हिमाचल को 1300 करोड़....... 18 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल को 1300 करोड़.......  18 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हिमाचल को 1300 करोड़.......

18 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

सीएम का तंज: कांग्रेस को छोड़ो यात्रा
मंडी में सीएम का राजमिस्त्री कार्ड
करसोग को 90 करोड़ की सौगात
अश्लील वीडियो: जांच की आंच शिमला
गैर हिमाचलियों को मिली नौकरी!
डॉ. कमलजीत दंत चिकित्सक संघ अध्यक्ष
सूचना राजपूत मिस फिटनेस मॉडल
एसडीएम दफ्तर के बाहर फिर बांधे गौवंश
हजारों को जिंदगी देने वाले का सुसाइड 
युवा मोर्चा की विजय संकल्प रैली
कंवर ठाकुर को इस सभा की कमान
अवैध खनन पर 35 हजार फाइन

सिरमौर जिला में आज 01 मामला और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- Paonta Sahib- आज फिर चार गोवंश बांध दिये एसडीएम दफ्तर के बाहर...

पाॅंवटा साहिब में गौवंश संरक्षण को पिछले दस दिनों से चल रहे धरने और चार दिन से क्रमिक अनशन के बाद भी जब प्रशासन ने सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश को ठिकाने पर पंहुचाने में कामयाब नही हुआ तो गौ भक्तों ने कमान अपने हाथ में ले ली। शनिवार को दो गौवंश को एसडीएम कार्यालय के बाहर बांधा गया था और अब रविवार को भी चार गौवंश को पकड़कर एसडीएम के

दफ्तर के बाहर बांध दिया गया है। साथ ही दो गौवंश को नखर परिषद के कार्यकाल के गेट पर बांधा गया है। दरअसल, हिंदू जागरण मंच पांवटा साहिब ईकाई ने रविवार को ऊर्जा मंत्री की गृह पंचायत पुरूवाला से NH के समीप से 4 दुर्घटनाग्रस्त व बीमार गौवंश को पकड़ा। जिसे गौसेवक सचिन द्वारा SDM ऑफिस के गेट पर बांधा गया है। उसके बाद शिवपुर से एक किसान ने फसलों का नुकसान कर रहे दो निराश्रित गौवंश को पकड़कर पांवटा साहिब भेजा जिसे गौ सेवकों द्वारा नगर परिषद कार्यालय के गेट पर बांध दिया गया। पिछले 10 दिनों से निराश्रित

गोवंश के संरक्षण को लेकर धरने पर बैठे गौ सेवक सचिन ओबरॉय ने बताया कि यह मुहिम जारी रहेगी। यदि प्रशासन सड़कों पर घूम रहे गौवंश को पकड़ने में असमर्थ है तो समाज और युवा स्वयं उन्हें पकड़कर प्रशासन के हवाले करेंगे। गोर हो कि रविवार को 10वें दिन अजौली पंचायत पूर्व प्रधान अशोक चौधरी आगामी 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उधर, एसडीएम पाँवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा है कि सोमवार को शहर से सभी बेसहारा गौवंश को पकड़कर राजगढ़ काऊ सेंक्चूरी भेजा जाएगा। 

2- छछेती के खिलाडिय़ों का रहा खेलकूद प्रतियोगिता में दबदबा।

राजकीय प्राथमिक स्कूलोें की अंडर-12 जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में केन्द्र छछैती को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनके खिताब से नवाजा गया है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 18 पाठशालाओं के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जोन स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता में केन्द्र पाठशाला छछैती व इसके

अंर्तगत आने वाली पाठशालाओं के बच्चों का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। जिससे उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिताब से नवाजा गया। केन्द्र पाठशाला छछैती ने लड़कों के वर्ग में कबड्डी प्रथम, खो-खो द्वितीय तथा लड़कियों में कबड्डी, बेडमिंटन तथा वॉलीबाल में प्रथम व समूहगान में प्रथम स्थान हासिल किया। केन्द्राध्यक्ष प्रेमपाल ने इसका श्रेय बच्चों तथा प्रशिक्षण देने वाले अध्यापकों को दिया। 

3- हजारों लोगों को जिंदगी देने वाले वरिष्ठ चिकित्सक ने किया सुसाइड।

अपने कईं वर्ष के केरियर में उन्होंने हजारों लोगों को नया जीवन दिया लेकिन अपने आप जिंदगी से जंग हार गये। बात पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के विकासनगर के मशहूर डाक्टर हंसराज अरोड़ा की हो रही है जिन्होंने शक्ति नहर में छलांग लगा जान दे दी। डॉक्टर अरोड़ा पिछले काफी समय से तनाव में थे। पत्नी की मौत के बाद से ही वह डिप्रेशन में रहने लगे थे। वह एक बार पहले भी शक्ति नहर में कूद चुके हैं। ढकरानी पावर हाउस इंटेक से डॉक्टर हंसराज अरोड़ा का शव बरामद कर लिया गया है। चिकित्सक शनिवार की देर रात करीब 12:00 बजे घर से अकेले शक्ति नगर पहुंचे। बताते है कि पुल नंबर 1 और 2 के बीच में चिकित्सक ने शक्ति नहर में छलांग लगाई, जिसके बाद वह डूब कर लापता हो गए। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जल पुलिस शक्ति

नहर में डूब कर लापता हुए चिकित्सक की तलाश करती रही। रविवार को खोजबीन के दौरान ढकरानी पावर हाउस इंटेक से डॉक्टर हंसराज अरोड़ा का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर रही है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जल पुलिस ने रविवार को तलाश शुरू की। साथ ही ढकरानी पावर हाउस कर्मियों को कोई शव दिखाई देने पर सूचना देने के लिए कहा। पुलिस शव को तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच पावर हाउस कर्मियों ने इंटेक में शव पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस ने शव बाहर निकाला तो वह डॉक्‍टर हंसराज अरोड़ा का शव निकला। गोर हो कि डाॅ अरोड़ा विकासनगर और देहरादून ही नहीं बल्कि जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब और शिलाई में भी बड़े प्रसिद्ध थे। दूर दूर से लोग उनसे उपचार करवाने पंहुचते थे। 

4- कंवर ठाकुर बने "दि दुगाना बहुउदेशीय सहकारी सभा" का अध्यक्ष।

"दि दुगाना बहुउदेशीय सहकारी सभा" दुगाना का जनरल हाउस रविवार को बुलाया गया। इसमें सोसाइटी ने पांच साल के आय-व्यय पेश किया गया। बैठक में नई कार्यकारणी का गठन अगले पांच साल के लिये किया गया। बैठक में सर्वसहमति से दुगाना गांव के कंवर ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष के पद पर चूहीराम शर्मा, कोषाध्यक्ष के लिए जगत सिह पुण्डीर, मुख्य सलाहकार मामराज शर्मा (जिला परिषद सदस्य) सहित 11 सदस्यो की कार्यकारणी का गठन हुआ है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष

कंवर ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह सोसायटी के उत्थान के लिये हरसंम्भव प्रयास करेंगे व बिना किसी भेदभाव व द्वेषभावना से सोसायटी के लिये कार्य करेंगे। कंवर ठाकुर ने सभी सदस्यो का उन्हें सर्वसहमति से अध्यक्ष बनाये जाने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष रमेश पुण्डीर, पूर्व अध्यक्ष रंगीलाल पुण्डीर, पूर्व उपाध्यक्ष अतर कपूर, गुरूजी शोभाराम चौहान, जगत सिंह पुण्डीर पूर्व जिला परिषद सदस्य, कमलेश पुण्डीर, मुंशीराम पुण्डीर, गुलाब सिंह भण्डारी, गंगाराम तोमर, चुहीराम शर्मा, भाव सिंह कपूर,    सुरेंद्र शर्मा, मदन सिंह, दलीप पुण्डीर, दलीप सिंह प्रधान शावगा पंचायत, सतीश कपूर उप-प्रधान शमाह-पमता, धनबीर पुण्डीर, नरेश तोमर, संतराम पूर्व पंचयात प्रधान, कल्याण सिंह, आदि सदस्य मौजूद रहे।

5- युवा मोर्चा ने पाँवटा साहिब में निकाली युवा विजय संकल्प रैली, मंडी जायेंगे 2100

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पाँवटा साहिब में युवा विजय संकल्प रैली निकाली। इस दौरान भाजयुमो अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी ने पाँवटा साहिब विधानसभा के विभिन्न ग्राम केंद्रों की बैठकें ली। इस रैली को लेकर युवकों में काफ़ी उत्साह नज़र आया चरणजीत चौधरी ने युवाओं को बताया कि एसा पहली बार हो रहा की भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी किसी एक मोर्चे को सम्बोधित करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा सोभाग्य भी है और इसके साथ-साथ हमारी ज़िम्मेदारी भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि पाँवटा मंडल को इस रैली में 2100 युवाओं को ले जाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इन बैठकों में व्यवस्था और संख्या को लेकर विस्तार से

चर्चा हुई। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वो इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में चलें और युवाओं ने भी उनको विश्वास दिलाया की इस रैली को सफल बनाने के लिए पांवटा मंडल अपनी अहम भूमिका निभाएगा। केन्द्र की यह बैठकें सुबह 8:00 बजे से पुरुवाला कांशीपुर से शुरू हुई। इसके बाद भाटावाली, निहालगढ़-अजौली, मुगलावाला करतारपुर, डोबरी सालवाला, नघेता, राजपुर अंबोया, भंगानी, पातलियो, जामनीवाला और कोटड़ी ब्यास में समाप्त हुई। इस दौरान उनके साथ मण्डल महामंत्री संदीप तोमर, नितिन शर्मा, उपाध्यक्ष तरणजीत गिल, अविनाश झाबा, सुखविंदर सिंह, हेमराज़ चौधरी सहित अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

6- पांवटा साहिब: अवैध खनन पर 36 हजार रूपये जुर्माना।

पावंटा वन विभाग टीम ने मतरालियों क्षेत्र में अवैध खनन करते 2 वाहन जब्त कर उनसे 36 हजार जुर्माना वसूला है। विभाग की लगातार छापेमारी से खनन माफिया मे हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक पावंटा वन विभाग को सूचना मिली

थी कि मतरालियों के जंगल में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके बाद वन विभाग की टीम परिक्षेत्र अधिकरी विनय कुमार, वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार, वन रक्षक दीप राम शर्मा, वन रक्षक कीर्तन पाल मौके पर पहुंचे। जहाँ पर उन्होंने खैर के पेड़ो के नीचे खनन करने व खैर के पेड़ो की जड़ो को नुकसान पहुंचाने पर दो ट्रेक्टरो को जब्त कर ट्रैक्टर चालकों पर डैमेज रिपोर्ट दर्ज कर उनसे 36000 रुपय जुर्मना बसूला है। डीएफओ पांवटा कुणाल कुणाल अंग्रीश ने बताया कि वन विभाग की यह कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी।

(हिमाचल)

1- एक राजमिस्त्री के बेटे को अपार स्नेह देने को आभार: सीएम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह जिला मंडी के करसोग में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार को पूरे दिल से समर्थन देने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया और एक राजमिस्त्री के बेटे पर अपना आशीर्वाद और स्नेह बरसाने के लिए लोगों का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘मिशन रिपीट’ सुनिश्चित करने के लिए

वर्तमान राज्य सरकार के स्पष्ट आह्वान को पचा पाना विपक्षी नेताओं को मुश्किल हो रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में कांग्रेस बेरोजगारी के खिलाफ ‘यात्रा’ का आयोजन कर युवाओं को गुमराह कर रही है, परन्तु युवा इनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में राज्य में सरकारी क्षेत्र में हजारों रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं। जल शक्ति विभाग में 10,000 से अधिक पद भरे गए हैं और केवल लोक निर्माण विभाग में ही पांच हजार कर्मचारी नियुक्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार व उद्यम शुरू करने के लिए भी एक करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है।

2- करसोग विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ रुपये के लोकार्पण व शिलान्यास। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला मण्डी की करसोग विधानसभा क्षेत्र के करसोग में क्षेत्र के लिए लागभग 90 करोड़ रुपये की 33 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ कार्यक्रम के तहत आज मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र के करसोग में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पांगणा में डिग्री कॉलेज खोलने, डिग्री कॉलेज करसोग में एमए इतिहास और एमएससी की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने धार में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, पशु औषधालय तत्तापानी को पशु चिकित्सा अस्पताल में स्तरोन्नत करने, अशला

में उप तहसील खोलने, शंश और पोखी में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने और खान्योल बगड़ा में वन निरीक्षण कुटीर के निर्माण की भी घोषणा की। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के गठन के 75 साल के आयोजन कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये नेता इस ऐतिहासिक आयोजन को भी राजनीतिक चश्मे से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को विकास के मामले में देश का अग्रणी राज्य बनाने में यहां के लोगों की भूमिका और योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करना है।

3- भारत जोड़ो नही बल्कि कांग्रेस छोड़ो चल रहा अभियान: जयराम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक कठिन दौर से गुजर रही है क्योंकि एक तरफ कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आयोजित कर रही है, वहीं दूसरी ओर गोवा के कांग्रेस विधायक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल और मौजूदा विधायक लखविंदर राणा ने ‘कांग्रेस छोड़ो’ अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश कांग्रेस के

एक वरिष्ठ नेता राम लाल ठाकुर ने भी कांग्रेस नेतृत्व पर भाई-भतीजावाद और अपनी-अपनी दावेदारी के आरोप लगाते हुए पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी गेहूं के आटे को भी लीटर में मापते हैं, जो आम आदमी के मुद्दों के प्रति उनकी अज्ञानता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस नेता भी इस तरह के आयोजन कर सकते थे लेकिन उन्होंने इस बारे में सोचा भी नहीं था क्योंकि वे अन्य गतिविधियों में व्यस्त थे।

4- छात्राओं के अश्लील वीडियो वायरल मामले की जांच की आंच शिमला तक।

पंजाब के मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले मामले के तार हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से जुड़ गए हैं। मामले की जांच की आंच शिमला तक पहुंच गई है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी छात्रा के दोस्त को पकड़ने में शिमला पुलिस को कामयाबी मिल गई है। आरोपी छात्रा खुद उसी यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम आरोपी की रूममेट बाथरूम में नहाने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आरोपी को वीडियो बनाते हुए एक दूसरी छात्रा ने देख लिया। इसके बाद मामला पूरे हॉस्टल में फैल गया। छात्राओं ने इसकी शिकायत हॉस्टल की वार्डन से की। एसएसपी मोहाली विवेक सोनी का कहना है कि अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी छात्रा ने केवल खुद का वीडियो बनाया था और उसे अपने दोस्त को भेजा था। अभी तक आरोपी के मोबाइल से अन्य छात्राओं के वीडियो नहीं मिले हैं। आरोपी का एक दोस्त शिमला में रहता है। उसे ही वह वीडियो भेजने की बात कह रही है। पुलिस की एक टीम शिमला के लिए भी रवाना हो चुकी है। ये दोस्त कौन है और कैसे उससे आरोपी की मुलाकात हुई है, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। इसी दोस्त के कहने पर आरोपी वीडियो बनाती थी। आरोपी से पूछताछ का छात्राओं ने एक वीडियो भी बनाया है। इसमें आरोपी लड़की एक लड़के की फोटो भी दिखाती है, जिसे वह सारे वीडियो भेजती थी।
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि आरोपी युवक को पकड़ने में कामयाबी मिल गई है। आरोपी को पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा। इस मामले में पंजाब पुलिस की हर संभव मदद कर रहे हैं। एसपी शिमला एसएसपी मोहाली के साथ समन्वय कर रह रही हैं। डीजीपी पंजाब भी मेरे संपर्क में हैं। एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि आरोपी युवक शिमला का रहने वाला है। मामले में कार्रवाई जारी है। 
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने हिमाचल पुलिस से सहयोग मांगा है। डीजीपी संजय कुंडू को कहा गया है कि इस बारे में मोहाली पुलिस का सहयोग करें और इस बारे में कार्रवाई करें। प्रदेश पुलिस इस संबंध में पंजाब पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करेगी। जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

5- गैर हिमाचलियों की भर्ती का मामला सोशल मीडिया पर वायरल।

हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग में गैर हिमाचलियों की भर्ती का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला हरियाणा के तीन लोगों की नियुक्ति से संबंधित है। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हुई है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की संस्तुति के  बाद राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार

कल्याण विभाग ने भी 15 सितंबर 2022 को इस संबंध में नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इनमें हरियाणा के जिला जींद के गांव धर्मगढ़, हरियाणा के जिला कैथल के गांव जखोली और हरियाणा के जिला पंचकूला के गांव शमटू निवासी की पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमएचडब्ल्यू) के रूप में नियुक्ति की गई है। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि रिवाज बदलेंगे, बिल्कुल बदलेंगे। भाजपा सरकार में जो गैर हिमाचलियों को नौकरियां बांटी जा रही हैं, इस रिवाज को जरूर बदलेंगे। वहीं, सचिव जितेंद्र कंवर ने कहा कि यह 2017 की भर्ती है। नए नियम 2019 के बाद लागू हो रहे हैं। तीन लोगों की भर्ती का यह मामला अदालत में था। निपटारा होने के बाद नियुक्ति की संस्तुति की गई है।

6- एचपी शिवा परियोजना में हिमाचल को 1300 करोड़ की मंजूरी

हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 1300 करोड़ रुपये की उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्यवर्धन (एचपी शिवा) परियोजना मंजूरी की है। एशियाई विकास बैंक इस परियोजना के लिए करीब 1036 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, जबकि शेष राशि राज्य सरकार खर्च करेगी।परियोजना के तहत सात जिलों कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, मंडी, सोलन और सिरमौर में यह परियोजना चलेगी। इन जिलों में संतरा, अमरूद, अनार, लीची, प्लम, जापानी फल, आम आदि उपोष्णकटिबंधीय फलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। सात जिलों के 28 विकास खंडों में लगभग 6,000 हेक्टेयर क्षेत्र में एचपी शिवा परियोजना क्रियान्वित होगी। इससे इन जिलों के 15,000 से अधिक किसान परिवार लाभान्वित होंगे। इस परियोजना में लगभग एक करोड़ फलदार पौधे रोपित होंगे, जिससे पर्यावरण का संरक्षण होगा और जलवायु परिवर्तन

के नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकेगा। बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि परियोजना पांच साल के लिए वर्ष 2022-23 से 2027-28 तक चलेगी। परियोजना के अंतर्गत किसानों की निजी भूमि पर एक फसल एक क्लस्टर के तहत उपोष्णकटिबंधीय फलों के उत्पादन को बढ़ावा देंगे। मंत्री ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना का मुख्य उद्देश्य बागवानों को स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करना है, ताकि इन जिलों की युवा आबादी का रोजगार के लिए शहरी क्षेत्रों में पलायन रोका जा सके। राज्य के बागवानी सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि परियोजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत चार जिलों में कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी के 12 ब्लॉक के 17 क्लस्टरों में 200 हेक्टेयर क्षेत्र पर संतरा, अमरूद, लीची और अनार का उच्च घनत्व पौधरोपण किया गया था, जिसके परिणाम सफल रहे थे। संतरा और अमरूद की फसलें तो फल देने के लिए तैयार भी हो चुकी है।

7- डॉ. कमलजीत हिमाचल प्रदेश दंत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष।

हिमाचल प्रदेश दंत चिकित्सक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें सर्वसम्मति से डॉ. कमलजीत को अध्यक्ष चुना गया। डॉ. प्रशांत आचार्य को महासचिव बनाया गया है। डॉ. अरुण राणा और डॉ. राजेश ठाकुर मुख्य सलाहकार बनाए गए। डॉ. अजय ठाकुर, डॉ. नवतेज, डॉ. राजीव शर्मा और डॉ. दीपक

कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. दिवेश, डॉ. अनुपमा नेगी, डॉ. तन्मय कपरेट को उपाध्यक्ष, डॉ. मोनिका लट्ठ, डॉ. मोनिका चौधरी, डॉ. अक्षय ठाकुर और डॉ. जितेंद्र को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। डॉ. सोनक शर्मा कोषाध्यक्ष बनाई गईं। डॉ. (मेजर) सन्नी बंगा, डॉ. अमिताभ शर्मा और डॉ. सुमन लता को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी बनाए जाने के बाद दंत चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। नई कार्यकारिणी ने सरकार के सहयोग से दंत चिकित्सकों की समस्याओं को सुलझाने का प्रण भी लिया।

8- कुल्लू की सूचना राजपूत बनी मिस हिमाचल फिटनेस मॉडल।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की सूचना राजपूत मिस हिमाचल फिटनेस मॉडल बनी हैं। राष्ट्रीय फिजिक कमेटी हिमाचल ने जिला कांगड़ा के पालमपुर में मिस हिमाचल एनपीसी चैंपियनशिप सीरिज-दो का आयोजन किया। 10 और 11 सितंबर को हुई इस बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 13 प्रकार की श्रेणियों को शामिल किया गया था। इनमें फीमेल फिटनेस और बिकिनी डिवीजन में

सूचना राजपूत ने दो श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते है। चैंपियनशिप में प्रदेश की 150 प्रतिभागी शामिल रहीं। हालांकि, सूचना राजपूत बीते अगस्त में भी मिस हिमाचल फिटनेस मॉडल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ने अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में चैंपियनशिप करवाई थी। इसमें उन्होंने फीमेल फिटनेस मॉडल और फीमेल स्पोर्ट्स मॉडल में स्वर्ण पदक जीते थे। रविवार को कुल्लू पहुंचने पर सूचना राजूपत का जिला मुख्यालय में स्थित फ्लियूड जिम में स्वागत किया गया। उधर, सूचना राजपूत ने अपनी इस जीता का श्रेय परिजनों और कोच संजीव व आयुष गौतम को दिया है। उन्होंने कहा कि वह पिछले चार माह से चैंपियनशिप के लिए निरंतर अभ्यास कर रही थीं।

9- मुख्यमंत्री ने वीडियो एल्बम का किया विमोचन।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर शिमला में गायक ठाकुर आर.के. रवि के वीडियो एल्बम देश पुकारे मोदी का नाम हिमाचल पुकारे फिर जय राम का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस वीडियो एल्बम के माध्यम से आम लोगों में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि ऑडियो-वीडियो संदेश संप्रेषण का प्रभावी माध्यम होता है। इस वीडियो एल्बम को ठाकुर आर.के. रवि द्वारा कलमबद्ध किया गया है। वह गांव मोइन, जिला कुल्लू के निवासी हैं। इस एल्बम का निर्माण नरेश चौहान ने किया है। इस वीडियो एल्बम का यूट्यूब लिंक https://youtu.be/YOuiFTzUIAQ है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पंडा व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी एस.पी. सिंह भी मौजूद रहे।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-