Himachal News: प्राकृतिक आपदा के दौरान ड्यूटी से नदारद रहे अधिकारियों पर कार्रवाई का डंडा, कारण बताओ नोटिस जारी...ddnewsportal.com
Himachal News: प्राकृतिक आपदा के दौरान ड्यूटी से नदारद रहे अधिकारियों पर कार्रवाई का डंडा, कारण बताओ नोटिस जारी...
हिमाचल प्रदेश में बीते जुलाई-अगस्त माह में भारी बारिश के कारण लोगों को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों को बड़ी दिक्कतें पेश आई। इन समस्याओं को देखते हुए सरकार की तरफ से भी आपदा प्रभावित जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई थी ताकि प्रबंधन के काम जल्द हो सके। ऐसे में जहां अधिकांश मुलाजिम रातदिन व्यव्स्था बनाने में जुटे रहें वहीं कुछेक जिलों में कई अधिकारियों ने ऐसे समय में भी फरलो मारी। जिन पर अब कार्रवाई की गाज गिरने वाली है। शुरूआत मंडी जिला से हो रही है।
राज्य के मंडी जिले में बीते दिनों प्राकृतिक आपदा के दौरान जहां अनेक अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात एक कर आपदा राहत कार्यों में डटे रहे, वहीं कुछ इन विकट परिस्थितियों में बिना वाजिब वजह बताए ड्यूटी से नदारद रहे। अब मंडी जिला प्रशासन आपदा में ड्यूटी से कन्नी काटने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। जिला प्रशासन ने आपदा के समय ड्यूटी से नदारद रहे बालीचौकी उपमंडल के विभिन्न विभागों के 12 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी मंडी डॉ. मदन कुमार ने कहा कि आपदा के समय में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने लोगों की सुरक्षा और उन्हें राहत देने के लिए बहुत हिम्मत और जज्बे से काम किया है। लेकिन कुछ ऐसे मामले भी संज्ञान में आए हैं जिनमें विकट समय में कुछ अधिकारी-कर्मचारी बिना किसी सूचना के अपनी ड्यूटी से नदारद रहे। प्रशासन ने ऐसे मामलों को बहुत गंभीरता से लिया है। आपदा के समय में अपने कर्तव्य का सही पालन नहीं करने और कोताही के कारण आपदा प्रबंधन में कठिनाई तो होती ही है, साथ ही अव्यवस्था का आलम भी बनता है। वहीं, इससे जी-जान से काम करने वाले लोगों का हौसला भी टूटता है। प्रशासन ने ऐसे लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे बिना पूर्व जानकारी दिए ड्यूटी से गायब रहने का कारण पूछा है। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने की स्थिति में उनके खिलाफ आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।