चुनाव के चलते सूबे की सीमाओं पर कड़ा हुआ पहरा ddnewsportal.com

चुनाव के चलते सूबे की सीमाओं पर कड़ा हुआ पहरा  ddnewsportal.com

चुनाव के चलते सूबे की सीमाओं पर कड़ा हुआ पहरा

विभिन्न बैरियर पर लगाये गये 110 नाके, अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर...

हिमाचल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के चलते पड़ोसी राज्यों के साथ लगतीं सूबे की सीमाओं पर 110 नाके  लगाए गए हैं। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है। नकदी, अवैध तरीके से रखी शराब, अवैध खनन व नशीले पदार्थों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। नशीले पदार्थों को पकड़ने के लिए भी 65 दल गठित किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को प्रदेश की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा है। चुनाव आचार संहिता लगते ही हिमाचल चुनाव विभाग पल-पल की जानकारी ले रहा है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से पिछले दो दिनों में अवैध तरीके से रखी करीब 807 लीटर शराब को कब्जे में लिया है। शराब की 325 बोतलें बरामद की गई हैं। विभाग ने कांगड़ा के नूरपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी दबिश देकर 550 लीटर लाहन को कब्जे में लेकर नियमानुसार नष्ट किया है। मंडी जिला में 10 लीटर लाहन को कब्जे में लिया गया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग गैर कानूनी तरीके से रखी शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शराब की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रदेश में स्थित सभी बॉटलिंग प्लांट्स, वाइनरी एवं थोक विक्रेताओं के गोदामों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति शराब से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-8062 या व्हाट्सएप नंबर 9418611339 पर दर्ज करवा सकता है।