Jairam Thakur News: सराज विधानसभा क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी, 25 वर्ष पीछे चला गया सराज: जयराम ठाकुर ddnewsportal.com

Jairam Thakur News: सराज विधानसभा क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी, 25 वर्ष पीछे चला गया सराज: जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी को लेकर अपना दर्द साझा करते हुए भारी मन से कहा कि आज सराज 25 वर्ष पीछे चला गया है। 27 वर्षों से सराज के लोग और बतौर जनप्रतिनिधि उन्होंने इस क्षेत्र को विकास के लिहाज से जिस मुकाम पर लाकर खड़ा किया था, आज त्रासदी के कारण वह सब
कुछ तबाह हो गया है। मैं सराज की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं मैं उनके साथ खड़ा हूं। आप धैर्य बनाए रखें और मुझे पूरा विश्वास है आपकी हिम्मत से हम ये बुरे दौर से ही जल्दी उबर जाएंगे। उन्होंने बताया कि जंजैहली, जरोल, च्यूणी, लंबाथाच, थुनाग, बगस्याड़, बाड़ा, परवाड़ा, थाची, सोमनाचनी, कुकलाह और बाखली में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। पूरे क्षेत्र में अभी तक 30 से अधिक लोग लापता हैं और नौ शवों को बरामद कर लिया गया है। सबसे ज्यादा जानी नुकसान पखरैर पंचायत के देजी में हुआ है, जहां एक ही गांव के 11 लोग लापता हैं। 500 से ज्यादा घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
25 छोटे और बड़े पुल टूट गए हैं और कई सडक़ें इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनके स्थान पर नई सडक़ ही बनानी पड़ेगी। 80 से ज्यादा लोगों के वाहन बह गए हैं। जयराम ठाकुर ने बताया कि बुधवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सराज पहुंची हैं। खुद सीएम भी हेलिकॉप्टर के माध्यम से हवाई सर्वेक्षण करने के बाद रैनगलू में उतरे थे और वहां लोगों से मिलकर राशन भी वितरित किया था, लेकिन जो राहत कार्य सरकार और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हैं, वे पर्याप्त नहीं हैं। सरकार और प्रशासन को इसमें गंभीरता दिखाने की जरूरत है। मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए और यहां बड़ी मशीनें तैनात की जाएं। युद्ध स्तर पर सडक़, बिजली और पानी की बहाली की जानी चाहिए।