एक वर्ष से खाली है सूचना आयुक्त की कुर्सी- ddnewsportal.com

एक वर्ष से खाली है सूचना आयुक्त की कुर्सी- ddnewsportal.com

बिना कमीशनर कैसे चलेगा सूचना का अधिकार कानून

एक वर्ष से खाली है सूचना आयुक्त की कुर्सी, आरटीआई एक्टीविस्ट फैडरेशन ने सरकार से उठाई पद भरने की मांग।

हिमाचल प्रदेश मे सूचना आयुक्त का पद एक वर्ष से खाली पड़ा हुआ है ऐसे मे प्रदेश मे सूचना का अधिकार अधिनियम कैसे काम कर पाएगा और कैसे आरटीआई एक्टीविस्ट की शिकायतें और समस्या दूर होगी। यह बात हिमाचल आरटीआई एक्टीविस्ट फैडरेशन के अध्यक्ष फतेह चंद गुलेरिया ने कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सूचना आयुक्त का एक पद जो जुलाई 2020 से रिक्त चल रहा है, वह अभी तक भरा नहीं गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आरटीआई व्यवस्था का लाभ भी नागरिकों को

उपलब्ध नहीं करवाया गया है। गुलेरिया ने कहा कि उच्चतम न्यायालय मार्च 2020 मे इस बारे में शीघ्र कार्यवाही करने के आदेश पारित कर चुका है। उसके बावजूद भी सरकार द्वारा सूचना आयुक्त का पद भरा नहीं गया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि सूचना अधिकार व्यवस्था को सुचारू रूप से तथा उचित व्यवस्था के अनुसार चलने के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला तथा सचिव एआर के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किए गए है तथा (SIC) कार्यालय से भी अनुरोध किया गया है कि मामला शीघ्र सरकार को भेजकर इसे अविलंब व्यवस्थित किया जाए। ताकि एक्टीविस्ट की समस्या दूर हो सके।