अलर्ट- सिरमौर में कोरोना ने फिर लगाया शतक ddnewsportal.com

अलर्ट- सिरमौर में कोरोना ने फिर लगाया शतक ddnewsportal.com
फोटो साभार- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन।

अलर्ट- सिरमौर में कोरोना ने फिर लगाया शतक

6 माह बाद संक्रमितों का आंकड़ा 100 से अधिक, कैबिनेट में बंदिशों पर फैसला...

जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा फिर 100 पार कर गया है। करीब 6 माह के बाद यह आंकड़ा यहां पंहुचा है। जो आने वाले समय मे खतरे के संकेत दे रहा है। यदि लापरवाही बरती गई तो पहले जैसे हालात भी बन सकते है। यही कारण है कि जिला प्रशासन बार बार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करने का आह्वान करने के साथ साथ बूस्टर डोज लगाने की भी सलाह दे रहा है। प्रदेश मे भी जिस तरह कोरोना के मामले फिर लगातार बढ़ने लगे है उसे देखते हुए आज की कैबिनेट में सख्त निर्णय लेने

की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीती शाम पांच बजे के कोविड बुलेटिन में सिरमौर जिले में 43 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या सिरमौर में 107 हो गई है। पिछले माह तक सिरमौर में इक्का दुक्का केस सामने आ रहे थे लेकिन इस माह मामले बढें हैं और लगातार 20 से अधिक मामले रोजाना आ रहे है। सिरमौर जिले की अगर बात की जाएं तो इस समय कुल एक्टिव मामलों की संख्या 107 हो गई है। अब तक सिरमौर में कुल 20051 मामले सामने आए हैं जिनमे से 19723 ठीक हुए हैं जबकि 221 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। 
देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल भी आम जनता से आह्वान करता है कि लापरवाही न बरते और भीड़भाड़ वाले इलाकों मे मास्क पहनकर जाएं।