डबल इंजन की सरकार में युवा बेरोजगार-महंगाई चरम पर- प्रदीप ddnewsportal.com
डबल इंजन की सरकार में युवा बेरोजगार-महंगाई चरम पर
मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने सेना मे चार वर्ष की भर्ती को बताया युवाओं के भविष्य से खिलवाड़।
जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार के राज में युवा बेरोजगार है और महंगाई चरम सीमा पर है। ऐसे में आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया है। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था। 7 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन बेरोजगारी की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। युवा बेरोजगार घूम रहा है, फैक्ट्रियों में कम दामों पर मेहनत करनी पड़ रही है। ऐसे में भाजपा सरकार में युवा कहीं ना कहीं अपने
आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। प्रदीप चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में ही अग्निपथ नामक एक भर्ती सेना को लेकर बात कही है। इसमे 4 वर्ष के बाद युवा फिर बेरोजगार हो जाएगा जो उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार से आग्रह किया है कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए और रोजगार देने के लिए कई और बेहतर कदम उठाने चाहिए। सरकारी संस्थानों में उन्हें भर्ती करना चाहिए। इसके अलावा पिछले 4 साल से अगर हिमाचल की बात करें तो महंगाई और बेरोजगारी ने युवाओं की कमर तोड़ दी है। यही हाल रहा तो आने वाले समय में युवाओं को चाय पकौड़े ही बेजने पड़ेंगे। रोजगार देने के मामले में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हुई है और इसे ग्लोबल इशू बता कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है।