Sahib
IFSC Code : CBIN0283624
Mobile No. 7876222079
Mobile No. of Patient : 6230415386
Gpay : 7876222079