क्या पांवटा के जंगल बन गये हैं अवैध कारोबार के अड्डे ddnewsportal.com
क्या पांवटा के जंगल बन गये हैं अवैध कारोबार के अड्डे
वन विभाग ने फिर नष्ट की 2 हजार लीटर कच्ची लाहण, तोड़ी भट्ठियाँ
पांवटा साहिब के जंगल क्या अवैध कारोबार के अड्डे बन रहे हैं? जिस प्रकार आए दिन यहां के भिन्न भिन्न जंगलों से हजारों लीटर कच्ची लाहण बरामद हो रही है उससे ये सवाल उठने लाजिमी है। वन विभाग और पुलिस लगातार
कार्रवाई भी कर रही है लेकिन अवैध शराब बनाने वाले माफिया रूक नही रहे हैं। क्या इनको किसी की शय है जो इन्हे कोई डर ही नही है। मंगलवार को फिर से वन विभाग की टीम ने टोका/लाई के जंगल मे अवैध शराब की
भट्टियां नष्ट की हो। डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीष से मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने जंगल मे दबिश देकर 3 भट्टियों पर 9 ड्रमों मे रखी 1850 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। मौके पर तीन मेटल के बंटे व
100 लीटर तैयार कच्ची शराब भी नष्ट की गयी। इस टीम मे वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर द्वारा गठित टीम का नेतृत्व करते हुए वनखंड अधिकारी सुमन्त कुमार ने वनरक्षक रतन, सुरजीत, रणवीर, अनिल व
वनकर्मी हरिचंद ने कारवाई की। डीएफओ पांवटा साहिब ने बताया कि इस माह यह तीसरी बड़ी कारवाई। और यह भविष्य मे भी जारी रहेगी।