5 हजार स्कूलों में प्री नर्सरी....... 27 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

5 हजार स्कूलों में प्री नर्सरी.......  27 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: गोविंद सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश।

5 हजार स्कूलों में प्री नर्सरी.......

27 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

मण्डी में हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक
पूर्वानुमान की तकनीक पर शोध जरूरी: सीएम
332 देवी-देवताओं को भेजे निमंत्रण
सरसों और रिफाइंड तेल सस्ता
नगर परिषद कार्यालय में जड़ा ताला
सिरमौर: आश्विन नवरात्र मेला 26 सितंबर से
व्यवस्था परिवर्तन मंच का ज्ञापन 
ऊर्जा मंत्री कल पाँवटा साहिब में
युवाओं को बताया वोट का महत्व 
बस टकराई: 24 स्कूली बच्चे हुए चोटिल

सिरमौर जिला में आज 19 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर: मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला 26 सितंबर से।

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेला आगामी 26 सितम्बर से शुरू होकर 09 अक्तूबर 2022 तक चलेगा। मेले के आयोजनों से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान यात्रीयों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मेले के

प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को पाँच सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे।उन्होंने कहा कि मेले के दौरान अधिकारी आपसी तालमेल के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करेगें। उन्होंने यह भी बताया कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को इस तरीके से बनाया जाएगा जिससे त्रिलोकपुर के स्थानीय निवासियों को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। बैठक के दौरान साफ-सफाई को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में काला अंब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, सूचना केंद्र की

स्थापना, आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, मेला क्षेत्र की साज-सज्जा व विद्युतीकरण, परिवहन सुविधा और आपदा प्रबंधन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान केवल चयनित स्थानों पर ही भंडारे का आयोजन होगा। उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा और सभी तैयारियां 24 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमापती जमवाल, एसडीएम नाहन एवं संयुक्त आयुक्त मंदिर न्यास रजनेश कुमार सहित न्यास के गैर सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। 

2- वामन द्वादशी मेला सराहां के लिए अब 2 सितम्बर को होंगे स्थल आबंटन। 

सिरमौर जिला के सराहां में 7 सितंबर से 9 सितम्बर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला के लिए

मेला स्थल का आबंटन अब 2 सितम्बर को किया जाएगा। पूर्व में यह तिथि 1 सितम्बर रखी गई थी जिसमें प्रशासनिक कारणों से बदलाव किया गया है। यह जानकारी उप मण्डलाधिकारी (ना0) पच्छाद एवं मेला अधिकारी डाॅ संजीव धीमान ने प्रदान की।

3- सिरमौर की 12 पंचायतों में कल होंगी विशेष ग्रामसभा।

सिरमौर जिला के विकासखंड पांवटा साहिब व पच्छाद की 12 ग्राम पंचायतों में 28 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे विशेष ग्राम सभा की बैठक आयोजित करने को लेकर उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बढाना, शिवा, टोरू डांडा आंज, डांडा, नघेता, भैला, भरली आगरो, राजपुर व गोजर अडैण जबकि पच्छाद विकासखंड की ग्राम पंचायत कथाड, बनी बखोली व टिकरी-कुठार में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश में 54000 हेक्टेयर भूमि उपचार के लिए 151.20 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं की अंतिम डीपीआर प्रस्तुत करने से पहले ग्राम सभाओं में अनुमोदित की जाएगी।

4- पाँवटा साहिब में सोमवार को रहेगा शट-डाउन, ये इलाके होंगे प्रभावित...
 
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड मंडल पाँवटा साहिब में 29 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने कहा कि 29 अगस्त दिन सोमवार को 132 केवी सब स्टेशन गोंदपुर में अतिरिक्त 132/33 केवी 16 एमवीए ट्रांसफार्मर की स्थापना हेतु नए बनाए गए कॉलम और बीम पर मौजूदा और विस्तार/ नए 33केवी साइड बस वार को फिर से संचालित करने के लिए, मौजूदा पीटी की शिफ्टिंग, इसके इरेक्शन वायरिंग और कमिश्निंग, उपकरण, जंपरिंग आदि के लिए विद्युत प्रणाली मंडल

नाहन द्वारा 132 केवी सब स्टेशन गोंदपुर के ट्रांसफार्मर नंबर 1 में शटडाउन प्रस्तावित किया है। उपरोक्त कार्य के निष्पादन के लिए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के कुछ हिस्सों में मजबूरन शट डाउन करना पड़ रहा है। इस दौरान 33kv बद्रीपुर (समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र) 33kv पुरूवाला 33, केवी डीआरडीओ के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने आम जनमानस से सहयोग की अपील की है, साथ ही बताया कि शट डाउन मौसम की स्थिति पर भी निर्भर करेगा।

5- राजकीय महाविद्यालय नाहन में मेरा वोट मेरा अधिकार के प्रति किया जागरूक।

डॉ. यशवन्त सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन के इलेक्ट्रोरल लिटरेसी सेल द्वारा ‘‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’’ अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी अनिल शर्मा ने विद्यार्थियों को वोट की महता तथा वोटर कार्ड बनवाने व मतदान करने के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों को अपना वोटर कार्ड, आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में भी जानकारी प्रदान की और वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से भी दिखाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वीना राठौर ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित  किया। उन्होने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र, छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपना वोटर कार्ड बनवाकर अपने मताधिकार का उचित प्रयोग कर देश व प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। इस दौरान नायब तहसीलदार निर्वाचन नारायण दास व कानूनगो हरिचंद ने भी मताधिकार के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर इलेक्ट्रोरल लिटरेसी सेल की संचालिका डॉ. उर्वशी चौहान, डॉ. सरिता, डॉ० अनूप कुमार, डॉ. सलोनी, प्रो. दीपिका उपस्थित रहे।

6- लंपी रोग की रोकथाम को पशुपालकों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवायें विभाग: मंच

व्यवस्था परिवर्तन मंच पांवटा साहिब (इकाई) ने शनिवार को गौवंश में आई लंपी नामक बीमारी व धान की फसल पूर्णता खराब होने को लेकर तहसीलदार पांवटा साहिब वेदप्रकाश अग्निहोत्री के माध्यम से महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। मंच संयोजक सुनील चौधरी ने कहा कि लंपी नामक बीमारी को राष्ट्रीय महामारी घोषित कर दिया गया है। इसलिए मंच सरकार से मांग करता है कि गोवंश में आए इस बायरस के उपचार के लिए गो पालकों को दवाई निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए ताकि उन्हें आर्थिक रूप से भी राहत मिल सके। जैसा कि विदित है कि ये बीमारी अप्रैल माह से गुजरात, राजस्थान से होते हुए हिमाचल के द्वार तक दस्तक दे चुकी है। अगर इस बीमारी को पशुओं का कोरोना कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। मंच ने सरकार से मांग की है की कोरोना महामारी के समय में जिस प्रकार प्रदेश की सीमाओं को सील किया गया था, उसी प्रकार गोवंश के आदान प्रदान पर प्रदेश की सीमाओं पर भी कुछ समय के लिए पाबंदी लगनी चाहिए ताकि अन्य प्रदेशों से इस वायरस से पीड़ित गोवंश हमारी सीमाओं में प्रवेश ना कर सके। मंच ने कहा कि लंपी नामक बीमारी की दवा भी पशुपालकों को महंगे दामों पर मिल रही है। सरकार से मांग है इसका कोई उपयुक्त टीका सभी पशुओं को लगाया जाए ताकि एक से दूसरे गोवंश को में यह वायरस ना फैल सके। हालांकि पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे पशु का दूध 100 डिग्री तापमान तक उबालकर पीने से कोई नुकसान नहीं होगा। वायरस से ग्रसित पशु का झूठा पानी व झूठा घास अन्य पशुओं ना दिया जाए। इसके

अतिरिक्त मंच ने किसान सभा के अध्यक्ष दारा सिंह व पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी सहित कृषि अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया कि वर्तमान समय में धान की फसल जो पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है उस बारे कृषि विशेषज्ञ भी उचित समय पर इस बीमारी को पढ़ पाने में नाकामयाब रहे हैं। धान की फसल पकने की तरफ बढ़ रही है, इसलिए ज्यादा दवाई प्रयोग करने से नुकसान का खतरा भी बना रहता है। मंच ने माननीय राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी किसानों को शत प्रतिशत मुआवजा दिया जाए। पूर्व में फसलों के नुकसान होने पर तीन सौ रुपए बीघा के मुताबिक मुआवजा किसानों को दिया जाता रहा है। मंच ने कहा कि इस तरह का भद्दा मजाक किसानों के साथ ना किया जाए। निहालगढ़ भूंगरनी व भगानी पंचायत सहित कई पंचायतों को पिछले कई वर्षों से फसलों से हुई आगजनी व फसल खराब होने का कोई भी मुआवाजा प्रशासन के द्वारा प्रदान नहीं किया गया हैं। इस बारे किसानों के बिना आंदोलन किए प्रशासन को शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए। इस मौके पर मंच के संयोजक सुनील चौधरी, किसान सभा के अध्यक्ष दारा सिंह, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, कमलेश कुमार, संजय चौधरी, अधिवक्ता नरेश चौधरी, अमित कुमार, पंकज गुप्ता, धर्मपाल आदि लोग मौजूद रहे।

7- ऊर्जा मंत्री 28 अगस्त को होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर।

हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 28 अगस्त 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 28 अगस्त को प्रातः 09 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारुवाला में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 बॉयज टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात, वह प्रातः 11 बजे सामुदायिक केंद्र पुरुवाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा "125 यूनिट मुफ्त बिजली” योजना के वर्चुअल लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री दोपहर 03 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा में जिला स्तरीय अंडर-14 लेवल बॉयज टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने आई.आई.टी. मण्डी में किया हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक का शुभारम्भ।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के परिसर में संस्थान के वार्षिक स्टार्टअप इवेंट के छठे संस्करण ‘हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक 2022’ का शुभारम्भ किया। इसमें नए उद्यमियों, निवेशकों और अनुभवी उद्यमियों सहित भारतीय स्टार्टअप्स इकोसिस्टम के हितधारकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने संस्थान परिसर में ‘आईआईटी मंडी कैटालिस्ट को-वर्क स्पेस एंड आई-हब’ और एचसीआई फाउंडेशन के कार्यालय का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर लाल किले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भारत को प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के महत्व को रेखांकित करते हुए ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ का नारा दिया है। मुख्यमंत्री ने स्थापना के बाद अल्प अवधि में ही आईआईटी मंडी द्वारा किए गए अनुसंधान कार्यों की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक हिमाचल प्रदेश में उभरते हुए स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का एक प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से शीर्ष स्टार्टअप को आईआईटी मंडी कैटालिस्ट द्वारा इनक्यूबेशन सपोर्ट के लिए चुना जाएगा। राज्य के विभिन्न

विभागांे की मदद से कई स्टार्टअप्स उभरेंगे और उन्हें नई संभावनाएं तलाशने के अवसर मिलेंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आईआईटी मंडी आईहब और एचसीआई फाउंडेशन को 110 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई है। स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, स्टार्टअप इंडिया और हिमाचल प्रदेश सरकार ने 70 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। इसमें से प्रदेश सरकार ने आईआईटी मंडी को 10 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करवाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पौने पांच वर्षों के दौरान राज्य में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवाओं को राज्य सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे विभिन्न प्रोत्साहन कार्यक्रमों का लाभ उठाना चाहिए और नवाचार एवं अनुसंधान के माध्यम से सतत समाधान की दिशा में कार्य करना चाहिए, जिससे प्रदेश के साथ-साथ देश को भी लाभ हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्टार्टअप नीति में संशोधन के लिए आईआईटी मंडी से भी सुझाव मांग रही है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य इसे और प्रभावी बनाना और स्टार्टअप्स को अधिक लाभ प्रदान करना है।

2- प्राकृतिक आपदाओं के सटीक पूर्वानुमान की तकनीक पर शोध करने की जरूरत: सीएम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं से प्राकृतिक आपदाओं के सटीक पूर्वानुमान की तकनीक पर शोध करने की अपील की है। उन्होंने हाल ही में बादल फटने और भूस्खलन से प्रदेश में 22 से अधिक मौतों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि ऐसी घटनाओं का अंदेशा पहले हो जाए तो जानमाल के भारी नुकसान से कुछ हद तक बचा जा सकता है। मुख्यमंत्री शनिवार को आईआईटी मंडी में हिमालयन स्टार्ट अप ट्रैक 2022

कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में देश भर से 50 से अधिक प्रतिभागी अपने नवीन अनुसंधान के साथ हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने तीन अलग-अलग विषयों के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने स्टार्टअप द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया। इसके अलावा आईआईटी मंडी कैटालिस्ट को-वर्क स्पेस एंड आई-हब और एचसीआई फाउंडेशन के कार्यालयों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी जिले में अतिशीघ्र ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे इस प्रतिष्ठित संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

3- डुगर व बग्गी जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार देर शाम को यहां 500 मेगावाट क्षमता की डुगर जल विद्युत परियोजना तथा 42 मेगावाट क्षमता की बग्गी जल विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए। प्रदेश सरकार की ओर से ऊर्जा विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा, एनएचपीसी की ओर से महाप्रबंधक (विद्युत) सुरेश कुमार तथा बीबीएमबी के सचिव सतीश कुमार सिंगला ने अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए। चम्बा जिले के किलाड़ में डुगर परियोजना का निर्माण एनएचपीसी तथा मण्डी जिला में बग्गी परियोजना का निर्माण बीबीएमबी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डुगर जल विद्युत परियोजना की अनुमानित लागत 3987.34 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के आरंभ होने के बाद 1795 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन होगा। परियोजना निर्माता द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत लगभग 59.81 करोड रुपये का योगदान दिया जाएगा। इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद 71 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। इस जल विद्युत परियोजना का आवंटन 7 अगस्त 2018 को एनएचपीसी को किया गया था तथा समझौता ज्ञापन 25 सितंबर 2019 को हस्ताक्षरित किया गया था। 26 अप्रैल 2022 को केंद्र सरकार ने इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की। जय राम ठाकुर ने कहा कि बग्गी जल विद्युत परियोजना की अनुमानित लागत 284.87 करोड रुपये है। इस परियोजना के आरंभ होने के बाद वार्षिक 135.6 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन होगा। परियोजना निर्माता द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत 4.21 करोड़ रुपये का योगदान दिया जाएगा। इस परियोजना का

निर्माण कार्य शुरू होने के उपरांत 30 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। बग्गी जल विद्युत परियोजना का आवंटन 10 जुलाई, 2019 को बीबीएमबी को किया गया था तथा समझौता ज्ञापन 8 नवम्बर, 2019 को हस्ताक्षरित किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं के कार्यान्वयन अनुबंध में 70 वर्षों के लिए बग्गी जल विद्युत परियोजना से 12 प्रतिशत व डुगर जल विद्युत परियोजना से 4 प्रतिशत से 25 प्रतिशत मुफ्त बिजली सरकार को प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। योजना प्रभावित परिवारों को 10 वर्षों तक 100 यूनिट विद्युत प्रतिमाह मुफ्त प्रदान की जाएगी। इन परियोजनाओं के निर्माण से लगभग 4300 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के संचालित होने के उपरांत एक प्रतिशत अतिरिक्त बिजली के विक्रय से प्राप्त राजस्व को परियोजना प्रभावित क्षेत्र के पात्र परिवारों को नकदी के रूप में परियोजना के जीवनकाल तक प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, एनएचपीसी के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार सिंह, बीबीएमबी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) वाई.के. चौबे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

4- नगर परिषद अध्यक्ष ने नप कार्यालय पर जड़ा ताला।

हिमाचल प्रदेश के नगर परिषद हमीरपुर के नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने शनिवार को सुबह के समय कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। इसके चलते कर्मचारियों को करीब आधा घंटा कार्यालय के बाहर बैठना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि मासिक बैठक के एक माह बाद भी नगर परिषद के कर्मचारियों ने रजिस्टर पर बैठक की कार्यवाही दर्ज नहीं की। उपायुक्त हमीरपुर और शहरी विकास विभाग के निदेशक को भी इस बैठक की कार्यवाही की प्रति नहीं भेजी। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद के कर्मचारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तक जारी नहीं किए जा रहे। शहर की जनता संबंधित वार्ड पार्षदों को आए दिन बीच रास्ते में घेर रही है। पार्षदों ने चुनाव के समय यह वादा किया था कि शहर में विकास कार्य

तेज गति से चलेंगे, लेकिन वर्तमान में शहर में विकास कार्य ठप पड़े हैं। नगर परिषद में कार्यकारी अधिकारी (ईओ) का पद पिछले तीन माह से खाली पड़ा हुआ है। कार्यालय के अन्य पद भी खाली हैं। इससे चलते नगर परिषद के पार्षदों और शहर की जनता को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर नप कार्यालय के कर्मचारियों ने अपना रवैया नहीं बदला तो आने वाले समय में संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। उधर, नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने कहा कि कार्यालय के कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं। ईओ का पद लंबे समय से खाली चल रहा है। जन्म-मृत्यु के प्रमाणपत्र तक नहीं मिल रहे। कार्यालय के कर्मचारी पार्षदों की बातों को अनसुना कर रहे हैं। इसके चलते कार्यालय के गेट पर ताला लगाया था।

5- अब डिपुओं में और सस्ता मिलेगा सरसों और रिफाइंड तेल।

हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारक परिवारों को डिपुओं में सरसों और रिफाइंड तेल और सस्ता मिलेगा। इनके दाम में 10 से 12 रुपये की कमी आने की संभावना है। वर्तमान में सरकार बीपीएल परिवारों को 134 रुपये, गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) को 139 और करदाताओं को 149 रुपये प्रति लीटर तेल उपलब्ध करवा रही है। सरकार ने हाल ही में सरसों तेल के टेंडर किए थे। सरसों तेल में पांच और रिफाइंड तेल में तीन कंपनियों ने भाग लिया था। खाद्य आपूर्ति निगम ने औपचारिकताएं पूरी कर फाइल प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए भेज दी है। उल्लेखनीय है कि उपभोक्ताओं को अगस्त से रिफाइंड भी दिया जाना है, जबकि

जुलाई में उपभोक्ताओं को रिफाइंड के बजाय सरसों तेल ही दिया गया था। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारक परिवार हैं। प्रदेश सरकार लोगों को दो लीटर तेल (एक रिफाइंड और एक लीटर सरसों), चीनी, तीन किलो दालें (मलका, माश और दाल चना) सब्सिडी पर दे रही है। आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध करवा रही है। उधर, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि डिपुओं में उपभोक्ताओं को पहले से कम दामों पर तेल उपलब्ध करवाया जाएगा। अगले महीने से रिफाइंड तेल भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन में सब्सिडी और बढ़ा दी गई है। 

6- दूसरे चरण में 5 हजार स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं: गोविंद ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि शिक्षा नीति बच्चों को वैश्विक नागरिक बनाने का काम करेगी। इससे बच्चे का आधार मजबूत होगा। सरकारी और निजी स्कूलों के अंतर को भी नई शिक्षा नीति समाप्त करेगी। नौवीं कक्षा से व्यावसायिक शिक्षा को शामिल किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में लगभग 4,000 स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू कर दी हैं। दूसरे चरण में 5,000 और स्कूलों में यह कक्षाएं शुरू की जाएंगी। शनिवार को मनाली के नग्गर स्कूल में जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद स्पर्धा के शुभारंभ पर मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में

हाथ से हुनर शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। वर्ष 2030 तक देश के लगभग 50 फीसदी युवा खुद अपने हुनर से रोजगार कमाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो रही है। सरकारी स्कूलों में तीन साल की आयु में बच्चे को प्री नर्सरी में चार साल में नर्सरी तथा पांच साल में केजी और और छह साल में पहली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। शारीरिक शिक्षा अधिकारी एवं महासचिव मनोहर लाल ठाकुर ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला के छह शिक्षा खंडों से 232 छात्र तथा 233 छात्राएं भाग ले रही हैं। जिला स्तरीय इस टूर्नामेंट में कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन, योगा, मार्च पास्ट जैसे मुकाबले करवाए जाएंगे।

7- अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 5 से 11 अक्तूबर तक, तैयारियां शुरू।

हिमाचल प्रदेश में देवी देवताओं के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह महोत्सव 5 से 11 अक्तूबर तक चलेगा। प्रशासन व देव समाज ने पंजीकृत 332 देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र भेज दिए हैं। एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार 15 सितंबर तक देवी-देवताओं के कारदारों तक इन निमंत्रण पत्रों को पहुंचाएंगे। पिछले साल भी महोत्सव के लिए 332 देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र

भेजे गए थे, जिनमें से 282 ने हिस्सा लिया था। कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से तीन साल बाद इस बार इस महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार ढालपुर मैदान में व्यापार भी सजेगा और कलाकेंद्र में रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। बताया जा रहा है कि दूर दराज से आने वाले खासकर आनी-निरमंड के देवी-देवता 27 और 28 सितंबर को कुल्लू के लिए रवाना हो जाएंगे। दशहरा उत्सव समिति कुल्लू के उपाध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि दशहरा के लिए जिला के 332 देवी-देवताओं को बुलाया गया है। इसके लिए निमंत्रण पत्र जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सितंबर के मध्य तक यह पत्र देवी-देवताओं तक पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार दशहरा में कई चीजें नए स्वरूप में नजर आएंगी। 

8- कंपनी की स्कूल बस पहाड़ी से टकराई, 24 बच्चों को चोटें।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की उपमंडल में मांगल के पास एक सड़क हादसे में 24 स्कूली बच्चों को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की स्कूल बस अचानक तकनीकी खराबी आने के चलते पहाड़ी से टकरा गई।

हादसे में बस में सवार करीब 24 बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत रही कि बस पहाड़ी की तरफ सड़क किनारे टकराकर रुक गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। विद्यार्थियों को अल्ट्राटेक अस्पताल मांगल में उपचार दिया गया। एसडीएम अर्की केशव राम ने हादसे की पुष्टि की है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-