मंत्री की 10 करोड़ की घोषणा....... 21 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

मंत्री की 10 करोड़ की घोषणा.......  21 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

मंत्री की 10 करोड़ की घोषणा.......

21 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

जिंदा जला बुजुर्ग, सरकार कर्मचारियों के साथ, शख्सियत की प्रतिमा का अनावरण, सूचना आयुक्त की कुर्सी खाली, फोन सुनना पड़ेगा महंगा, मुआवजा 50 लाख रूपये, 10 करोड़ का अटल विद्यालय, फोन टेप पर कांग्रेस लाल, सेना भर्ती परीक्षा और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

आज की तस्वीर (ईद मुबारक) जेएंडके।


(हिमाचल)

1- दु:खद- घराट में आग लगने से जिंदा जला 93 वर्षीय बुजुर्ग।

जिला सिरमौर के गिरिपार के शिलाई क्षेत्र मे एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। मामला क्षेत्र की कमरऊ पंचायत का है। यहां पर घराट यानि पनचक्की मे अचानक आग लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर

आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कमरऊ पंचायत के खजियार खड्ड में 93 वर्षीय नंदा राम पुत्र किडुवा राम काफी समय से घराट चला रहा था। मंगलवार देर रात को वृद्ध व्यक्ति अपने घराट में ही सोया हुआ था तो अचानक घराट के अंदर आग लग गई। जिससे बुजुर्ग जिंदा जल गया। जब गांव के लोग सुबह घराट के पास आये तो देखा की घराट के अंदर से धुंवा निकल रहा था तो अंदर जाकर देखा तो व्यक्ति बुरी तरह से झुलस चुका था। जिसके बाद पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

2- कोविड से जान गंवाने वाली महिला कर्मियों के परिवार को मिलेगी 50 लाख रूपये की राशि।

हिमाचल प्रदेश मे ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से अपनी जान गंवाने वाली महिला कर्मचारियों के परिवार को 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ. जनकराज ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले हर कर्मचारी के परिवार के लिए 50 लाख रुपये जारी किए गए हैं। कोविड वारियर्स के आश्रितों के पक्ष में पीएचसी मंडल, जुब्बल-कोटखाई ब्लॉक में तैनात मिड वाइफ प्रेमलता और आईजीएमसी शिमला की स्टाफ नर्स द्रोपता डोगरा के आश्रितों को ये राशि मिलेगी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 से इन दोनों की मौत हो गई थी।

3- राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों की करेगी रक्षा- मुख्यमंत्री

राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और कर्मचारियों की उचित मांगों को समय-समय पर पूरा किया गया है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज आॅकओवर में अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर के नेतृत्व में भेंट करने आए हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी

किसी भी सरकार की रीढ़ होते हैं और प्रदेश सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी किसी भी सरकार के स्तंभ होते हैं जिनके कंधों पर सरकार की नीतियां कार्यान्वित करने का दायित्व होता है। जय राम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों ने प्रदेश में कोविड-19 के प्रभावी प्रबन्धन में अहम भूमिका निभाई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद, राज्य सरकार ने सुनिश्चित किया है कि कर्मचारियों को देय भत्ते समय-समय पर मिलते रहें। उन्होंने कोरोना महामारी के संकट के दौरान भी राज्य सरकार के साथ खड़े रहने के लिए प्रदेश के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित करेगी ताकि उन्हें सरकार के साथ अपने मुद्दे उठाने का अवसर मिल सके। उन्होंने संघ को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार कर्मचारियों के उचित मुद्दों का सौहार्दपूर्ण तरीके से निवारण करने का प्रयास करेगी, क्योंकि सरकार कर्मचारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहती है। जय राम ठाकुर ने कर्मचारियों से निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य करने का आग्रह किया ताकि हिमाचल प्रदेश को देश का आदर्श राज्य बनाया जा सके। उन्होंने संघ के सदस्यों को आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित किया जाएगा क्योंकि वे सरकार का अहम हिस्सा हैं। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि राज्य में सम्पूर्ण एवं संतुलित विकास सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों द्वारा उन्हें पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से जेसीसी की बैठक को बुलाने का भी आग्रह किया ताकि कर्मचारी अपने विभिन्न मुद्दे एवं मांगें सरकार के समक्ष रख सकें। संघ के महासचिव राजेश शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। करसोग के विधायक हीरा लाल तथा संघ के अन्य नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

4- फोन टेप के विरोध मे हिमाचल कांग्रेस का 23 को हल्ला।

23 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से राजभवन तक हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन पेगासस जासूसी के विरोध में होगा। इसमें पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार की उनके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष

राहुल गांधी सहित अन्य लोगों के फोन टेप व उनकी जासूसी करने की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत केंद्र सरकार ने नेताओं, कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधान पालिका की जासूसी कर देश के लोकतंत्र की मर्यादा का हनन किया है। इस जासूसी के चलते उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों व विपक्षी दलों की सरकारों को अस्थिर किया। राठौर ने आरोप लगाया है कि पेगासस जासूसी में सरकार का हाथ है। इसके लिए उसे देश से माफी मांगते हुए गृह मंत्री अमित शाह को पद से हटा कर इस मामले की जांच किसी सिटिंग जज से करवानी चाहिए।

5- बिना कमीशनर कैसे चलेगा सूचना का अधिकार कानून- आरटीआई एक्टीविस्ट फैडरेशन

हिमाचल प्रदेश मे सूचना आयुक्त का पद एक वर्ष से खाली पड़ा हुआ है ऐसे मे प्रदेश मे सूचना का अधिकार अधिनियम कैसे काम कर पाएगा और कैसे आरटीआई एक्टीविस्ट की शिकायतें और समस्या दूर होगी। यह बात हिमाचल आरटीआई एक्टीविस्ट फैडरेशन के अध्यक्ष फतेह चंद गुलेरिया ने

कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सूचना आयुक्त का एक पद जो जुलाई 2020 से रिक्त चल रहा है, वह अभी तक भरा नहीं गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आरटीआई व्यवस्था का लाभ भी नागरिकों को उपलब्ध नहीं करवाया गया है। गुलेरिया ने कहा कि उच्चतम न्यायालय मार्च 2020 मे इस बारे में शीघ्र कार्यवाही करने के आदेश पारित कर चुका है। उसके बावजूद भी सरकार द्वारा सूचना आयुक्त का पद भरा नहीं गया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि सूचना अधिकार व्यवस्था को सुचारू रूप से तथा उचित व्यवस्था के अनुसार चलने के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला तथा सचिव एआर के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किए गए है तथा (SIC) कार्यालय से भी अनुरोध किया गया है कि मामला शीघ्र सरकार को भेजकर इसे अविलंब व्यवस्थित किया जाए। ताकि एक्टीविस्ट की समस्या दूर हो सके। 

6- उच्च न्यायालय ने तीन उम्मीदवारों को प्रयोगशाला सहायक एलोपैथी के पद पर नियुक्ति देने के दिए आदेश।

हिमाचल प्रदेश उच्च ने तीन उम्मीदवारों को प्रयोगशाला सहायक एलोपैथी के पद पर नियुक्ति देने के आदेश दिए हैं। इन्हें 22 उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट में से तीन उम्मीदवारों के इस पद पर उपस्थिति न देने के कारण अवसर दिया जाना कानूनन वाजिब था। स्वास्थ्य विभाग को यह नियुक्तियां एक सप्ताह के भीतर करने के आदेश दिए गए हैं। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने टिप्पणी की कि यह अत्यंत खेदजनक है कि निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण इस तथ्य से पूरी तरह बेखबर हैं कि उन्हें सौंपा गया कार्यालय उपयोग के लिए है, न कि दुरुपयोग के लिए। निदेशक निरंकुश या सम्राट के रूप में कार्य नहीं कर सकता है।
लोकतंत्र में वह समानता और एकजुटता के सिद्धांतों के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य हैं। याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार 4 सितंबर, 2017 को निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को प्रयोगशाला सहायक के 102 रिक्त पद भरने के लिए सिफारिश भेजी थी। इन 102 उम्मीदवारों में से 22 उम्मीदवारों ने ज्वाइन नहीं किया। 20 सितंबर, 2019 को चयन आयोग ने वेटिंग पैनल से 22 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश करने का अनुरोध किया। इन्हें 23 अक्तूबर, 2019 को पत्र के माध्यम से नियुक्ति की पेशकश की गई थी। इनमें तीन उम्मीदवारों ने ज्वाइन नहीं किया। फलस्वरूप प्रार्थी और अन्य दो उम्मीदवारों ने उन्हें नियुक्ति पत्र देने के लिए निदेशक से गुहार लगाई, लेकिन उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई।

7- अब वाहन चलाते फोन सुनना पड़ेगा बहुत ही मंहगा, लगेगा भारी जुर्माना।

वाहन चलाते हुए फोन सुनना अब भारी नही बल्कि बहुत भारी पड़ेगा। यकीन मानिये कि जितने का आपका फोन होगा उससे भी अधिक राशि जुर्माने के रुप मे चुकानी पड़ सकती है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीते कल मोटर वाहन अधिनियम के तहत संशोधित जुर्माने और कंपाउंडिंग लिमिट के संबंध में

अधिसूचना जारी कर दी है। नई अधिसूचना के अनुसार वाहन चलाते मोबाइल फोन आदि का इस्तेमाल करने पर पहली बार अढाई हजार रुपये, जबकि तीन साल के भीतर फिर इस्तेमाल करते मिलने पर 15000 रुपये तक जुर्माना लगेगा। बिना उपयुक्त लाइसेंस वाहन चलाने की अनुमति देने पर 5000 से 7500 रुपये के बीच जुर्माना लगेगा। बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 5000 से 7500, बिना सही जानकारी दिए लाइसेंस हासिल करने पर 10000 से 15000, अयोग्य ठहराने के बावजूद कंडक्टर बनने पर 5000 से 15 हजार तक जुर्माना लगेगा। इसके अतिरिक्त वाहन बनाने या डीलर या वाहन उपलब्ध कराने वाले ने यदि वाहन में किसी तरह का बदलाव किया तो उस पर एक लाख से डेढ़ लाख तक का भारी जुर्माना लगेगा। खुद कानून के नियम दरकिनार कर वाहन में बदलाव करने पर पांच से साढ़े सात हजार रुपये, तेज रफ्तार वाहन चलाने पर 3000 से 6000 रुपये, पब्लिक प्लेस पर रेसिंग या रफ्तार का ट्रायल करने पर 5000 से 15000, बिना पंजीकरण वाहन का उपयोग करने पर 3000 से 15000 जुर्माना लगेगा। बिना इंश्योरेंस वाहन चलाने पर 2000 से 6000 के बीच जुर्माना होगा। जुर्मानों की दरों को रिव्यू के दौरान बढ़ाया या घटाया जा सकता है। 

8- देश को हजारों डाॅक्टर और इंजिनीयर देने वाली शख्सियत को नमन, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया प्रतिमा का अनावरण। 

हजारों डाक्टर और इंजिनीयर बनाने वाले हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के जनक डाक्टर वी के गुप्ता की पहली बरसी पर उन्हे संस्थान की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उनकी याद मे संस्थान परिसर मे स्थापित की गई प्रतिमा का ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अनावरण कर उन्हें

नमन किया। संस्थान की तरफ से निदेशक दीप्ति गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया तथा सीएम कोविड रिलीफ फंड को ऊर्जा मंत्री के माध्यम से एक लाख रूपये का चैक प्रदान किया। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब की धरोहर है और इसे और अधिक बुलंदियों पर पंहुचाने के लिए हम सभी को मेहनत करनी है यही डाक्टर गुप्ता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सुखराम चौधरी ने कहा कि हमने कोरोना में कई महान हस्तियां को खो दिया। जिनमे डॉक्टर वीके गुप्ता और गौरव गुप्ता शामिल थे। उन्होंने पांवटा में सस्थान खोलकर पांवटा के लिए बहुत योगदान दिया है। यहां से हजारों डाॅक्टर और इंजिनीयर निकलकर देश की सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन यथार्थ गुप्ता, सीईओ राहुल कौशल, हिमाचल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल, समाजसेवी आरपी तिवारी, रोटरी क्लब पांवटा के पूर्व प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह, कुंजा मतरालियो पंचायत की प्रधान शिक्षा देवी, डाॅ रोहताश नांगिया, डाॅ शरद गुप्ता सुंदर ठाकुर सहित अनेकों गणमान्य लोग और काॅलेज प्रोफेसर, प्रशिक्षु छात्र और छात्रायें मौजूद रहे।

9- सेना भर्ती- छंटनी किए गए अभ्यर्थियों की सामान्य परीक्षा हमीरपुर में।

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के भर्ती निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने कहा कि शारीरिक परीक्षा में छंटनी किए गए अभ्यर्थियों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा हमीरपुर में होगी। इसकी संभावित तिथि 29 अगस्त तय की गई है। इन सभी अभ्यर्थियों ने इंदिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम ऊना में इसी साल मार्च माह में सेना की भर्ती रैली में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को भर्ती के दौरान या बाद में आर्मी डॉक्टर्स या मिलिट्री अस्पताल, जालंधर ने मेडिकल में फिट घोषित किया है, वे सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में निर्धारित तिथि को शेष बचे दस्तावेज और पुराने एडमिट कार्ड जमा करवा दें और नए एडमिट कार्ड एकत्र कर लें। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय में आने के लिये कोविड 19 के प्रोटोकाल को फॉलो करते हुए आपस में 2 मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क पहनकर आएं। उन्होंने यह भी कहा कि उपरोक्त समयसारिणी में किसी भी प्रकार का अनपेक्षित बदलाव होने पर अभ्यर्थियों को उचित माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा और वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से भ्रमित न हों।

स्थानीय (सिरमौर)

1- मानपुर देवड़ा मे 10 करोड़ रूपये से बनेगा अटल आदर्श विद्यालय- सुखराम चौधरी

हिमाचल प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं बहुद्देशीय परियोजनाएं मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत मानपुर देवड़ा में सैकड़ों शिकायतों का मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मानपुर देवड़ा पंचायत में 10 करोड़ की लागत से अटल आदर्श विद्यालय की स्थापना की जाएगी। अटल आदर्श विद्यालय के तहत बच्चों को

बेहतर शिक्षा सुविधा के साथ अनेक सुविधाएं विद्यालय में ही प्राप्त होंगी। ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने ग्राम पंचायत मानपुर देवड़ा में 4 ट्यूबवेल सिंचाई के लिए लगाने की घोषणा की जिनमें से 2 ट्यूबवेल का काम जल्दी शुरू किया जाएगा ताकि पूरे गांव के खेतों में सिंचाई की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मानपुर देवड़ा के हर घर को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

2- खोदरी में स्थापित किया जाएगा 33 केवी का सब स्टेशन- ऊर्जा मंत्री

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोदरी में 33 केवी का सब स्टेशन खोलने की घोषणा की,  जिससे इस पंचायत के साथ लगते छह अन्य पंचायतों को भी लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ग्राम पंचायत खोदरी में जन समस्याऐं सुन रहे थे तथा इस दौरान उन्होंने अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और इस क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने ग्राम पंचायत खोदरी के पहाड़ वाला में

नया पंप हाऊस लगाने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, खोदरी पंचायत में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पहली किश्त के तौर पर 4.70 लाख देने की घोषणा की और शेष राशि भी जल्द जारी करने का आश्वासन दिया। ऊर्जा मंत्री ने खोदरी में जल्द ही पशु औषधालय खोलने की घोषणा के साथ पीने के पानी व सिंचाई के लिए 4 बोर लगाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्थानीय महिला मंडल को 21000 रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के अंतर्गत 65 से 69 वर्ष की आयु की सभी पात्र महिलाओं को पेंशन की सुविधा शुरु की है। सरकार इन्हें बिना किसी आय सीमा की शर्त के 1000-1000 रुपये प्रतिमाह देगी। उन्होंने बताया कि गृहणियों को धुआं युक्त ईंधन से मुक्ति दिलाने के लिए शुरू की गई हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत अकेले जिला सिरमौर ने योजना के क्रियान्वयन को लेकर नये मानदंड स्थापित किये है। जिले में योजना के तहत पांवटा साहिब में लगभग 11,000 कनेक्शन आवंटित किये गये है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, बीडीओ पांवटा गौरव धीमान, नायब तहसीलदार आर एस बेदी, स्थानीय प्रधान बबीता, उपप्रधान देशराज शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत गोजर अडायन में जन समस्याएं सुनी और मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रांम पंचायत में सिंचाई के लिए 2 ट्यूबवेल लगाने की घोषणा की।

3- सिरमौर में एक दिन मे रोपित किए 11 हजार से अधिक पौधे।

उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने जिला स्तरीय पौधारोपण महाअभियान का शुभारंभ नाहन के विला राऊंड में पौधा रोपित करते हुए कहा कि इस अभियान को दिल से जोडे और रोपित किए गए पौधो की आजीवन देखभाल करे ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।
पौधारोपण के उपरान्त अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि माननीय राज्यपाल

राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में राज्य स्तरीय पौधारोपण अभियान की शुरूआत आज शिमला से की जिसके अंतर्गत सिरमौर में जिला स्तरीय पौधारोपण महाअभियान की शुरूआत नाहन से की गई तथा इस दौरान सभी उपमण्डलों में भी पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि आज पूरे जिला में लगभग 11 हजार 300 पौधे रोपित किए गए जबकि इस अभियान के तहत अगले एक माह में लगभग 20 हजार पौधे रोपित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि आज रोपित किये गए पौधों की सुरक्षा के लिए मनरेगा के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित पर्यावरण के अनुकूल बांस के बने ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने आसपास प्रदूषण न फैलाएं और जहां भी संभव हो वहां पौधारोपण कर पौधो की आजीवन देखभाल भी करें। उन्होंने कहा कि वायु, पानी, धरती और आकाश को शुद्ध रखने के लिए हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा जिसके लिए गीले और सूखे कूड़े का अलग-अलग सही तरीके से निष्पादन होना अनिवार्य है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केसी शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर और सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, उपाध्यक्ष एमसी नाहन अविनाश गुप्ता, पार्षद मधु अत्री सहित अन्य अधिकारियों व नेहरू युवा केन्द्र, रोटरी क्लब ऑफ नाहन सिरमौर हिल्स, होमगार्ड के जवान, पुलिस के जवान, एनसीसी, एनएसएस, पर्यावरण संरक्षण समिति, इंनरविल क्लब ऑफ नाहन क्लासिक के सदस्यों ने भी पौधारोपण किया।

कहाँ कितना पौधारोपण-

इस दौरान एमसी क्षेत्र नाहन में 100 से अधिक पौधे रोपित किए गए। इसके अतिरिक्त केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन में 500 पौधे रोपित किए गए।
 उपमण्डल नाहन के जोहडो में 550 पौधे, नाहन पंचायत की धार क्यारी में 2200 पौधे और कमलाड की खैरी चांदण में 1100 पौधे रोपित किए गए।
पौधारोपण महाअभियान के तहत उपमण्डल पांवटा साहिब में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की मदद से लगभग 1000 पौधे रोपित किए गए। इसी प्रकार राजगढ उपमण्डल के तहत आरक्षित वन राजगढ सी-2 में लगभग आधे हेक्टेयर भूमि पर देवदार के 150 पौधे और हाब्बन के शिलांजी में मीडिल स्कूल के साथ लगती एक हेक्टेयर भूमि पर लगभग 800 पौधे रोपित किए गए। उपमण्डल शिलाई के ग्वाली पश्चमी में 2 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 2200 पौधे 170 स्वंय सेवको के सहयोग से रोपित किए गए। उपमण्डल पच्छाद के बाग पशोग में 125 स्वंय सेवको की सहायता से 2 हेक्टेयर भूमि पर 500 देवदार के पौधे तथा नारग में 50 स्वंय सेवको की सहायता से 1 हेक्टेयर भूमि पर 600 पौधे रोपित किए गए। संगडाह उपमण्डल के दियूडी खडाह में 150 स्वंय सेवको की सहायता से देवदार के 1600 पौधे रोपित किए गए।

4- पांवटा उपमंडल में इस सीजन मे रौपे जायेंगे एक लाख पौधे- एसडीएम

इस सीजन मे पांवटा साहिब के विभिन्न क्षेत्रों मे एक लाख पौधे रौपे जायेंगे ताकि पांवटा साहिब का पर्यावरण शुद्ध रहें। यह बात एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने उपमंडल पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में वन महोत्सव का कार्यक्रम के शुभारम्भ पर कही। इस कार्यक्रम में वन विभाग के साथ विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया। पांवटा साहिब के एसडीएम ने शीशम

का पेड़ लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बरसात के सीजन को देखते हुए प्रदेश स्तर वन विभाग ने पौधारोपण कार्यक्रम का अभियान शुरू किया गया है। जिसमें प्रदेश स्तर पर एक करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत बुधवार को पांवटा साहिब वन मंडल ने मानपुर देवड़ा में वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। एसडीएम विवेक महाजन ने शीशम का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एसडीएम ने कहा की हम विकास के नाम पर पेड़ों का कटान कर रहे है तथा नये पेड़ कम लगा रहे है। इस लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा की कोविड काल में ऑक्सीजन की कमी दिखी और पैसे से भी ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे थे। इस लिए कुदरत के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिये। एसडीएम ने कहा कि अपने जन्मदिन व शादी पर एक पेड़ जरूर लगाए जिससे अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाए। पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया की उपमंडल में एक लाख के करीब पौधे रोपे जायेंगे। वन महोत्सव में मानपुर देवड़ा में 5000 से अधिक पौधों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके अंतर्गत 1000 से अधिक पौधे रोपित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम में वन विभाग और प्रशासन की टीम के साथ रोटरी क्लब, महिला मंडल, निरंकारी सभा, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

5- मिश्रवाला में कोविड टीकाकरण के लिए नाटक के माध्यम से किया जागरूक।

जिला सिरमौर के नाहन उपमण्डल के गांव मिश्रवाला में आज सांस्कृतिक कार्याक्रम के माध्यम से लोगों को कोविड टिकाकरण और कोविड से बचाव के लिए उचित व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक किया गया। कार्याक्रम में क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो शिमला के कलाकारों ने लोकगीतों और नाटक के माध्यम से लोगों को कोविड टिकाकरण अभियान में भाग लेने, दो गज़ की

दूरी अपनाने, मास्क पहनने और हाथों को बार बार में धोनें के लिए जागरूक किया। साथ ही कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से ‘मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे’ का संदेश भी दिया गया। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो (एफओबी) शिमला के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि सिरमौर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ये मोबाइल वैन 24 जुलाई तक सिरमौर जिला के अलग-अलग व दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण अभियान में भाग लेने और कोविड से बचाव हेतु जरूरी उपायों के बारे में लोगों को ऑडियो संदेश व पंपलेट द्वारा जागरूक कर रही है। इस दौरान लोगों को कोरोना जागरूकता हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी सुनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत 22 जुलाई को यह मोबाइल वैन नाहन से जमटा, ददाहू, बिरला, पंजाहल, जमटा होते हुए वापस नाहन आएगा और इस दौरान ददाहू में एक दिवसीय मुफ्त कोरोना टीकाकरण अभियान आयोजित होगा।


क्राईम/एक्सीडेंट

6- पांवटा मुख्य बाजार में चोरी करते हुए रंगें हाथों धरे दो शातिर।

पांवटा साहिब नगर के मुख्य बाजार में एक चाय के दुकान से हरियाणा के दो शातिर चोरों को गल्ले से नगदी चुराने के बाद धर दबोचा। पुलिस ने दोनों शातिरों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अंकित कुमार पिछले काफी समय से पांवटा साहिब के गीता भवन के पास चाय की दुकान करता है। शाम के समय अंकित सामने ज्वैलर के पास चाय

लेकर गया। जब वह वापिस दुकान में आया तो देखा की गल्ला खुला पड़ा था और उसमें से नगदी गायब थी। उसके बाद अंकित दुबारा ज्वैलर के पास गया और सामने वालें सीसीटीवी फुटेज को देखा तो दो युवक दुकान में जाते हुए दिखे और साथ साथ दुकान से भागते नजर आये। जिसके बाद दुकानदार अंकित पीछे से भागते हुए गया और एसडीएम ऑफिस के नजदीक दोनों युवक को देखा और अन्य लोगों की मदद से दोनों चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। चोरों की पहचान हरियाणा के यमुनानगर के अरूण कुमार (24) पुत्र सतपाल व अनिल(24) पुत्र जोगेंद्र सिंह रूप से हुई। दोनों चारों के पास से नगदी 800 रूपये बरामद किए गए है। पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
एक्टिव मामले- प्रदेश मे 941, सिरमौर मे मात्र तीन


सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-