Himachal Aayush Employees News: सिरमौर के काका राम शर्मा आयुष विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ddnewsportal.com
Himachal Aayush Employees News: सिरमौर के काका राम शर्मा आयुष विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश आयुष विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के चुनाव में सिरमौर जिले के काका राम शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई। रविवार को शिमला मे आयोजित हुई 12 जिलों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बैठक में दर्जनों कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमे पुरानी कार्यकारिणी को भंग नई कार्यकारणी का
गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में सर्व सहमति से काका राम शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष, नीलम ठाकुर, जयपाल भारद्वाज, गुलशन कुमार और कुलदीप सिंह को उपाध्यक्ष और विमल कुमार को महासचिव चुना गया। अश्वनी शर्मा को वित सचिव तथा गीता राम सहसचिव चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष काका राम शर्मा ने इस मौके पर कहा कि जिस विश्वास के साथ सभी कर्मचारी साथियों ने उन्हें कमान सौंपी है, वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और प्रदेश स्तर पर कर्मचारियों के हितों के लिए सरकार और विभाग से तालमेल बनाकर कार्य करेंगे।