विधायक हर्ष वर्धन चौहान देंगे हिमाचल कबड्डी टीम को दो लाख रूपये ddnewsportal.com

विधायक हर्ष वर्धन चौहान देंगे हिमाचल कबड्डी टीम को दो लाख रूपये ddnewsportal.com

विधायक हर्ष वर्धन चौहान देंगे हिमाचल कबड्डी टीम को दो लाख रूपये 

कफोटा में हिमाचल महिला कबड्डी टीम के स्वागत के दौरान की घोषणा, खिलाड़ियों का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत। 

हाल ही में नेशनल लेवल पर गोल्ड मैडल जीतकर लाने वाली हिमाचल महिला कबड्डी टीम सोमवार को शिलाई पंहुची। इस दौरान सतौन से लेकर शिलाई तक टीम की खिलाडियों का स्थानीय लोगों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। सतौन और कमरऊ के बाद जब टीम कब्बडी एसोसिएशन सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा की अगुवाई में कफोटा पंहुची तो वहां पर स्थानीय लोगों के साथ साथ शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक

हर्ष वर्धन चौहान भी टीम के स्वागत को खड़े मिले। इस दौरान उन्होंने टीम का स्वागत किया और हिमाचल कबड्डी टीम को दो लाख रूपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए यह गौरव का क्षण है कि क्षेत्र की लडकियां खेलों में देश विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। नेशनल से गोल्ड मैडल जीतने वाली टीम में भी शिलाई की चार खिलाड़ी शामिल थी। उन्होंने कब्बडी एसोसिएशन के प्रयासों की भी सराहना की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान महिलाएं भी खिलाडियों के स्वागत को बड़ी तादात में पंहुची।