Paonta Sahib: तारुवाला स्कूल के तरुण और आरव खेलेंगे नेशनल, चयन से स्कूल में खुशी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: तारुवाला स्कूल के तरुण और आरव खेलेंगे नेशनल, चयन से स्कूल में खुशी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: तारुवाला स्कूल के तरुण और आरव खेलेंगे नेशनल, चयन से स्कूल में खुशी

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय पाँवटा साहिब (तारूवाला) के दो खिलाड़ी नेशनल लेवल पर खेलकर स्कूल का नाम रोशन करेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ प्रेमपाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्कूल के दो खिलाड़ी छात्रों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए

चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि स्कूल के छात्र तरुण चौहान का चयन अंडर-19 वाॅलीबॉल तथा आरव शर्मा का चयन अडर-17 फुटबॉल में नेशनल गेम्स के लिए हुआ है। जो स्कूल के लिए हर्ष और गौरव की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों तथा इनके अभिभावकों को बधाई दी है। साथ ही नेशनल के लिए शुभकामनाएं दी।