यहां बैंक कर्मी ही लगा गया खाताधारकों के खातों मे सेंध ddnewsportal.com
यहां बैंक कर्मी ही लगा गया खाताधारकों के खातों मे सेंध
एक सप्ताह में बैंक ट्रांसफर व अन्य निकासियों के माध्यम से निकाल लिए 9 लाख 73 हजार रूपये, मामला दर्ज।
जनता आपनी मेहनत की जमा पूंजी बैंकों में इस विश्वास के साथ जमा करवाती है कि यह उनकी रकम सेफ रहेगी। लेकिन जब बैंक के कर्मी ही खाताधारकों के पैसों पर बुरी नजर रखने लगे तो इंसान का भरोसा उठना लाजिमी ही है। हालांकि बैंक मैनेजर की शिकायत पर उक्त कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला मे ऐसा एक मामला सामने आया है। यहां के एक बैंक में बैंक कर्मचारी पर ही खाताधारकों के खातों से 9 लाख 73 हजार रुपए निकालने का आरोप लगा है। भोरंज पुलिस थाना से मिली जानकारी के मुताबिक समीरपुर स्थित पीएनबी की ब्रांच में खाताधारकों के खातों से बैंक के ही एक कर्मचारी पर 9 लाख 73 हजार रुपए निकालने के आरोप लगे हैं। उक्त मामला सामने आने के बाद खाताधारकों में हड़कंप मच गया। शिकायत मिलने पर भोरंज पुलिस ने उक्त
आरोपी के खिलाफ धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि ब्रांच मैनेजर पंजाब नैशनल बैंक हमीरपुर की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता के अनुसार पंजाब नैशनल बैंक की शाखा समीरपुर के एक कर्मचारी द्वारा 11 अक्तूबर से लेकर 17 अक्तूबर तक विभिन्न व्यक्तियों के खातों से बैंक ट्रांसफर व अन्य निकासियों के माध्यम से कुल 9,73,000 रुपए निकाल लिए गए है। एसपी ने बताया कि उक्त मामले में मुकद्दमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है।