सिरमौर का इंस्पेक्टर गिरफ्तार....... 01 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर का इंस्पेक्टर गिरफ्तार.......  01 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

सिरमौर का इंस्पेक्टर गिरफ्तार.......

01 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

गिरिपार में कल हाटियों का प्रदर्शन
अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव
पुलिस थाना का लोकार्पण
आज चार हिमाचली छात्र लौटे वतन
NIT हमीरपुर में ऑफलाइन कक्षाएं
सिलेंडर-रिफाइंड-घी-दूध हुआ महंगा
यहाँ जिंदा जले मवेशी  
हर-हर महादेव की गूंज

सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर) बाबा बैजनाथ धाम हिमाचल प्रदेश

स्थानीय (सिरमौर)

1- हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे पांवटा के शिवालय, मंदिरों मे लगा भक्तों का तांता।

पांवटा साहिब में मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े श्रद्वा व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पांवटा मे शिव मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया था। यहां के शिवालयों में सुबह 4 बजे से ही भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। मंदिर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठे। यहां के पातलियों स्थित पातालेश्वर मंदिर में भक्तों ने शिवलिंग का दूध, दही, शहद, शकर, घी आदि के साथ जलाभिषेक किया। और भोले शंकर से सुख-समृद्वि की कामना की। पातालेश्वर मंदिर कमेटी के

अध्यक्ष दाताराम चौहान व प्रचार मंत्री धर्मवीर सिंह राठौर ने कहा कि मंदिर में सुबह से ही भक्तो की कतारें लगी थी। पांवटा उपमंडल के मंदिरो में प्रातः 4 बजे शिवलिंग मंगल स्नान हुआ। सवा सात बजे शिवजी की आरती के बाद सवा आठ बजे ध्वजारोहण किया। इसके साथ साथ ही पांवटा के बद्रीपुर शिव मंदिर, तारुवाला शिव मंदिर, बांगरण शिव मंदिर, मतरालियों शिव मंदिर, पीपलीवाला शिव मंदिर, बातापुल मंदिर के अलावा गिरिपार के सहंस्रधारा, धौलीढांग, डांडेश्वर महादेव मंदिर डांडा, शिव कांडो, कफोटा, शिल्ला, गिरनौल, टिम्बी, अड़ावंला आदि शिव मंदिरों मे भी महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया।

2- समाज को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में करें जागरूक: एसएचओ

शिलाई क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन के बौद्धिक सत्र के प्रथम चरण में जिला NSS समन्वयक रामभज शर्मा ने बतौर स्रोत व्यक्ति शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास के साथ-साथ युवाओं में

व्यक्तित्व विकास एवं योग व प्राणायाम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से वॉलिंटियर्स को अपनी प्रतिभा निखारने के कई अवसर प्राप्त होते हैं जो उन्हें भावी जीवन में रोजगार के साथ-साथ प्रभावशाली व्यक्तित्व का मालिक बनाने में मदद करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने NSS यूनिट को अपनी तरफ से 50 NSS कैप भेंट करने की भी घोषणा की। जिसका NSS यूनिट हृदय से उनका आभार प्रकट करती है।
वहीं, बौद्धिक सत्र के दूसरे चरण में एसएचओ शिलाई मस्त राम ठाकुर को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में इन्होंने छात्रों को कड़े अनुशासन में रहकर मेहनत करने की नसीहत प्रदान की ताकि बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे समय में रोजगार प्राप्त करने में सफलता हासिल प्राप्त की जा सके। उन्होंने छात्रों को पोस्को एक्ट मोटर वाहन एक्ट व बाल एवं महिला हिंसा के बारे में जानकारी छात्रों को दी। उन्होंने कहा कि कानून उल्लंघन करने पर सजा का प्रावधान भी है। उन्होंने समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी वॉलिंटियर्स नशे से दूर रहें एवं समाज में जागरूकता का संदेश जन-जन तक फैलाने में सरकार व पुलिस की सहायता करें। उन्होंने कहा कि यदि आपके नजदीक कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है तो आप गुप्त रूप से पुलिस प्रशासन को सूचना दे सकते हैं और नशा रोकने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि

आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने मोबाइल के दुष्प्रभाव से दूर रहने वहां अन्य को जागरूक करने की भूमिका के बारे में जोर दिया। अंत में उन्होंने छात्रों को अपनी तरफ से छात्रों को केले वितरित किए। इस अवसर पर पाठशाला के वरिष्ठ प्रवक्ता इंद्र राणा व राधा देवी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौहान ने जानकारी दी कि यह सात दिवसीय एनएसएस शिविर 5 मार्च को संपन्न होगा। जिसमें विभिन्न विभागों से अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है ताकि बौद्धिक सत्र में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकें। इसके अतिरिक्त परियोजना कार्य में भी छात्र बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास संपन्न हो सके।

3- बद्रीपुर पंचायत से भी घर-घर कूड़ा उठाएंगे नगर परिषद के वाहन।

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में बद्रीपुर पंचायत के प्रतिनिधियों तथा नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब के प्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ उप मंडल अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान बद्रीपुर पंचायत में जगह-जगह पर लगे कूड़े के ढेरों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। विवेक महाजन ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि बद्रीपुर पंचायत  तथा नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएँगे। इस एमओयू के अनुसार बद्रीपुर पंचायत से कूड़ा नगरपालिका के वाहनों द्वारा घर-घर जाकर एकत्र किया जाएगा, जिस प्रकार पांवटा साहिब में नगरपालिका द्वारा किया जाता है। इस के लिए पांवटा साहिब नगरपालिका

के लोगों की भांति बद्रीपुर पंचायत के लोगों को भी इस के लिए राशि देनी होगी। विवेक महाजन की अध्यक्षता में कूड़ा संयंत्र के संबध में भी बैठक आयोजित की गई, बैठक में नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों व विशेषज्ञों से कूड़े के निष्पादन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। उप मंडल अधिकारी ने बताया कि केदारपुर में जहाँ कूड़ा संयंत्र स्थापित है, वहाँ अन्य विकल्प स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसके तैयार होने के उपरांत वहाँ केवल कूड़ा डंप करना उदेश्य नहीं होगा, बल्कि कूड़े अलग-अलग कर इसका सही ढंग से निष्पादन किया जायेगा, ताकि यहां कूड़ा इकट्ठा ना हो सके। इसके अतिरिक्त बैठक में कूड़े के निष्पादन हेतु अन्य विकल्पों और तरीकों पर भी चर्चा की गई। इससे पूर्व एक अन्य बैठक में न्यायाधीश तथा बार एसोसिएशन पांवटा साहिब के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ अभिवक्ता टी एस शाह व अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से मिनी सचिवालय पांवटा साहिब में पात्र लोगों के लिए निःशुल्क क़ानूनी सलाह कार्यालय खोलने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उपमंडल अधिकारी ने बताया कि निःशुल्क क़ानूनी सलाह कार्यालय खोलने के लिए उपमंडल अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही औपचारिकताएँ पूर्ण करने के उपरांत निःशुल्क क़ानूनी सलाह कार्यालय स्थापित किया जाएगा।

4- पीएचडी स्कॉलर अनुराग गुप्ता को मिला एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड।

पांवटा साहिब के माजरा निवासी अनुराग गुप्ता को एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022 के द्वारा विशेष मान्यता अवार्ड दिया गया है। एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस के द्वारा 27 फरवरी रविवार शाम को गुडगांव के होटल रेडिसन में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां पर हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के माजरा गांव निवासी अनुराग गुप्ता को शोध कार्य और समाजिक कल्याण कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल थी जिनके द्वारा अनुराग गुप्ता को यह पुरस्कार दिया गया। अनुराग गुप्ता ने कहा कि शोध कार्य और सामाजिक कल्याण गतिविधियों के लिए मुझे एशिया पैसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड देने के

लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अमिषा पटेल, APEA और एशिया अफ्रीका विकास परिषद का दिल से धन्यवाद। इस अवार्ड के लिए उन्होंने नामिनिशेन फाइल किया था तथा एशिया पेसिफिक चेंबर ऑफ कॉमर्स, ग्लोबल एजूकेशन एंड रिसर्च एलाइंस वह कामनवेल्थ सोसायटी फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च की कमेंटी के द्वारा उनके कार्य की प्रशंसा की गई तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, अभिनव, प्रेरणादायक, प्रभावी कौशल और सामाजिक कार्य के प्रति समर्पण के सम्मान में स्पेशल रिकोगनाइजेशन अवार्ड से नवाजा गया। गोर हो कि अनुराग गुप्ता पीएचडी स्कॉलर है वह औद्योगिक श्रमिकों के लिए हिमाचल प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेष संदर्भ प्रदान करने वाली श्रम सुविधाओं पर एक अध्ययन कर रहे हैं। अनुराग गुप्ता पेशे से इमिग्रेशन व‌ टैक्सेशन एडवोकेट है।

5- पत्रकार संजय कंवर के पिता का निधन।

पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के पत्रकार संजय कंवर के पिता जालम सिंह का निधन हो गया है। मंगलवार को वह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कांटी मश्वा खे श्मशानघाट में किया गया। उनको मुखाग्नि बड़े अजय कंवर सिंह ने दी। उनकी अंतिम यात्रा में भारी

संख्या में लोग उपस्थित थे। जालम सिंह ने अपने घर मश्वा में मंगलवार को अंतिम सांस ली। वो काफी दिन से सांस की बिमारी से परेशान चल रहे थे। जिसको लेकर उनका इलाज पांवटा साहिब व नाहन के अस्पताल में चल रहा था। वहीं पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी व अन्य सदस्यों ने पत्रकार संजय कंवर के पिता के निधन पर शोक प्रकट किया तथा उनकी आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

(हिमाचल)

1- हाटी आंदोलन- कल तहसील-उप तहसील स्तर पर हाटियों का प्रदर्शन।

आने वाले कल यानि बुधवार को हाटी समीति जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर चल रही मुहिम के तहत गिरिपार क्षेत्र की सभी तहसील और उपतहसील पर तीन घंटे का सांकेतिक प्रदर्शन करने जा रही है। यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक तहसील और उपतहसील मुख्यालय पर होगा। हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग अपने यूनिट द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अनुसार 11 बजे धरना स्थल पर एकत्रित होंगे, 2 बजे मीडिया से वार्ता होगी। इस दौरान यूनिट के अध्यक्ष या वरिष्ठ सदस्य द्वारा सांकेतिक धरने के उद्देश्य की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने RGI द्वारा लगाई गई आपत्तियों को दूर करते

हाटी समुदाय पर 18 सितंबर को जनजातीय मंत्रालय को तथा 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई सकारात्मक एथनोग्राफिक रिपोर्ट के लिए हम हिमाचल सरकार का धन्यवाद करते हैं। लेकिन उसके बाद 5 महीने का समय बीत चुका है इस देरी के कारण हाटी समुदाय में पनप रहे असंतोष को प्रशासन के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार तक पहुंचाना। उन्होंने कहा कि 6 मार्च को राजगढ़ की नोरी उपतहसील के रोहड़ी नामक स्थान में तथा 17 अप्रैल को संगड़ाह में होने वाली हाटी महाखुमल़ी होनी है। वहीं, 5 मार्च को केंद्रीय हाटी समिति का एक शिष्ट मंडल के सांसद सुरेश कश्यप के नेतृत्व में हाटी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि कल के प्रदर्शन में 2 बजे संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया वार्ता के साथ सभी का धन्यवाद करेंगे।

2- मंडी मे अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव को देवताओं को निमंत्रण।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर लघु जलेब निकालकर मंडी जिला प्रशासन ने बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव का न्योता दिया। राजकीय सम्मान के साथ देव माधोराय मंदिर से छोटी जलेब में सबसे आगे पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड बैंड और पीछे तीन प्राचीन देवता देव डगांडू, श्री देव शुकदेव ऋषि थट्टा, श्री देव झाथी वीर चले। इससे पहले मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी अपनी धर्मपत्नी मनु पंवर के साथ राज देवता श्री माधोराय की ओर से बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि मेले का निमंत्रण देने उनके दरबार पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने भूतनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। देव आस्था के

महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय मंडी महाशिवरात्रि महोत्सव 2022 के शुभारंभ के लिए छोटी काशी मंडी तैयार है। मेले का शुभारंभ बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर करेंगे। महोत्सव में शामिल होने के लिए मंगलवार को करीब 180 देवी-देवता मंडी पहुंचे हैं। बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रस्म के बाद सीएम माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद राजदेवता माधोराय की अगुवाई में दोपहर करीब ढाई बजे शाही अंदाज में पहली जलेब निकलेगी। जलेब में शामिल होने के लिए अतिथियों को विशेष पगड़ियां पहनाई जाएंगी। उसके उपरांत सभी मेहमान राजदेवता माधोराय के साथ जलेब में शामिल होकर ढोल-नगाड़ों और पुलिस बैंड की धुनों पर सेरी बाजार, नए पुल से होकर पड्डल मैदान पहुंचेंगे। इस दौरान 27 देवी-देवता जलेब की शोभा बढ़ाएंगे। 

3- मुख्यमंत्री ने नाचन विधानसभा में धनोटू पुलिस थाने का किया लोकार्पण।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र के धनोटू में पुलिस थाने का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुलिस थाना सुंदरनगर, गोहर, नेर चौक, जंजहैली और मनाली के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर बेहतर यातायात प्रबंधन की सुविधा सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि यह पुलिस थाना क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने में बहुत सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नाचन क्षेत्र के समग्र और संतुलित विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। धनोटू में खण्ड विकास कार्यालय खोला गया है और विकास खंड के अंतर्गत आने वाली 32 पंचायतें इससे लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए गोहर और धनोटू में दो खण्ड विकास कार्यालय कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि धनोटू में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह भी बन रहा है और क्षेत्र में सड़कों के बेहतर और उचित निर्माण और रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए धनोटू में लोक निर्माण उपमंडल खोला गया है। उन्होंने कहा कि धनोटू-रोहंगलू सड़क के उन्नयन कार्य पर 18.66 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक भी अपने क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतित हैं जो एक समर्पित निर्वाचित प्रतिनिधि की निशानी है। जय राम ठाकुर ने कहा कि गोहर में 45.57 करोड़ रुपये से अटल आदर्श विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और चैल चौक और आसपास के गांवों के लिए 30.74 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 8.53 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर चैल-मावी सेरी सड़क के उन्नयन का कार्य भी

प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धनोटू थाने के भवन के निर्माण के लिए बजट का पर्याप्त प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 135 पुलिस थाने हैं और 30 करोड़ रुपये व्यय कर 15 नए थानों के भवनों के निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस देश के सबसे अनुशासित पुलिस बल में से एक है और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस कलर टी.वी. के हुनरबाज कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाकर संगीत जगत में अपना नाम रोशन रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है और प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई नीतियों और कार्यक्रमों से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए नाबार्ड के तहत चंबी से भूर तक मल निकासी योजना के कार्य को शीघ्र ही शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने नए खुले पुलिस स्टेशन के लिए शीघ्र ही एक वाहन उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई भी दी।

4- आज हिमाचल के चार विद्यार्थियों की यूक्रेन से हुई वतन वापसी।

हिमाचल प्रदेश के चार और विद्यार्थियों की मंगलवार को यूक्रेन से वतन वापसी हुई है। मंगलवार सुबह नई दिल्ली में उतरीं दो फ्लाइट्स में ये विद्यार्थी आए हैं। इनमें से दो विद्यार्थी कांगड़ा और एक-एक चंबा और सोलन जिला से हैं। सोमवार को 16 विद्यार्थी लौटे थे। बता दें रूस-यूक्रेन के संकट के बीच

आज यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी भारतीय विद्यार्थी तत्काल प्रभाव से कीव शहर को छोड़ दें। बाहर जाने के लिए रेल, बस या अन्य साधन का उपयोग कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि रूसी सेना 24 घंटे के भीतर कीव शहर पर ताबड़तोड़ हमले को अंजाम दे सकती है, इसलिए एहतियातन भारतीय नागरिकों एवं विद्यार्थियों को शहर छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।

5- NIT हमीरपुर में 15 मार्च से शुरू होगी ऑफलाइन कक्षाएं।

हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि NIT हमीरपुर में स्नातकोत्तर के साथ अब स्नातक प्रोग्राम की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। कोरोना के मामलों में कमी के बाद भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सभी एनआईटी में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। एनआईटी ने ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। बीटेक इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और तीसरे वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी। दूसरे वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं 21 मार्च से और चौथे वर्ष की कक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। जबकि बीटेक, बी-आर्क और दोहरी डिग्री प्रथम वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं छह अप्रैल से शुरू होंगी। यूजी और पीजी कक्षाओं के विद्यार्थियों को एनआईटी गेट पर प्रवेश के दौरान वैक्सीनेशन की प्रति दिखानी होगी। इसके साथ ही 96 घंटे पहले की आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखानी होगी। उधर, एनआईटी निदेशक प्रो. सूर्यवंशी ने कहा कि संस्थान ने पीएचडी और पीजी की ऑफलाइन कक्षाएं 28 फरवरी से विद्यार्थियों को बुलाया है। यूजी की कक्षाओं के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की हैं।

6- हिमाचल में व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर 105 रुपये महंगा।

हिमाचल प्रदेश में व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर 105 रुपये महंगा हो गया है। मार्च में व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 2185 रुपये सिलिंडर लेने के लिए चुकाने होंगे। घरेलू सिलिंडरों के लगातार पांचवें माह भी दाम नहीं बढ़े हैं। नवंबर 2021 के दाम ही मार्च 2022 में भी लागू रहेंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 1002 रुपये में एलपीजी सिलिंडर मिलेगा। पहल योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को 31.83 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में वापस मिलेगी।

7- रिफाइंड-घी में भी लगा महंगाई का तड़का।

ये तो तय था कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच महंगाई बढ़नी ही है लेकिन इसका असर इतनी जल्दी शुरू हो जाएगा ये शायद ही किसी ने सोंचा होगा। उक्त युद्ध को चले अभी एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ है कि महंगाई ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बाजार में खाद्य तेल रिफाइंड 20 और वनस्पति घी के दाम में 30 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए हैं। रिफाइंड तेल का एक लीटर का पैक जो पहले 130 रुपये में था, अब नई

दरों के बाद 150 में बिक रहा है। वहीं वनस्पति घी का एक किलो का पैक जो 140 से 170 रुपये में बिक रहा है। बताया यह जा रहा है कि रिफाइंड व घी में इस्तेमाल होने वाला पाम आयल इंडोनेशिया और मलेशिया से आता है जबकि सूरजमुखी का तेल यूक्रेन से आता है। इससे निर्धन और मध्यम वर्ग पर महंगाई की मार पड़ी है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में वेरका कंपनी का पैकेट बंद दूध आज यानि एक मार्च मंगलवार से दो रुपये महंगा मिलेगा। कंपनी ने आधा लीटर से छह लीटर तक के पैकेट के दामों में दो रुपये का इजाफा किया है। वेरका का स्टैंडर्ड आधा लीटर दूध अब 27 के बजाय 29 रुपये में मिलेगा। टोंड मिल्क 25 के बजाय 27 रुपये, डीटीएम 23 के बजाय 24 रुपये और फुल क्रीम दूध 30 के बजाय 32 रुपये में आधा लीटर मिलेगा। इसके साथ ही स्टैंडर्ड एक लीटर दूध 55 के बजाय 57 रुपये, फुल क्रीम एक लीटर दूध 61 के बजाय 63 रुपये, स्टैंडर्ड डेढ़ लीटर 80 के बजाय 82 रुपये, स्टैंडर्ड छह लीटर 316 के बजाय 318 रुपये, फुल क्रीम छह लीटर 355 के बजाय 357 रुपये में मिलेगा।

8- अवैध शराब मामलें में सिरमौर का एक्साइज इंस्पेक्टर अरेस्ट, चढ़ा विजिलेंस के हत्थे।

हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय ऊना में 900 पेटी अवैध शराब मिलने के मामले में विजिलेंस ने सिरमौर जिले में तैनात आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से अंतरिम जमानत पर था। हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत रद्द होते ही विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। अब इस मामले में कई खुलासे हो सकते हैं। बता दें कि 15 अक्तूबर, 2021 को जिला मुख्यालय के पुराना होशियारपुर रोड पर विजिलेंस ने एक ट्रक 900 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा था। पूछताछ पर चालक ने एक परमिट दिखाया, जो जांच में फर्जी निकला। इस

खबर को देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले की जांच में यह भी पता चला कि शराब की खेप सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के नारीवाला की एक शराब फैक्टरी से निकली थी। ऐसे में फैक्टरी में तैनात आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर की भूमिका पर भी सवाल उठे, क्योंकि बिना अधिकारी की अनुमति के खेप निकलना मुश्किल है। मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी इंस्पेक्टर ने अंतरिम जमानत ली थी, जिसे अब अदालत ने रद्द कर दिया है। इस संबंध में डीएसपी विजिलेंस अनिल मेहता ने बताया कि आरोपी अब विजिलेंस की गिरफ्त में आ गया है। रिमांड के दौरान इस मामले में आरोपी से उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जाएगी। बता दें कि इस मामले में अब तक कुल तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। जिस फैक्टरी से यह खेप लाई गई थी, वहां अनियमितताओं के चलते उस फैक्टरी का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है।

9- कुल्लू- भयंकर अग्निकांड में जिंदा जला मवेशी, मकान भी राख।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के सैंज की दुर्गम पंचायत गाड़ापारली में आग लगने से ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। इसमें दो मवेशी जिंदा जल गये, जबकि तीन अन्य पशु झुलस गए। आग से गांव में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा। अग्निकांड में पीड़ित परिवार की 10 लाख की संपत्ति जल गई है। मकान में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सड़क सुविधा न होने के कारण मकान को जलने से बचाया नहीं जा सका। आग सोमवार रात 11 बजे मकान में भड़की। जिस समय मकान में आग लगी, उस वक्त परिवार के सदस्य वहां पर नहीं थे। मोबाइल नेटवर्क ने होने के कारण वह किसी को घटना की सूचना न दे पाए। आग की चपेट में आने के कारण चार कमरों का मकान पूरी तरह से जल गया है। अग्निकांड की इस घटना में दो गाय जिंदा जल गईं। साथ ही दो गाय और एक बछड़ा झुलस गए हैं। हालांकि ग्रामीणों ने आग पर मिलकर काबू पाने की कोशिश की, लेकन रात के अंधेरे में की गई तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हुईं। नायब तहसीलदार सैंज हीरालाल नलबा ने कहा कि थाचन निवासी मेहर चंद पुत्र चमारू राम का मकान आग की भेंट चढ़ा है। स्थिति का जायजा लिया गया है, जिसमें पाया गया कि दो मवेशी जिंदा जले और तीन झुलस गए हैं। अग्निकांड की इस घटना में दस लाख की संपत्ति जलकर राख हुई है। नुकसान के आकलन की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-